/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz स्कूली बच्चों का विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण, वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की मुलाकात cg streetbuzz
स्कूली बच्चों का विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण, वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की मुलाकात

रायपुर-    आरंग के सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विधानसभा कार्यवाही को नजदीक से देखा और संसदीय प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने छात्रों को राज्य की राजनीति, विधायी प्रक्रिया और उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि यह भ्रमण छात्रों के लिए सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर था। इससे उन्हें राज्य की राजनीतिक संरचना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गहराई से समझने में मदद मिलेगी। छात्रों ने विधानसभा भ्रमण और वित्त मंत्री से मुलाकात को बेहद प्रेरणादायक बताया और भविष्य में ऐसी और भी शैक्षणिक यात्राओं की इच्छा जताई। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित थे।

Go Gas के प्लांट में GST का छापा, रायपुर और दुर्ग में अलग-अलग टीम बनाकर पहुंचे अधिकारी …

धरसीवां-   GST विभाग ने आज रायपुर और दुर्ग में बड़ी कार्रवाई की है. दर्जनभर अधिकारियों की टीम ने गो गैस के सिलतरा स्थित प्लांट में रेड मारी है. यहां अधिकारी गेट में ताला जड़कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू स्थित गो गैस के वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में आज जीएसटी की टीम ने दबिश दी है. अधिकारियों की टीम ने प्लांट के गेट में ताला लगवाकर दस्तावेजों की जांच शुरू की. 

बता दें कि प्राइवेट गो गैस के जिस वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट में जीएसटी की टीम ने दबिश दी है, वह एक प्राइवेट प्लांट है. जब क्षेत्र इंडेन गैस का सरकारी प्लांट नहीं था, तब यहां इंडेन के गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग होती थी, लेकिन इंडेन का सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट मांढर के समीप बनने के बाद इस प्लांट में भारत गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग होने लगी. साथ ही जब भारत गैस का भी तिल्दा के समीप सरकारी वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट बनने के बाद यहां प्राइवेट गो गैस के सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम हो रहा है.

विधानसभा शीतकालीन सत्र : 805 करोड़ के अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा – हमारी सरकार महिलाओं के लिए समर्पित

रायपुर-    विधानसभा में आज 805 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, अनुपूरक बजट में राजस्व के लिए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. भारत सरकार से स्टेट के लिए हमने मांग की है. हमने 200 करोड़ रुपए नगरीय प्रशासन के लिए, मुख्यमंत्री समग्र के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. चित्रोत्पला मैजिक पहली फिल्म सिटी नया रायपुर में बनने जा रही है. इसके विकास के लिए स्पेशल पैकेज भारत सरकार से स्वीकृत हुआ है, जो हमारे जनजाति क्षेत्र दूरस्थ अंचल में हस्तक्षेप जैसी चीजों के लिए एक साथ प्रमोट करने के लिए यह नीतिबद्ध भी है. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बलौदाबाजार हिंसा मामले पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री जन मन योजना, नक्सली को खत्म करने के लिए नियद नेल्लानार नई योजना को बहुल्य आदिवासी क्षेत्र में संचालित करने, नारायणपुर में आईटीआई और बस्तर ओलंपिक के लिए भी हमने पैसे की मांग की है. उन्होंने कहा, महिलाओं के लिए हमारी सरकार समर्पित है इसलिए पूरे देश में सर्वाधिक माता बहनों को लाभान्वित करने के लिए महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभान्वित कर रही है. इस तरह की योजना से और उनको ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए हमारी सरकार योजनाबद्ध है और आगे काम करेगी.

चौधरी ने कहा, हमारी सरकार अलग-अलग प्रयास कर रही है, ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके. हमारे देश की 50 फीसदी आबादी आदिवासी है. ये लोग जब सशक्तिकृत होंगे तो आर्थिक और राजनीतिक रूप से देश सशक्तिकृत होगा.

कविता प्राण लहरे, शिव डहरिया क्यों गए थे बलौदाबाजार : अजय चंद्राकर

अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झोक भी हुई. बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बलौदाबाजार हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, कविता प्राण लहरे, शिव डहरिया क्यों गए थे. अजय चंद्राकर के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस में तीखी बहस हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने बाबा गुरु घासीदास के जयकारे लगाए. बलौदाबाजार हिंसा मामले पर विधायक उमेश पटेल और अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस हुई. अजय चंद्राकर ने पूछा- सूरजपुर के आरोपियों का फोटो किसके साथ था.

