/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz वक्फ बोर्ड ने स्वीकारा संपत्ति बोर्ड की नहीं Arfa
वक्फ बोर्ड ने स्वीकारा संपत्ति बोर्ड की नहीं
वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए जब मोदी सरकार बिल लेकर आई तो देश में वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर नई बहस छिड़ गई। अभी यह बिल संयुक्त संसदीय समिति के पास है और इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसी बीच दरभंगा में वक्फ की संपत्ति का हवाला देकर दो पक्ष आमने सामने हो गए हैं। एक पक्ष का कहना है कि हनुमाननगर प्रखंड के तालपुपरी मौजे के 15 एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड का है। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि यह हमारी पैतृक संपत्ति है और खतियान हमारे परदादा स्वर्गीय इलाही बक्स खान के नाम से है।

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने वक्फ की जमीन के संदर्भ में कहा की ऑफिशियल कागजात का अवलोकन किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा इस संदर्भ में निर्देशित है कि जो भी वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, उसका हस्तांतरण अवैध है। साथ ही जो संपत्ति का ब्योरा वफ बोर्ड ने वेबसाइट पर डाला है। कार्यालय के द्वारा बताया गया कि प्रश्नगत भूमि है वह वेबसाइट पर दर्ज नहीं है।

इसके अलावा बिहार का जो वक्फ बोर्ड है उसके अध्यक्ष के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है कि जो प्रश्नगत भूमि है वह वक्फ बोर्ड की जमीन के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है। इस बारे में परिवादी के द्वारा वक्फ बोर्ड के लोगों से भी संपर्क किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि इस बारे में वक्फ बोर्ड कोई संशोधित आदेश पारित करने वाले हैं। अगर संशोधित आदेश कोई आता है तो उस आलोक में कार्रवाई की जाएगी। क्या है जमीन को लेकर पूरा मामला

एक पक्ष मोहमद रिजवान ने कहा कि हमारे पूर्वज मोहमद हासिम खान, मोहमद इब्राहिम और उनकी तीन बहन ने हमारी दादी जैतून निशा को 1948 में रजिस्ट्री कर दिया। हमारी दादी जैतून निशा ने 1950 ईसवी में हमारे पिता कमरुल हौदा को कबाला कर दिया, जिसका 1955 में दरभंगा कोर्ट से हम लोगों को डिग्री प्राप्त है। हमारे पिता कमरुल हौदा को चार संतान हुए। जिसमें हम लोग दो बहन तथा दो भाई मोहम्मद जावेद व मोहमद रिजवान हैं।

हमारे चाचा व अन्य लोग संयंत्र रचकर हमारी जमीन को वफ बोर्ड का हवाला देकर हड़पना चाहते हैं, जबकि जिला अल्पसंख्यक कल्याण, अंचल तथा जिलाधिकारी के यहां से किसी प्रकार का रुकावट नहीं है। साथ ही बिहार स्टेट सुन्नी वफ बोर्ड पटना ने अपने पत्र में थाना नम्बर 265, खेसरा नंबर 82 नया, खेसरा नंबर 147, 164, 166, 141 को स्पष्ट तौर पर लिखित है कि यह संपति बिहार स्टेट सुन्नी वफ बोर्ड का नही है। वहीं उन्होंने कहा कि इतने आदेश होने के बावजूद हमारी रजिस्ट्री पर रोक लगा दिया गया है। तथा इसी खेसरा में हमारे रिश्तेदार लोग 8 बीघा जमीन को बिक्री कर रखा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
केसीसी ने निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित किया
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तीसरे मैच में गुरुवार को कादिराबाद, दरभंगा की टीम ने निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब, बहेड़ी की टीम को 6 विकेट से पराजित कर दिया। नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के मैदान में गुरुवार को खेले गए मैच में निराला स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवरों में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एजाजुल ने 22, मिराज, नासीर एवं तौकीर ने बीस-बीस और तौफिक ने 14 रन बनाए। केसीसी के गेंदबाज अरब झा ने पांच विकेट लिए।

इसके अलावा कप्तान अल्तमिस ने तीन, शिवम और कृष ने 1-1 विकेट लिए। जवा में खेलने उतरी केसीसी की टीम ने 16 ओवरों में ही चार विकेट गवां कर जीत हासिल कर ली। कप्तान अल्तमिस ने अर्धशतक जड़ते हुए 61 रन, सौरभ एवं शिवम ने नाबाद 19-19 रन बनाए।

