भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन
अयोध्या । अखंड भारत के निमार्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के पुण्यतिथि तथा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत जी के जन्मदिन के उपलक्ष में भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा जिला अस्पताल अयोध्या में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। और रक्तदान स्थल पर पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर मान्य अर्पण करके श्रद्धांजलि दी गई तथा गोष्टी करके सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन एवं कृतियां पर प्रकाश डाला गया।
रक्तदानियों तथा भारतीय किसान यूनियन कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान करके किसी बेसहारा की जान बचाना सबसे पुनीत कार्य है रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती बल्कि रक्त स्वच्छ होता है इसलिए सभी मानव को बेहिचक बेसहारा लोगों के लिए नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए घनश्याम वर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन कि यह सोच है की रक्त के लिए किसी भी बेसहारा व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है। घनश्याम वर्मा ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने साहस व बौद्धिक क्षमता से देश को खंड-खंड होने से बचाते हुए मजबूत करने का कार्य किया है ।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य,मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा ने भी संबोधित किया। भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा, संतोष वर्मा, मोहम्मद अली, विवेक पटेल, मस्तराम वर्मा, मनजीत जायसवाल रंजीत शर्मा सहित एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। भारतीय किसान यूनियन कार्यकतार्ओं पदाधिकारियों तथा रक्तदानियों द्वारा भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की चित्र पर पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अंत में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेज कर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग पर आचारी का सगरा चौराहा का नाम पटेल चौक रखते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा लगवाने की मांग किया गया।
Dec 15 2024, 19:28