/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz स्टार जादूगर डी.के. भारत शो का हुआ उद्घाटन Ayodhya
स्टार जादूगर डी.के. भारत शो का हुआ उद्घाटन


अयोध्या। स्टार जादूगर डी.के. भारत के शो का उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। यह शो दामोदर धर्मशाला, मद्रास हैंडलूम चौक, फतेहगंज रोड, सुभाषनगर में आयोजित । शो में जादूगर डी.के. भारत द्वारा प्रस्तुत कई रोमांचक जादू दिखाए जाएंगे, जैसे हवा में नाचती हुई छड़ी, जादूई मंच पर डायनासोर का हंगामा, लड़की का शरीर के विभिन्न हिस्सों का बंटना, एक व्यक्ति को काटकर तीन टुकड़ों में बांटना, और पालतू जानवरों के साथ किए गए जादू।


आयोजित प्रेस वार्ता में डी.के. भारत ने बताया कि जादू कला भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में से एक प्रमुख कला है, जो आजकल विलुप्त होती जा रही है। उनका यह प्रयास जादू की कला को पुनर्जीवित करने का है। शो में 50 कलाकार और 1000 पक्षी तथा जानवर शामिल हैं। यह शो प्रतिदिन दो बार आयोजित किया जाएगा—पहला शो दोपहर 2 बजे और दूसरा शाम 6 बजे से। शनिवार और रविवार को तीन शो होंगे—12:30, 3:30 और 6:30 बजे।
डी.के. भारत ने कहा कि जादू, जिसे हम देख तो सकते हैं लेकिन समझ नहीं पाते, यह स्वस्थ मनोरंजन का एक अद्भुत रूप है। इस दौरान प्रबंधक मोहम्मद आरिफ और बंटी भी मौजूद रहे।
गोपियों के संवाद से उद्धव को मिला प्रभु प्रेम का ज्ञान - देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य



अयोध्या धाम l सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सहदतागंज में  प्रसिद्ध कथा वाचक  श्री देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज के मुखारविंदु  आज के प्रसंग उद्धव गोपी संवाद की कथा में श्रोता भाव विभोर हो गए l देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण के मथुरा चले जाने से दुखी गोपियों की भावनाओं का बड़ा मार्मिक चित्रण हुआ है।


वे उद्धव से अनुरोध करती हैं कि योग और ज्ञान की शिक्षा उनको दें जिनका किसी से दृढ़ प्रेम-भाव नहीं है। हमारे मन, वचन और कर्म में तो श्रीकृष्ण दृढ़ता से समाए हुए हैं । उन्हें पूरी तरह से यह उम्मीद थी कि श्रीकृष्ण जब मथुरा से वापिस ब्रज क्षेत्र में आएंगे तब उन्हें उनका खोया हुआ प्रेम वापिस मिल जाएगा। वे अपने हृदय की पीड़ा उनके सामने प्रकट कर सकेंगी पर जब श्रीकृष्ण की जगह उद्धव उनकी योग-साधना का संदेश लेकर गोपियों के पास आ पहुँचा तो गोपियों की सहनशक्ति जवाब दे गई।


देवेन्द्र प्रसन्नाचार्य जी महाराज  आगे कहते हुए बताया कि गोपियों ने योग ज्ञान की तुलना कड़वी ककड़ी से की है। उनका कहना था कि जिस प्रकार कड़वी ककड़ी खाई नहीं जाती उसी प्रकार उद्धव द्वारा कही गई योग ज्ञान की बातें उन्हें स्वीकार नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने मन में श्रीकृष्ण को बसा लिया है। उनका मन श्रीकृष्ण में रम गया है। इसी कथा के क्रम में भगवान कृष्ण की दिव्य झांकी निकली गई । मुख्य यजमान पप्पू मोदनवाल और उनके परिवार के सत्यम सहित सम्पूर्ण परिवार के लोग कथा श्रवण कर धन्य हो रहे है l कथा में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l
बिना चुनाव अध्यक्ष स्वीकार नहीं: संतोष निषाद


अयोध्या । भरतकुंड में रविवार को आयोजित निषाद राज जयंती समारोह के दौरान एक विवाद उठ खड़ा हुआ। रामदुलारे निषाद के सम्मान समारोह में समाज के कुछ लोगों ने श्यामलाल निषाद को निषाद समाज का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया, जिससे समाज के अन्य लोग नाराज हो गए।

