विधानसभा घेराव को सफल बनाने को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक
संभल। भाजपा कुशासन के खिलाफ 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा घेराव के संबंध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर किया गया ।जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आज आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के कुशासन के खिलाफ 18 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया तथा संभल से जाने वाले कांग्रेस कार्यकतार्ओं के संबंध में एक तैयारी बैठक का आयोजन भी किया गया।
जिसमें सभी कार्यकतार्ओं को लखनऊ कार्यकतार्ओं को ले जाने की जिम्मेदारी सौंप गई लगभग 200 लोग संभल से 18 दिसंबर विधानसभा घेराव में पहुंच रहे हैं जिसमें भाजपा के प्रशासन के संबंध में निम्न मुद्दों पर आवाज बुलंद की जाएगी जिसमें भाजपा की प्रदेश सरकार से हर जन मानस तिराहि तिराही कर रहा है एक तरफ किसानों को फसल के दौरान खाद नहीं मिल पाता वहीं दूसरी ओर फ्री बिजली किसानों को देने का वादा करने के बाद बिजली के बिलों पर अधिक मात्रा में धन वसूला जा रहा है गन्ना किसानों का 7000 करोड़ से अधिक बकाया पड़ा है।
जिसे सरकार देने का नाम नहीं ले रही है कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में ध्वस्त है बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है महिलाओं पर अत्याचार की संख्या बढ़ी है उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर भाजपा के पास कुछ नहीं है जनता सवाल ना करें उसके लिए भाजपा के पास एक ही जवाब है हिंदू मुसलमान या फिर पाकिस्तान लेकिन कांग्रेस की सरकार भाजपा के प्रशासन के सामने चुप नहीं बैठेगी आम जनमानस की आवाज को बुलंद करने के लिए आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए 18 दिसंबर को बड़े स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव कर भाजपा के प्रशासन को हटाने की हुंकार भरेंगे ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, अमित कुमार उठवाल, शिव किशोर गौतम, मुशीर खान तरीन, आरिफ तुर्की, मंजर अब्बास जैदी, दुष्यंत कुमार, कल्पना सिंह, सलमान तुर्की, अकील अहमद, रविंद्र कुमार सिंह, विकेश चौधरी, सरफराज सैफी, सत्येंद्र पाल सिंह, रिजवान अली, इरफान खान, बब्बू खान, मोहम्मद इरफान, अजीम सैफी आदि उपस्थित रहे।

						
 


 
 
 




संभल। यूपी के जनपद की जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर का मामला सिविल जज सीनियर की कोर्ट में चल रहा है। हिन्दू पक्ष से दावा पेश करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। चूंकि संभल हिंसा के बाद अधिवक्ता विष्णु जैन काफी हाईलाइट हो गए हैं। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर निधि झा के नाम से हैंडलर से अधिवक्ता को यह धमकी मिली है। उन्हें संभल हिंसा का मास्टर माइंड बताया गया है। अधिवक्ता ने इस मामले में संभल के साइबर थाना में पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के आदेश पर बीते नवम्बर माह में सर्वेक्षण टीम मस्जिद में सर्वे करने गयी थी। इस दौरान भीड़ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए टीम पर पथराव,आगजनी कर दी थी। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस की टीमे अब उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी कर रही हैं।
 
 

Dec 15 2024, 19:01
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
2.8k