/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मंत्री नरेंद्र कश्यप का 23 को होगा अयोध्या आगमन Ayodhya
मंत्री नरेंद्र कश्यप का 23 को होगा अयोध्या आगमन

अयोध्या।राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ०प्र०, नरेन्द्र कश्यप का दिनांक 23 दिसंबर 2024 को जनपद अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  मंत्री  कल दिनांक 23.12.2024 को लगभग दोपहर 12 बजे महर्षि वाल्मीकि, इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या पर आगमन होगा, जहां से वह  सर्किट हाउस अयोध्या जाएंगे। सर्किट अयोध्या से वह *1: 15 बजे कामता प्रसाद सुंदरलाल, साकेत महाविद्यालय में नई सुबह संस्था, वाराणसी द्वारा आयोजित राज्य निधि के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के कला कौशल के प्रमोशन हेतु "दिव्य कला समागम समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।तत्पश्चात मंत्री  द्वारा सर्किट हाउस में  जनप्रतिनिधियों/पार्टी पदाधिकारियों एवं जनता से भेंटवार्ता इसके बाद केवल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के जनपदीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी ।
एक दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध सिंह ने किया सम्मानित

अयोध्या।एक दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला रायफल कल्ब अयोध्या में किया गया जो कि अयोध्या शूटिंग रेंज के अंतर्गत सम्पन्न हुआ ।इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला रायफल क्लब के  अयोध्या शूटिंग रेंज में किया गया।इस प्रतियोगिता में केवल दिशा संस्थान के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया जिसमें महिला शूटिंग की खिलाड़ियों ने मारी बाजी इस श्रृंखला में गोल्ड सिल्वर ब्रोंज मेडल देकर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित इस प्रतियोगिता में 3 महिला 3 पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को दिया गया मेडल ।

वही एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध सिंह जी ने कहा शूटिंग का खेल एक एकाग्रता और सहनशीलता का खेल है इसको खेलने से मन और दिमाक दोनों शांत रहता है और सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही मेहनत और परिश्रम से अपनी प्रतिभा को दिखाया है रेंज के इंचार्ज एवं कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क थी इस प्रतियोगिता को करना मात्र एक सभी खिलाड़ियों को संदेश था कि अब अयोध्या के खिलाड़ी भी किसी भी अन्य शहरों के खिलाड़ी से कम नहीं वही दिशा संस्थान के प्रबंधक अखिलेश सिंह जी ने जिला प्रशासन अनिरुद्ध सिंह जी को और रेंज के कोच एवं सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल कर्मचारी को बहुत बहुत बधाई दी रेंज के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिनके नाम सपना भारती मेहविश खान अशरफ बृजेश देवेश कुमार सिद्धार्थ अपूर्व अलीम आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अंजना गांव को दिया करोड़ों की सौगात

पूरा बाजार अयोध्या। गांवों के समग्र विकास के लिए सड़कों का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अलोक सिंह रोहित ने रविवार को विकासखंड पूरा के ग्राम पंचायत अंजना में लोकार्पण, शिलान्यास और आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से गांवों में न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसरों में भी वृद्धि होती है, जिससे गांवों का समग्र विकास संभव हो पाता है।

श्री सिंह ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत अंजना के विकास को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत आठ प्रमुख सड़कों का निर्माण किया गया है, जिनका लोकार्पण किया गया। इन सड़कों व लाईटों का कुल लागत लगभग एक करोड़ रुपये है। इसके अलावा, 25 लाख रुपये की लागत से एक नई सड़क का शिलान्यास भी किया गया है, जो आने वाले समय में स्थानीय लोगों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल प्रभारी दिनेश मिश्रा ने भी इस मौके पर कहा कि यह सड़कें ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन सड़कों से न केवल कृषि उत्पादों की आवाजाही में सुगमता आएगी, बल्कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में और भी सड़क निर्माण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, ताकि गांवों का विकास और भी तेज गति से हो सके।

समारोह के दौरान गांववासियों ने विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान व भाजपा नेता अंकुर सिंह, विक्कू सिंह, राघवेन्द्र तिवारी, मण्डल महामंत्री राजेश पाठक, सियाराम वर्मा उप सभापति गन्ना समिति, सौरभ पाण्डेय, शोभाराम वर्मा,मंगल पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, संचालन अशुतोष पाण्डेय ने किया स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की बड़ी संख्या उपस्थित थी।
बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने जताया विरोध

अयोध्या- संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी में भी नाराजगी देखी जा रही है। अयोध्या पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा गृहमंत्री ने हमारे भगवान, बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया है। बहन मायावती ने एक्स के जरिए पहले ही गृह मंत्री से कह चुकी है कि वह बहुजन समाज से माफी मांग ले लेकिन अभी तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है।

इसके बाद मायावती ने प्रेसवार्ता कर भी उनसे कहा है कि वह अपने इस गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बाबा साहब ने इस देश के लिए संविधान बनाया है, उस संविधान से यह देश चल रहा है लेकिन देश चलाने वाले ही बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं, अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने हमारे भगवान बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए, बाबा साहेब के संविधान पर अगर आप लोकसभा राज्यसभा के मेंबर बनते हैं और अगर आप बाबा साहब का ही सम्मान नहीं कर सकते तो आपको लोकसभा राज्यसभा में जाने का अधिकार नहीं है। ये बाते विश्वनाथ पाल, प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने कही है।
बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की पार्टी नेताओं से अपील

अयोध्या- रविवार यानी 24 दिसंबर को मायावती के निर्देश पर होने वाले देशव्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर एक बैठक अयोध्या के मकबरा कार्यालय पर जिले व विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संपन्न हुई। जिसमें बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि 24 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे हेमू काल्याणी पार्क सदर तहसील समय से पहुंचे और जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा जाएगा।

इस बात की जानकारी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दी है।
कबाड़ के अवैध कारोबारियों ने मुख्य मार्ग पर किया अतिक्रमण, राहगीरों का ठप हो जाता है आवागमन

अयोध्या- नगर पंचायत कुमारगंज से गोकुल संपर्क मार्ग पर कुमारगंज थाने की बाउंड्री वाल से टिन सेड रखकर मुख्य मार्ग तक अवैध अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अबैध अतिक्रमण को लेकर सिधौना गांव निवासी समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई शिकायत में लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय थाना पुलिस सहित नगर पंचायत कुमारगंज के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अवैध कब्जा कराए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार की है। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सिधौना निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि कुमारगंज से गोकुला संपर्क मार्ग प्रार्थी की ग्राम पंचायत सिधौना से होकर गुजरता है।

सड़क नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र स्थित कुमारगंज थाना की दक्षिणी बाउंड्री वाल से सटकर गुजरी है। उक्त सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग लगी पटरी पर स्थानीय थाना पुलिस कुमारगंज से सांठ गांठ करके कबाड़ का अवैध काम करने वाले आधा दर्जन लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। थाने की बाउंड्री के ऊपर से सड़क के तार कोल रोड तक टिन सेड रखकर कबाड़ का ढेर लगा दिया जाता है। जिसके चलते आवा गमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है और लोहे की कील इत्यादि के सड़क पर गिरे होने के चलते आए दिन राहगीरों के वाहन पंचर हो जाते हैं। अतिक्रमण के चलते लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। लोक निर्माण विभाग कि उक्त दर्जनों गांवों से गुजरते हुए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर को भी जोड़ती है।

नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सड़क के किनारे नगर पंचायत निधि से पक्की नाली भी बनी है जिसे भी अवैध अतिक्रमण करते हुए ढक लिया गया है। सड़क के किनारे बनी नाली के आखिरी छोर पर जल भराव की कोई संचित व्यवस्था भी नहीं की गई है जिसके चलते मुख्य मार्ग के किनारे सहित हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हनुमान मंदिर के सामने तक गंदा पानी भरा हुआ है जिससे अत्यंत दुर्गंध आ रही है। जल भराव के चलते गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है।

शिकायतकर्ता ने लोक निर्माण विभाग के जेई रामानुज सिंह एवं एई प्रतिभा पांडे से कई चक्र में शिकायत किए जाने के बावजूद भी आज तक मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण नहीं हटवाया जा सका है। कुमारगंज पुलिस से भी क्षेत्र के कई लोगों ने शिकायत की किंतु अवैध अतिक्रमणियों के खिलाफ आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरुपयोग को लेकर दी जानकारी
अयोध्या- जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद अयोध्या में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरुपयोग व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क एल0पी0जी0 सिलेंडर रिफिल के सम्बन्ध में दिनाक 19.12.2024 को ऑयल कम्पनी के अधिकारियों, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक सदर व गैस एजेंसी के प्रोपेराइटरों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम गैस एजेन्सी के प्रोपराइटरों को निर्देशित किया गया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों की बुकिंग कराने के उपरान्त ही गैस की डिलीवरी की जाय।

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व अन्य संस्थानों को कमर्शियल सिलेंडर की डिलीवरी की जाय। अवगत कराया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को रोके जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय टीम का गठन किया गया है। उक्त टीमे भ्रमणशील रहकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों/संस्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडर के प्रयोग होते पाये जाने के पश्चात संबंधित प्रतिष्ठान/गैस एजेन्सी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। एजेंसी के प्रोपराइटर को यह भी निर्देशित किया गया कि डिलीवरी मैन निर्धारित वर्दी पहनकर व वेग मशीन का प्रयोग कर ही उपभोक्ताओं को गैस की डिलीवरी करेगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के आधार लिंक किये जाने के सम्बन्ध में एल0पी0जी0 वितरको को फ्लेक्स बोर्ड आदि के माध्यम से जागरूक किये जाने के निर्देश दिए गये।

दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरित किये जाने वाले अवशेष उपभोक्ताओं को तत्काल निशुल्क गैस की रिफिल किये जाने हेतु ऑयल कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में तहसील सोहावल के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।

तहसील सोहावल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता ग्राम मीरपुर कांटा विकासखंड सोहावल द्वारा पैमाइश से सम्बंधित शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सोहावल को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ग्राम सरियावां विकासखण्ड मसौधा द्वारा विपक्षी मेड़ काटने तथा गाली गलौज व धमकी की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सोहावल को तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में प्रार्थिनी ग्राम मुमताजनगर विकासखण्ड मसौधा कूड़ादान बनवाने से रोकने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मसौधा को कार्यवाही करने के, प्रार्थी ग्राम अलीगंज चौराहा पोस्ट पिलखावां की जमीन पर विपक्षी द्वारा दबंगई कर जबरन खेत बोने की शिकायत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सोहावल को व ग्राम व पोस्ट पिलखावां के प्रार्थी ने कोटेदार की राशन की दुकान को निरस्त से सम्बंधित शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को समुचित रूप से जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इ

स दौरान जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक सोहावल को शिकायतकर्ता द्वारा राशन कार्ड में नाम न जोड़ने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की गयी। *जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सोहावल में आज कुल 206 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जिलाधिकाराी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी अयोध्या, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण व अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये एक-एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही के निर्देश दिये है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सोहावल, उपायुक्त मनरेगा, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोहावल तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कृषक द्वारा पानी न मिलने की शिकायत के कम में रौनाही पम्प कैनाल का साइट जाकर निरीक्षण किया।* निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, अयोध्या को सोहावल क्षेत्र के कृषकों को पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी अभियन्ता रजनीश गौतम द्वारा अवगत कराया कि सिल्ट सफाई कराने के पश्चात नहरों में पानी का संचालन करा दिया गया है। शीघ्र ही सभी कृषको को पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता बाढ कार्य खण्ड अयोध्या एवं जिला खनन अधिकारी अयोध्या भी उपस्थिति रहे।
अयोध्या के पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह की कार्यशाला का होगा आयोजन

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि जनपद में दिनांक 19 से 24 दिसम्बर 2024 के मध्य सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत "Good Governance Practices/Initiatives in the District" विषय पर एक कार्यशाला का दिनांक 23.12.2024 को पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया हैं। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाधिकारी अयोध्या बी0पी0 मिश्र (सेवानिवृत्त आई0ए0एस0) द्वारा करते हुए अपने कुशल प्रशासनिक अनुभवों का मार्गदर्शन प्रदान किये जाने के लिए आमंत्रित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान 04 बिन्दुओं पर कार्यवाही की जायेगी, जिसमें जन शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला/मुख्यालय/तहसील/पंचायत स्तर पर  शिविर आयोजित किये जा रहे है।  जनपद द्वारा लोक शिकायतों के निस्तारण की सफलता की कहानी "Success Story" को भी पोर्टल पर अपलोड किये जाने के साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार के शासकीय सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया जायेगा।
शैक्षणिक भ्रमण में कृषि शिक्षा के प्रति जागरूक हुए छात्र-छात्राएं

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मवई ब्लाक से 100 छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचा। इस भ्रमण में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित बच्चे शामिल हुए। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम के नेतृत्व में बच्चों को भ्रमण कराया गया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यायल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि शिक्षा एवं भारतीय कृषि प्रणाली के विकास की बारीकियों को विस्तार से जाना। छात्रों का दल पशुधन प्रक्षेत्र, एनएसपी-6, मुख्य क्रीडा परिसर पहुंचा। इसी क्रम में सभी विद्यार्थी मात्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां तालाब में मछलियों को दाना खिलाकर उत्साहित दिखे और जलसंरक्षण के बारे में जानकारी ली। छात्रों का दल पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय पहुंचकर पशुओं को पालने एवं पशु पोषण में प्रयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। पशुओं को बीमारी से बचाने एवं समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने श्रीअन्न से बनने वाले व्यंजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र पर छात्रों ने सब्जी व आंवला, बेल, ड्रैगन फ्रूट की खेती देखकर उत्साहित हुए। छात्रों के भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, ब्लाक मंत्री संजय सिंह, एआरपी आशुतोष तिवारी, सहायक अध्यापक अमित कुमार भारती, शिक्षिका शालिनी राजपाल सहित विवि के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।