समाज के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी को भी अध्यक्ष केवल चुनाव के बाद ही स्वीकार किया जाएगा। वहीं शहर की होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए
निषाद समाज के वरिष्ठ नेता संतोष निषाद ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिना चुनाव के कोई भी व्यक्ति खुद को अध्यक्ष नहीं घोषित कर सकता।

समाज ने यह तय किया कि अध्यक्ष का चयन जनवरी में होने वाले चुनाव के बाद किया जाएगा। तब तक अगर कोई खुद को अध्यक्ष बताता है, तो उसे अवैध और असंवैधानिक माना जाएगा। इस दौरान कई प्रमुख लोग जैसे रामशंकर निषाद, अच्छेलाल निषाद, अनिल निषाद और अन्य समाज के सदस्य समारोह में मौजूद रहे।
रेलवे लाइन पर मिला विवाहिता का शव दहेज हत्या का आरोप

सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र के मजनवां मजरे कुड़ौली निवासी दीपा पुत्री पारस नाथ निषाद की लाश ससुराल के पास रेलवे लाइन की किनारे मिली है। सूचना पर पहुंची रौनाही व रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


वहीं सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का मामला बताते हुए थाने पर दहेज हत्या की तहरीर देकर दोषियों की विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।थाने में दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र की मजनवां मजरे कुड़ौली निवासी पारस निषाद पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन निषाद ने आरोप लगाया है कि मैने अपनी लड़की दीपा की शादी इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल मजरे खरकी का पुरवा निवासी महावीर निषाद पुत्र प्रभु लाल के साथ दान दहेज देकर की थी लेकिन दहेज से संतुष्ट न होकर फोर व्हीलर की मांग की जाती रही।जब हमने फोर व्हीलर देने में असमर्थता जताई तो हमारी पुत्री को उसके पति के साथ देवर हनुमान प्रसाद उसकी जेठानी तथा ननद रिंकी ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।दिनांक 21 दिसंबर 2024 को इन लोगों ने एकजुट होकर हमारी बिटिया के ऊपर लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से प्रहार करते हुए उसकी हत्या कर दी और अपने को बचाने के लिए तथा आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को गांव के समीप स्थिति रेलवे लाइन के पास फेंककर मौके से फरार हो गए।


विपक्षियों ने इस घटना की सूचना भी हमें नहीं दी गांव वालों से मिली सूचना के अनुसार मौके पर पहुंचा।प्रार्थी ने विपक्षी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।इस बाबत मे थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया मामला संज्ञान मे आया है।जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
अयोध्या में कांग्रेस पार्टी नेताओ ने जताया विरोध

अयोध्या।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ आंबेडकर के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की.।


पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में संतारूड भारतीय जनता पाटी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता" यहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है. बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. इस बार तो हद ही पार कर दी. संविधान के पचहतर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चचर्चा की मांग रखी अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई. इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिब‌द्धता याद दिलाई. समता, समानता और न्याय के डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई, सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की।

यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत बीजेपी की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव मै जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था लेकिन बीजेपी में खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहेब का अपमान किया गया है. लेकिन दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी ।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है. लेकिन मोदी सरकार डॉ. अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है. उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप्प रखी यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई. पाटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया. बीजेपी ने षड़यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई.।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी और उसकी मातृसंस्था हमेशा से डॉ. आबेडकर और संविधान विरोधी रही है. इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया, बल्कि इससे पहले डॉ. आंबेडकर को चुनाव हरवाया था ।
कांग्रेस डॉ आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है. जब तक अमित
शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे । जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि 24 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी "बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च" का आयोजन करेगी। जिसके तहत साहव गांज के वाल्दा स्थित बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात मार्च निकाला जाएगा जो की बल्दा से प्रारंभ होकर चौक रिकाबगंज होते हुए सिविल लाइंस स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त होगा।
उन्होंने बताया कि इस बीच कांग्रेस जन विभिन्न दलित बस्तियों में चौपाल लगाकर भाजपा की कारगुजारी को उजागर करेंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, रामकरण कोरी ,रेनू राय, राम अवध पासी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रावत, राजेंद्र प्रसाद, मौजूद रहे।
ऐतिहासिक होगा 31वां चाणक्य परिषद का राष्ट्रीय स्थापना दिवस