निराला के गेंदबाज वासिर ने तीन एवं अलसवा ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केसीसी के फिरकी गेंदबाज आरव झा को संयोजक शिव नन्दन कुमार ने प्रदान किया। शुक्रवार को लीग का चौथा मैच टाउन क्रिकेट क्लब, दरभंगा एवं बेला क्रिकेट क्लब दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
प्राचीन भारत का वेद, पुराण एवं उपनिषद सिर्फ धार्मिक ग्रंथ नहीं, यह ज्ञान का भंडार है : प्रो. मिश्र
सीएम साइंस कॉलेज के पीजी भौतिकी विभाग एवं विनियम रिसर्च एसोसिएशन धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी गुरुवार को शुरू हुआ। संगोष्ठी में कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ए के नायक ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में लोग विज्ञान तकनीक और सामाजिक विज्ञान के विकास की बात करते हैं। लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि कौन सा रास्ता आज का विज्ञान है, तकनीक और सामाजिक विज्ञान अपने प्रगति की राह चल रहा है।

वह सब कुछ हमारे वेद में बहुत पहले से ही निहित है। आज जरूरत है कि विज्ञान या आधुनिक खोज को वेद से कैसे जोड़ा जाए। ताकि, हमारा समाज और भी सभ्य और एकरूपता में ढलने के साथ समुचित विकास कर सके। संगोष्ठी का विषय साइंस, टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस इन वेदाज एंड अदर फिलॉस्फी पर व्याख्यान में उन्होंने कहा कि शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में वेद के मूलभूत सिद्धांतों के प्रयोग के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

एलएनएमयू के साइंस डीन सह डब्ल्यूआईटी निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि प्राचीन भारत का वेद, पुराण एवं उपनिषद मात्र एक धार्मिक ग्रंथ भर नहीं है, बल्कि यह ज्ञान का भंडार है। इसमें विज्ञान के सिद्धांत प्रमाण के साथ प्रस्तुत हैं। वेदों में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, चिकित्सा, कृषि तकनीकी, पर्यावरण, ज्योतिष आदि के अतिरिक्त भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान के सिद्धांतों की विस्तृत चर्चा की गई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सह संगोष्ठी के संरक्षक प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि सूचना एवं संचार क्रांति के युग के हिसाब से पाठ्यक्रम में शामिल विषय के ज्ञान के महत्व एवं इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सेमिनार के विषय का चयन किया गया है। मौके पर डॉ. स्वर्णा श्रेया के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के डॉ. दीर्घ राज जोशी एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के मनोहर कुमार दास ऑनलाइन जुड़े।

संगोष्ठी में रसायन विज्ञान के शिक्षक डॉ.. विश्व दीपक त्रिपाठी, डॉ. उमेश कुमार दास, डॉ. अजय कुमार ठाकुर, विभाग के शिक्षक डॉ. सुजीत कुमार चौधरी, डॉ. रश्मि रेखा, डा रवि रंजन, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा सहित कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
300 युवाओं व 100 महिलाओं ने जनसुराज की सदस्यता ली
जिला जनसुराज पार्टी की ओर से गुरुवार को शहर के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित कर 300 युवा एवं 100 महिलाओं को एक साथ सामूहिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस कार्यक्रम का विगत 15 दिनों से तैयारी चल रही थी।

लोगों ने पार्टी में शामिल होने के बाद सभी ने आज संकल्प लिया कि हम जन सुराज के अभियान को 2025 के मिशन को एक-एक वार्ड में एक-एक गली में जाकर जन सुराज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने अपनी सदस्यता ग्रहण किए। पूरे टीम का नेतृत्व संतोष सिंह, जो फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष थे और राजपूत क्षत्रिय महासभा के बिहार के संगठन महा सचिव हैं।

