बच्चों की जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान -पवन सिंह
अमानीगंज अयोध्या।बच्चों के जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है बच्चा जब पालने में अपने हाथ पावर खिला है तभी से उसकी खेल प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है खेल में जहां एक और सामूहिक नेतृत्व की भावना प्रकट होती है वहीं दूसरी ओर मानव जीवन के मूल्य के प्रति लोगों में विश्वास की भावना पैदा करने का खेल एक बेहतरीन माध्यम भी है,खेल हमें एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाता है।
हमें अपने जीवन में खेल को अपनाना चाहिए। छात्र-छात्राओं को भाईचारा व प्रेम की भावना से खेलना चाहिए।उक्त विचार आदर्श कान्वेंट पब्लिक स्कूल रामनगर अमावस सूची में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए अमानीगंज विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने व्यक्त किया, इससे पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप एवं माल्यार्पण से रंगारंग भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।
प्रतियोगिता के पहले दिन फ्रॉग रेस बिस्कुट विद वाटर रेस बैलून रेस चेयर रेस माला रेस समेत दर्जन भर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । खेल प्रतियोगिता के पहले दिन बिस्किट विद वाटर रेस, में अनय मिश्रा पार्टनर रेस में लाडली चौधरी व ईरमनिशा, वनलेग रेस में आरुषी फ्रॉग रेस में अनमोल तिवारी गेट रेडी रेस में शिवांग माला मेकिंग मार्बल इन स्पून में महिमा बैलून ब्लास्ट में बालकृष्ण म्यूजिकल चेयर में आयुष विजेता रहे। विद्यालय के प्रबंधक राजेश उपाध्याय आए हुए सभी तिथियां का आभार ज्ञापन किया तथा कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है इस अवसर पर वरिष्ठ कवि देवराज मिश्रा दल बहादुर पांडे क्रांतिकारी उमाशंकर तिवारी महेश कुमार तिवारी गिरिजा प्रसाद शुक्ला महेश मिस्त्री प्रधान संतोष कुमार मिश्रा प्रधान लवकुश मिश्रा गौरव कुमार अशोक कुमार पांडे विवेक गुप्ता जंग जीत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे समारोह का संचालन आदर्श शुक्ला तथा रेफरी की भूमिका में सौरभ उपाध्याय का कार्य सराहनीय रहा ।
Dec 20 2024, 19:42