अयोध्या।देश के ब्राह्मणों को एकजुट करके संस्कारवान बनाने और उनके हित की लड़ाई लड़ने के लिए ब्राह्मणों के ध्वजवाहक देश के संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के 31 वे  स्थापना दिवस 14 जनवरी 2025 को शानदार ढंग से मनाकर इतिहास बनाने में लगे हैं, इसके लिए संपन्न बैठक में मंच की व्यवस्था राम भरत पांडे करेंगे भोजन व्यवस्था करुणा निधान तिवारी श्रीकांत पाठक देखेंगे भोजन वितरण वितरण व्यवस्था अंजनी तिवारी पार्किंग व्यवस्था पंडित आशीष मिश्रा चाय की व्यवस्था राजेंद्र पांडे स्वागत की व्यवस्था विनोद विनोद तिवारी देवी प्रसाद दुबे देखेंगे सबको कार्यक्रम की जिम्मेदारियां तयकर दी गई है।


ब्राह्मणों को एकजुट करके उनको जागरूक  करने के लिए  संघर्ष को धार देने के लिए श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर भरत कुंड में संपन्न बैठक की अध्यक्षता लषणधर त्रिपाठी जिला अध्यक्ष संचालन उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडे ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि पंडित कृपा निधान तिवारी विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शिवकुमार मिश्र रहे अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट जनपद अयोध्या की स्थापना दिवस की  बैठक  मे उमाशंकर तिवारी कोषाध्यक्ष लखनधर त्रिपाठी जिला अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद मिश्र एडवोकेट प्रवक्ता,  विनोद तिवारी जिला उपाध्यक्ष, विक्रमाजीत तिवारी संगठन मंत्री ओम प्रकाश पांडे रज्जू जिला उपमंत्री राजकुमार तिवारी सरल देवेंद्र पांडे अश्वनी तिवारी जगदीश चंद्र मिश्र सदस्य अंशुमान शुक्ल मिल्कीपुर महामंत्री शिव बहादुर दुबे मिल्कीपुर संरक्षक दुखहरन शुक्ल मिल्कीपुर अखिलेश कुमार पांडे तारुन सूर्य प्रकाश पांडे तारुन इंद्र बहादुर पांडे अध्यक्ष हरंटीन गंज सुभाष चंद्र मिश्र जगदीश चंद्र मिश्र दीनानाथ पांडे चंद्रशेखर पांडे अयोध्या परमानंद पाठक अध्यक्ष अयोध्या अरुण कुमार पांडे खमौरा देवी प्रसाद दुबे बनकट आयुष दुबे  कौशल किशोर मिश्रा पंडित राम सुरेंद्र मिश्र तारुन ब्लॉक अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद पंडित अवधेश मिश्रा तारुन ब्लॉक महामंत्री देवेंद्र कुमार मिश्र  राम तिलक पांडे ब्लॉक कोषाध्यक्ष मया सूर्य प्रकाश पांडे रामपुर सर्धा राजमणि दुबे बिशनपुर घुरेहटा अयोध्या प्रसाद पांडे कमहौरा राजेश पांडे बांके बिहारी तिवारी डॉक्टर दिनेश तिवारी भैरोपुर टिकरा अरुण तिवारी मीरपुर कांटा दिनेश कुमार पांडे कम्होरा राम भरत पांडे श्री लल्लन प्रसाद कपिल देव पांडे सूर्य बली पांडे रामचरित्र पांडे अध्यक्ष पूरा राधेश्याम पांडे अध्यक्ष माया करुणा निधान तिवारी रामजन्म पांडे रामचंद्र मिश्र गोकुल शुक्ल विकास कुमार दुबे  प्रदीप कुमार तिवारी पंकज दुबे सोनबरसा मया बाजार घनश्याम बाजपेई अयोध्या जी कमलापति दुबे दिनेश कुमार मिश्र ओमप्रकाश पाठक फूलचंद तिवारी भास्कर दत्त मिश्र सहित भारी संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।
अयोध्या महोत्सव का भूमि पूजन 23 को