इनके साथ ज्योति देवी ने भी आज पूरे दमखम के साथ संकल्प ली और उसने भी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हुए। इस अवसर पर शुभम सिंह, अजय चौहान, ऋतिक भारद्वाज, राजा चौधरी, चीकू जायसवाल, सौरभ झा, अमित सिंह, उमाकांत यादव आदि का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में मुमताज अंसारी, सुदर्शन झा, महेंद्र लाल, शुभम कुमार, आनंद पाठक, राजीव मणि जैसे नेता भी उपस्थित
हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वे कार्यालय दरभंगा से सैकड़ों की संख्या में युवा एवं महिलाओं ने 2 किलोमीटर की पदयात्रा कार्यक्रम कर के जिला कार्यालय में पहुंचे। जन सुराज के जिलाध्यक्ष बिल्टू सहनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
LMNU में 2024-28 सेशन में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान और वाणिज्य सत्र 2024-28 में नामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी डेट है।विश्वविद्यालय ने वेबसाइट www.lmmu.ac.in पर ऑनलाइन के माध्यम से 600 रुपए भुगतान कर 19 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक पंजीयन कराने का एक और अवसर दिया गया था। विश्वविद्यालय ने सभी छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन करने के पश्चात, दो प्रिंटेड प्रति निकालकर एक प्रति अपने पास एवं दूसरी प्रति अपने-अपने महाविद्यालय में 21 दिसम्बर 2024 तक निश्चित रूप से जमा करेंगे।

छात्र छात्रा मेजर विषय, आरक्षण कोटि एवं लिंग को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के त्रुटि सुधार हेतु अपने संबंधित प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे। प्रधानाचार्य डैस-बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि का सुधार 21 दिसम्बर 2024 तक कर देंगे। सुधार हेतु निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा। उसके बाद किसी भी छात्र छात्राओं के किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा।

प्रधानाचार्य जिन नामांकित छात्र छात्राओं का कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म कोई विषय अंकित नहीं है तो कॉलेज अपना डैशबोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट कर देंगे। प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय में अध्यापन किए जाने वाले विषय ही नामांकित छात्रों से सहमति लेकर महाविद्यालय के डैश बोर्ड पर अपडेट करेंगे। जिससे भविष्य में छात्रों की किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालय को निर्देश दिया है कि पंजीयन संबंधी सूचना अपने-अपने महाविद्यायल के सूचना-पट्ट पर प्रदर्शित करते हुए सभी छात्रों को सूचित करेंगे ।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में ट्रैक्टर के रोटावेटर में कटकर बच्ची की मौत, एक घायल
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर में कटने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का दोनों पैर कट गया। घटना के बाद चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मृत बच्ची गांव के ही दर्शन मुखिया की बेटी प्रीति कुमारी (8) है। जख्मी बच्ची कमलेश मुखिया की 13 वर्षीया पुत्री अनुसूईया कुमारी है। घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे। घायल बच्ची को इलाज के लिए डीएमसीएच भर्ती कराया गया। वहीं, मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर बिरौल थाना पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

विनोद ठाकुर के खेत की जुताई के दौरान गांव के ही दर्शन मुखिया की 8 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी की रोटावेटर में काटने से मौत हो गई। वहीं कमलेश मुखिया की 13 वर्षीया पुत्री अनुसूईया कुमारी का दोनों पैर कट गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चला रहे गांव का ही चालक राधेश्याम ठाकुर घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

मृतका प्रीति कुमारी के चाचा बृहस्पति मुखिया ने बताया कि सोमवार की शाम इटवा शिवनगर गांव में ड्राइवर ट्रैक्टर से विनोद ठाकुर का खेत जोत रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पर दोनों बच्चियां ट्रैक्टर पर बैठी हुई थी। शाम होने पर बच्चियों ने बोला कि हमलोगों को उतार दीजिए।

जैसे ही एक बच्ची ट्रैक्टर से नीचे उतरी चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। जिससे दूसरी बच्ची असंतुलित होकर नीचे गिर गई। जहां रोटावेटर से दबकर यह हादसा हो गया। रिजनों की ओर से पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है। बिरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गांव के ही विनोद ठाकुर की खेत जुताई हो रही थी। जिसे चालक राधेश्याम ठाकुर गांव के संजय ठाकुर के ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी पलटने से एक मौत, 2 घायल
दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से सोमवार की देर रात पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। वहीं, दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात के करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी शेखर पासवान (59) के रूप में हुई है।घायल पुलिसकर्मियों में चालक दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के रहने वाले जी के झा और पूर्णिया जिला की सिपाही अर्चना कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को बाहर निकल गया। इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। जख्मी चालक जी  ने बताया कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई। इसमें साइड वाले सीट पर बैठे पुलिसकर्मी शेखर पासवान की दबकर मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए।दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में नाका- 6 की घेराबंदी के लिए पुलिस ने तोड़े थे 100 परिवार के नल, हुआ हंगामा
दरभंगा में नाका- 6 थानाध्यक्ष से आक्रोशित एक दर्जन से अधिक लोगों ने सोमवार को थाना परिसर में पहुंचकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि नाका 6 के थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने 100 परिवार के नल जल का कनेक्शन तोड़ दिया। इसकी वजह से रविवार की शाम चार बजे से अब तक लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। हालांकि थाना परिसर में हो हल्ला करने किए जाने के बाद समझाकर लोगो शांत कर दिया गया। नलकूप की रिपेयरिंग की जा रही है।

