सरायकेला:जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।
सरायकेला:जिला
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड से बायोमेट्रिक अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि जिले में 0 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाने तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनवाना जरुरी है। उन्होंने 0 व 18 वर्ष के पश्चात बच्चों के चेहरे के फोटो, मोबाइल नंबर, हाथों के फिंगर प्रिंट व पता आदि आधार में अपडेट करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों द्वारा आधार बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है, उनको भी आधार अपडेट करवाना अनिवार्य है। 18 वर्ष से अधिक आयु के आधार पंजीकरण के लिए लंबित मामलों का प्रखंड वार समीक्षा की गई।
Dec 21 2024, 19:15