अयोध्या ।जिले में अवध की संस्कृति को समेटे सांक्षी विरासत का आभास कराने वाले इस महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है। महोत्सव के भव्य आयोजन से पूर्व फॉरएवर लॉन, निकट पॉलीटेक्निक में भूमि पूजन का कार्यक्रम 3:00 बजे दिन में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर और कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार 26 और 27 दिसंबर को दो विश्व रिकॉर्ड बनाएं जाने है जिसमें दुरदुरिया पूजन और कन्या पूजन शामिल है, अयोध्या महोत्सव का कार्यक्रम 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेगा।उक्त कार्यक्रम में विधायक अयोध्या माo वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली मा० रामचंद्र यादव, विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत माननीय रोली सिंह , जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, निo विधायक गोसाईगंज माo इंद्र प्रताप तिवारी,निo विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ, महानगर संघचालक अयोध्या डॉक्टर विक्रमा प्रसाद पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।
पूर्व जिलाधिकारी बी0पी0 मिश्र की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को आयोजित होगी कार्यशाला


अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि जनपद में दिनांक 19 से 24 दिसम्बर 2024 के मध्य सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत "Good Governance Practices/Initiatives in the District" विषय पर एक कार्यशाला का दिनांक 23.12.2024 को पूर्वान्ह 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया हैं। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाधिकारी अयोध्या  बी0पी0 मिश्र (सेवानिवृत्त आई0ए0एस0) द्वारा करते हुए अपने कुशल प्रशासनिक अनुभवों का मार्गदर्शन प्रदान  किये जाने हेतु आमंत्रित किया है।
मंत्री नरेंद्र कश्यप का 23 को होगा अयोध्या आगमन

अयोध्या।राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ०प्र०, नरेन्द्र कश्यप का दिनांक 23 दिसंबर 2024 को जनपद अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  मंत्री  कल दिनांक 23.12.2024 को लगभग दोपहर 12 बजे महर्षि वाल्मीकि, इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या पर आगमन होगा, जहां से वह  सर्किट हाउस अयोध्या जाएंगे। सर्किट अयोध्या से वह *1: 15 बजे कामता प्रसाद सुंदरलाल, साकेत महाविद्यालय में नई सुबह संस्था, वाराणसी द्वारा आयोजित राज्य निधि के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के कला कौशल के प्रमोशन हेतु "दिव्य कला समागम समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।तत्पश्चात मंत्री  द्वारा सर्किट हाउस में  जनप्रतिनिधियों/पार्टी पदाधिकारियों एवं जनता से भेंटवार्ता इसके बाद केवल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के जनपदीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी ।
एक दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध सिंह ने किया सम्मानित

अयोध्या।एक दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला रायफल कल्ब अयोध्या में किया गया जो कि अयोध्या शूटिंग रेंज के अंतर्गत सम्पन्न हुआ ।इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला रायफल क्लब के  अयोध्या शूटिंग रेंज में किया गया।इस प्रतियोगिता में केवल दिशा संस्थान के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया जिसमें महिला शूटिंग की खिलाड़ियों ने मारी बाजी इस श्रृंखला में गोल्ड सिल्वर ब्रोंज मेडल देकर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित इस प्रतियोगिता में 3 महिला 3 पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को दिया गया मेडल ।

वही एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध सिंह जी ने कहा शूटिंग का खेल एक एकाग्रता और सहनशीलता का खेल है इसको खेलने से मन और दिमाक दोनों शांत रहता है और सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही मेहनत और परिश्रम से अपनी प्रतिभा को दिखाया है रेंज के इंचार्ज एवं कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क थी इस प्रतियोगिता को करना मात्र एक सभी खिलाड़ियों को संदेश था कि अब अयोध्या के खिलाड़ी भी किसी भी अन्य शहरों के खिलाड़ी से कम नहीं वही दिशा संस्थान के प्रबंधक अखिलेश सिंह जी ने जिला प्रशासन अनिरुद्ध सिंह जी को और रेंज के कोच एवं सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल कर्मचारी को बहुत बहुत बधाई दी रेंज के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिनके नाम सपना भारती मेहविश खान अशरफ बृजेश देवेश कुमार सिद्धार्थ अपूर्व अलीम आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।