स्थानीय दया देवी, निरंजन कुमार, सरोज पासवान, आरती देवी आदि ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे नाका 6 के परिसर को बांस के जाफरी से घेरने के लिए नाका 6 के पीछे नाला पर प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत लगाए गए लगभग 100 घरों के नलकूप को तोड़ दिया गया। इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि कल शाम से ही उन्हें पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसकी शिकायत स्थानीय लोग थानाध्यक्ष और वार्ड पार्षद से कर चुके हैं। वार्ड पार्षद ने बताया कि थानाध्यक्ष से बात हुई है। लोगों को समझाकर घर भेज दिया गया है। आज ही नल को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

नगर निगम दरभंगा के सौजन्य से लोगों के घरों के सामने नाला पर लगाया गया था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाना परिसर को घेरने के लिए जाफरी लगाने के क्रम में नलकूप टूट गए हैं। मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में लाठी-डंडे से महिला समेत चार को पीटा
दरभंगा में घर की मरम्मत करने के दौरान मारपीट हो गई। गांव के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर एक महिला समेत चार लोगों को घायल कर दिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में मामूली रूप से राधा देवी भी चोटिल हुई है। बताया जा रहा कि भदौन गांव निवासी दुखी राम अपने फूस के घर की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान हीरा राम, जय प्रकाश राम, सरोज राम, सोनू राम, जीरो राम, रेखा देवी, मनीषा कुमारी, रीना कुमारी, कंचन देवी, मनीषा देवी, कलिया देवी, रंजन देवी और राम प्रसाद राम ने हमला कर दिया। घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भदौन गांव की है।

राधेश्याम राम ने बताया कि रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्‍यामपुर में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कराया गया है। सभी आरोपी फरार हैं

संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर 14 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
तेजस्वी का वादा-महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2500,दरभंगा में किया 'माई-बहिन मान योजना' का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए 'माई-बहिन मान योजना' का ऐलान किया है। दरभंगा में तेजस्वी यादव ने कहा कि 'महागठबंधन की सरकार बनने के एक महीने में स्कीम लागू की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे।' तेजस्वी यादव ने कहा कि 'महंगाई के इस दौर में गरीब महिलाएं अपनी पसंद का खाना तक नहीं खा पा रही हैं। कपड़े खरीदने से लेकर बच्चों के इलाज तक सब कुछ मुश्किल हो गया है। 'माई-बहिन मान योजना' महिलाओं के जीवन में राहत और आत्मनिर्भरता लाएगी।'
महिलाओं को सशक्त किए बिना विकास संभव नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि 'महिलाओं को सशक्त किए बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। जब महिलाओं को आर्थिक मदद मिलती है तो वे अपने परिवार की भलाई में निवेश करती हैं। पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा और बच्चों की शिक्षा जैसे क्षेत्रों में यह मदद बड़ी बदलाव लाएगी। इस योजना का उद्देश्य न केवल महिलाओं को आर्थिक राहत देना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है।'

माई-बहिन मान योजना' से क्या होगा फायदा?

तेजस्वी ने कहा कि इस योजना के तहत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना हमारा कर्तव्य है। बिहार की नई सरकार माताओं और बहनों की सरकार होगी।

तेजस्वी का आरोप- राज्य में अफसरशाही चरम पर है

पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'बिहार में अफसरशाही अपने चरम पर है। नौजवानों पर लाठियां चल रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां हैं, किसी को पता नहीं।'

सीएम नीतीश की संवाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि 'इसमें 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इतना खर्च आज तक बिहार के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट