अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 28 हाइवा वाहन जब्त
बिलासपुर- मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के आदेशानुसार बिलासपुर जिले में राजस्व और खनिज विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया.
गठित टीम ने आज सिरगिट्टी, चकरभाठा, बोदरी, पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी और अन्य क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की. तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू के नेतृत्व में 14 हाइवा वाहन पकड़े गए. खनिज विभाग द्वारा अलग से आज 14 हाइवा वाहनों को जब्त किया. इस प्रकार एक ही दिन में 28 हाइवा वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्रकाश साहू द्वारा दो कोटवारों की टीम के साथ खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की गई. जांच के दौरान कुल 14 हाइवा वाहनों को बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते पाए जाने के कारण जब्त किया गया. वाहनों को थाना प्रभारी पचपेड़ी की सुपुर्दगी में दिया गया है.
वहीं बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध रेत परिवहन के 8, डोलोमाईट के 1, गिट्टी के 4, मुरूम और मिट्टी के 01 मामलों सहित कुल 14 मामलो पर कार्रवाई करते हुए 14 हाईवा जब्त किए गए. इन वाहनों को थाना चकरभाठा, थाना पचपेड़ी एवं खनिज जांच चौकी लावर में सुरक्षार्थ रखा गया है. खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त एक्शन लगातार जारी है. वन विभाग के द्वारा भी वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
Dec 18 2024, 08:09