सदन में उठा महिलाओं के साथ ठगी का मामला, कांग्रेस महिला विधायक ने कहा- सरकार संज्ञान में लेकर करे कठोर कार्रवाई

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा. वहीं प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही ठगी का मामला भी सदन में उठा।

संजारी बालोद विधायक संगीता सिंहा ने सदन में यह मुद्दा उठाया और बताया कि प्रदेश भर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में महिलाओं के साथ ठगी की जा रही है. समूह की महिलाओं के साथ 1 लाख, 2 लाख, 3 लाख तक की ठगी की जा रही है. महिलाओं को बैंक वाले परेशान कर रहे हैं. नीचे तबके की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सरकार संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें.

भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा, कहा – लाल किले से वन नेशन वन इलेक्शन की घोषणा करते हैं और अलग-अलग कराते हैं चुनाव…पंचायत चुनाव का क्या होगा…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है. वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सदन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किला से भाषण देते समय वन नेशन वन इलेक्शन बोल तो देते हैं और 16 अगस्त होते ही चुनाव अलग-अलग करवाते हैं, जबकि पिछले समय हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव एक साथ हुए थे. चार राज्यों के चुनाव में उसे आपने नहीं कराया और यह वन नेशन वन इलेक्शन की बात कैसे कर लेते हैं. मान लो कोई सरकार बीच में गिर गई तो कैसे होगा, पंचायत चुनाव का क्या होगा.

प्रियंका गांधी के बैग को लेकर सोमवार को सदन में हंगामा हुआ. इस पर भूपेश बघेल ने कहा, 16 दिसंबर को विजय दिवस था, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हुई. पाकिस्तान के 93000 पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर किया. इसका उल्लेख सदन में नहीं हुआ. बैग की चर्चा हुई, जिन जवानों ने शहादत दी उनको कोई याद नहीं किया. एक बैग की चर्चा कर रहे हैं, ये मुद्दे से ध्यान हटाना चाहते हैं.

बिना स्वीकृति, बिना टेंडर के बन रहा पुल-पुलिया : बघेल

सदन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार किस तरीके से काम कर रही है, यह कवासी लखमा के बयान से स्पष्ट हो जाता है. बिना स्वीकृति के बिना टेंडर के पुल पुलिया का निर्माण हो जाता है और इसे PHE मंत्री अरुण साव ने स्वीकार किया है. दो ठेकेदार को बुलाकर बिना टेंडर के काम दे दिया गया. आचार संहिता भी लागू थी तो यह सीधा-सीधा आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है.

विधान सभा के रजत जयंती वर्ष में ‘‘स्मृतियां’’ छायाचित्रों की प्रदर्शनी का विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष ने किया शुभारंभ

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधान सभा के ‘‘रजत जयंती वर्ष’’ के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने आज विधान सभा परिसर में ‘‘स्मृतियां’’ छायाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रियों एवं विधायकों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी सराहना की। इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे ।

छायाचित्र प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के 25 वर्षों के ऐतिहासिक सफर के महत्वपूर्ण अवसर के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। छायाचित्रों की इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ विधान सभा के आरंभ से लेकर वर्तमान तक विशिष्ट अतिथियों के छत्तीसगढ़ विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में आगमन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष भर विधान सभा परिसर में लगी रहेगी। प्रदर्शनी स्थल पर नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधान सभा भवन के ‘‘मॉडल’’ को भी प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री की पहल पर तेजी से हो रहा है हवाई सेवाओं का विस्तार-रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर शहरों को जोड़ने नई विमान सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरू

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत शुरू हो रही नई उड़ान सेवाओं का उद्देश्य हवाई यात्रा को न केवल किफायती बनाना है बल्कि क्षेत्र में यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प भी बनाना है। इन उड़ानों के शुरू होने से व्यापारिक यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय समुदायों को बहुत लाभ होगा, समय की बचत होगी और आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।

इसी कड़ी में रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इन तीनों शहरों को जोड़ने के लिए नई उड़ान सेवा का संचालन 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होने जा रहा है।

रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई उड़ानें सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी। यह नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को और बढ़ावा मिलेगा। इन शहरों में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यात्री विमान सेवा के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इस नई उड़ान सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रूपए रखा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.flybig.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।

5 पालिका, 5 पंचायत सहित रायपुर नगर निगम के वार्डों में आरक्षण की तारीख तय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश …

रायपुर-  रायपुर जिले के 5 पालिका, 5 पंचायत सहित रायपुर नगर निगम के वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया कल यानी 19 अक्टूबर को होगी. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है. इस दौरान आम नागरिक भी उपस्थित हो सकते हैं.

