*विधायक ने दो करोड़ 80 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास*
अयोध्या- रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने अपनी विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि विधायक निधि से दो करोड़ 80 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 15 गांवों को जोड़ने वाली आरसीसी इंटरलाकिंग सड़क व 47 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट शामिल है। गौरियामऊ में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव व पुरवा विकास कार्य से अछूता नहीं रहेगा। हर गांव पक्की सड़क से जुड़ेगा। गांव की गलियां हाईमास्ट लाइटों के प्रकाश से रोशन होगी। कहा कि गांवों का विकास शासन की प्राथमिकता है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अपने सभी वादे पूरा कर रही है।
रुदौली के हर गांव में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। इससे पहले विधायक का ग्रामीणों, पदाधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में वर्ष 2012 से विकास की यात्रा यहां शुरू हुई। जो अब तक अनवरत जारी है। उन्होंने जनसमूह से भाजपा के हाथों को मजबूत करने की अपील की। जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी ने गौरियामऊ में नाला निर्माण कराने की घोषणा की।
कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता संदीप यादव ने बताया कि एक करोड़ आठ लाख रुपये की लागत की आठ परियोजनाओं व 26 लाख 13 हजार रुपये की लागत से 15 हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण कराया गया है। इसी प्रकार 90 लाख से सात परियोजनाओं व 55 लाख 74 हजार से 32 हाईमास्ट लाइट का शिलान्यास हुआ है। इस मौके पर चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल, किशोरीलाल भारती, ग्राम प्रधान पूर्णमासी रावत, धर्मवीर यादव, दिनेश यादव, रणवीर सिंह, जंग बहादुर यादव, विकास मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Dec 15 2024, 19:22