ए. एन. एम बैच एवं जी. एन. एम बैच छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या ।शहर के चिरंजीव नर्सिंग इंस्टीट्यूट में ए. एन. एम व जी. एन. एम की छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी पर संस्कृति नृत्य का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी व निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । विदाई समारोह में सीनियर बैच की छात्राओं ने पढ़ाई के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए जूनियर छात्राओं से कहा कि नर्सिंग कोर्स अपने आपमें लोगों की सेवा है।
हम निजी या सरकारी किसी भी संस्थान में काम करें, हम सीधे लोगों के संपर्क में आते हैं। विदाई समारोह को यादगार बनाने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैम्प वॉक, गेम्स, एकल गीत, सामूहिक नृत्य जी.एन.एम व ए. एन. एम की छात्राओं ने प्रस्तुत किया।
उसी कार्यक्रम में नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी व निदेशिका डॉ. जयन्ती चौधरी ने अपने सम्बोधन में नर्सिंग की छात्राओं को कर्त्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत व अच्छे ज्ञानोपार्जन के साथ जीवन में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, नर्सिंग इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ. विशाल अलवर्ट ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
छात्राओं में एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर जोश व उत्साह नजर आ रहा था, वहीं सीनियर की विदाई को लेकर उनके मन में उदासी थी।
इस मौके पर नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, प्रबंधक के. पी. मिश्र, रिंकी शुक्ला, आशुतोष, प्रियम्वदा, गायत्री, अंकिता, सुचिता , सुषमा,प्रीति, अनुराधा सार्थक ,विजेन्द्र सहित अन्य सभी की सभी छात्राएं मौजूद रही।
Dec 15 2024, 19:29