देखें आदेश :-

सदन में गूंजा अवैध प्लाटिंग का मुद्दा : विधायक अनुज शर्मा ने उठाया मामला, कहा – आश्वासन के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई

रायपुर-   विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज ध्यानाकर्षण काल में भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने अवैध प्लाटिंग का मुद्दा उठाया. इस मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, पहले कृषि भूमि की 5 डिसिमल से छोटी रजिस्ट्री होने पर नामांतरण नहीं होता था. पिछली सरकार ने इस नियम को हटा दिया. इससे अवैध प्लाटिंग बढ़ा है. अर्बन और प्लांड एरिया में अवैध प्लाटिंग रोकने जल्द नियम बनाएंगे.

विधायक अनुज शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा, पिछली बार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ करवाई का आश्वासन दिया गया था, क्या करवाई हुई बताएं. इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि धरसीवां में 2021 से 23 के बीच अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी.
राजस्व विभाग अकेले अवैध प्लाटिंग नहीं रोक सकता. टीएनसी, रजिस्ट्री, समेत कई विभाग की संयुक्त कमेटी बनाना पड़ेगा.

अनुज शर्मा ने कहा, धरसीवां में सरकारी स्कूल, चारागाह, नहर, सरकारी जमीन, सब पर अवैध प्लाटिंग हुई. इस पर कोई करवाई नहीं हुई. जो बेचकर चले गए, उस पर क्या करवाई होगी. इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, सभी मामलों में जांच कराकर करवाई करवाऊंगा. विधायक शर्मा ने कहा, आगे कब्जा न हो, इसके लिए विभाग ने क्या करवाई की. मंत्री वर्मा ने कहा, जहां जमीन बची है, वहा तख्ती लगाएंगे. समय सीमा बताना संभव नहीं है.

अवैध प्लाटिंग प्रदेशभर की समस्या है : राजेश मूणत

इसी बीच अवैध प्लाटिंग को लेकर विधायक राजेश मूणत ने कहा, यह सिर्फ एक जगह की समस्या नहीं, पूरे प्रदेश की समस्या है. रमन सरकार में छोटे प्लाटिंग पर रोक लगाई गई थी. पूर्व सरकार ने 5 डिसमिल से कम की रजिस्ट्री पर रोक हटा दी. इस समस्या से सब दुखी हैं. मंत्री जी 5 करवाई बता दें, जो आपने की है.

महीनेभर के भीतर कार्रवाई कर सूचना दें : रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, यह गंभीर समस्या है. विधानसभा कॉलोनी पर भी अवैध कब्जा हुआ है. मंत्री एक माह के भीतर करवाई कर सूचित करेंगे. मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, अवैध प्लाटिंग रोकने संयुक्त टीम बनाकर पूरा प्रयास करेंगे. विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, वित्त मंत्री मौजूद हैं. सिर्फ घोषणा कर दें कि अवैध प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं होगी. सारी समस्या खत्म हो जाएगी. इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, पहले नियम था. कृषि भूमि की 5 डिसिमल से छोटी रजिस्ट्री होने पर नामांतरण नहीं होता था. पिछली सरकार ने इसे हटा दिया. इससे अवैध प्लाटिंग बढ़ा. अर्बन और प्लांड एरिया में अवैध प्लाटिंग रोकने नियम जल्द बनाएंगे.

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा में छत्तीसगढ़ के ओमप्रकाश ने जीता सिल्वर मेडल

सरगुजा-    68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 17 दिसंबर तक लुधियाना, पंजाब में किया गया. इसमें मैनपाट के एक छोटे किसान धर्मवीर यादव के बेटे ओमप्रकाश यादव ने छत्तीसगढ़ के लिए नेटबाल में सिल्वर मेडल जीतकर अपने घर, परिवार, गांव और शहर का नाम रोशन किया. ओमप्रकाश अंबिकापुर शहर के नेहरू विद्या मंदिर विद्यालय में अध्ययनरत हैं.

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश यादव बहुत ही मेहनती खिलाड़ी है, जो गांव से चलकर शहर में किराए के मकान में रहकर पढ़ने के साथ सुबह-शाम गांधी स्टेडियम में नियमित अभ्यास करता है. इसके बदौलत आज खेल में बड़ी उपलब्धि हासिल की. इस बड़ी उपलब्धि पर गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर विशेष रूप से नेटबाल खेल के लिए रजत सिंह, खुशबु गुप्ता, प्रियंका पैकरा, प्रज्ञा मिश्रा व सभी खिलाड़ीयों का सहयोग रहा.