अयोध्या में प्रान्तीयकृत मेला की हुई तैयारी बैठक
अयोध्या। प्रान्तीयकृत मेला की तैयारी के सम्बन्ध में अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी।सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल द्वारा मेला की तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत रूप से विभागवार अवगत कराया गया कि दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के मध्य प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 का आयोजन हो रहा है। उक्त मेले में सम्मलित होने वाले अधिकांश श्रद्वालु अयोध्या धाम की पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन करते है। इसी दौरान अयोध्या का प्रान्तीयकृत मकर संक्रान्ति मेला-2025 (दिनांक 12.01.2025 से दिनांक 16.01.2025 तक) व बसन्त पंचमी मेला-2025 (दिनांक 01.02.2025 से 05.02.2025 तक) का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो, नालियों आदि की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के नलकूपों का संचालन, खराब इंडिया मार्का हैंडपम्पों रिबोर/ठीक कराना, विश्राम स्थलों पर शुद्व पेयजल एवं वाटर क्लोराइजेशन व्यवस्था कराना, पार्किंग की व्यवस्था, मेला क्षेत्र के विभागीय सड़कों की दरेसी कराना, विभागीय फैन्सी लाइट/घाटों पर लगे विद्युत पोलों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, प्रमुख मंदिरों पर बालू एवं लेबर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना, मेला क्षेत्र के सभी सुलभ शौचालयों की सफाई तथा आवश्यकतानुसार मोबाइल ट्ायलेट आदि की व्यवस्था, निराश्रित गोवंशांे को गोआश्रय केन्द्रों में रखवाना आदि को नगर निगम अयोध्या को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यात्रियों/श्रद्वालुओं को रात्रि विश्राम के लिए टेण्ट लगवाने हेतु खाली स्थानों के चयन के लिए तथा पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था व प्रमुख स्थलों, घाटों पर अलाव जलाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्थायी प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना, चिकित्सक/उपकरण एवं दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, विभिन्न चिकित्सालयों में बेड आदि आरक्षित करना, चिन्हित स्थलों/प्रमुख मंदिरों के पास 24 घंटे इमरजेंसी एम्बुलेंस मय स्टेªचर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें, मेला क्षेत्र के ढीले/लटके तारों को कसाना एवं सभी पोलों की चेकिंग एवं नीचे से लटके पोलों को ठीक कराये तथा अतिरिक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करंे। विद्युत कंट्रोल रूम की स्थापना एवं उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल निगम को नाली के पानी की रोकथाम कराना, सीवर के ढक्कनों की मरम्मत तथा सीवर लाइन हेतु खोदी गयी सड़कों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड 3, निर्माण खण्ड 4 को मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विभागीय सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत व दरेसी आदि सम्बंधित विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला क्षेत्र में खाद्य एवं पेय पदार्थ की चेकिंग करना, मेला क्षेत्र के ढाबे रेस्टोरेंट इत्यादि की चेकिंग लगातार कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। पुराने पुल से कटरा तिराहा तक पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी गोंडा को पत्र जारी करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण को सरयू कच्चा घाट, पक्का घाट, लक्ष्मण किला, पापमोचन घाट, झुनकीघाट, राजघाट, गुप्तारघाट एवं अन्य घाटों के उखड़े पत्थरों को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सूचना विभाग/संस्कृति विभाग से कहा कि एलईडी स्क्रीन/डिस्प्ले बोर्ड, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, होर्डिग्स, स्टैण्डी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के समय पुलिस की उपलब्धता, पुलिस की ड्यूटी पर्याप्त संख्या में हो, जल पुलिस व मोटर वोट की व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल का चयन, अग्निशमन एवं वाटर कैनन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सरयू नहर खण्ड, प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, आर0एम0 रोडवेज, एडीआरएम रेलवे अयोध्या, अधीक्षक राजकीय उद्यान, साकेत डेयरी, कैण्ट बोर्ड, उपनिदेशक पर्यटन, एन0एच0ए0आई0, जिला युवा कल्याण आदि विभागों की समीक्षा में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विभागीय तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया और साथ ही यह भी कहा कि अन्य विभागों को पुलिस से जो भी सहयोग चाहिए वह दिया जायेगा। विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करायी जाय, जिससे वह यहां से जाये तो अपने को अच्छा महसूस करें। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गयी है वे जिम्मेदारी से कार्य करें और मेले को सकुशल सम्पन्न करायें।
महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व के मेलों की भांति बेहतर व्यवस्था करायें। इस बार मेला में भारी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की सम्भावनाएं है तथा अन्य प्रान्तों से भी श्रद्वालु आयेंगे। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि विधायक जी , महापौर जी के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया गया है उसका जिला प्रशासन कड़ाई से अनुपालन करेगा । उन्होंने निर्देशित किया कि बैठक के दौरान जिन-जिन विभागों को जो-जो जिम्मेदारियां दी गयी है उसे वह समय से पूरा करायें, जिससे मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें और आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण, सिटी मजिस्टेªट, रेजिडेंट मजिस्टेªट, सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Dec 12 2024, 17:30