नवादा :- लोक अदालत के प्रति जागरूकता के लिए रथ रवाना
14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा ने आज जागरूकता रथ को न्यायालय नवादा परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि यह जागरूकता रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। जिसमें सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 14 दिसम्बर 2024 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से व्यवहार न्यायालय नवादा परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में वनवाद, खननवाद, मापतौल, श्रमवाद ग्राम कचहरी एवं अन्य सुलहनीय योग्य लंबित वादों का निष्पादन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति, एडीजे वन, टू, थ्री, फोर, सिक्स एवं टेन, एवं लोक अदालत के सुशील कुमार, कुणाल कुमार, अभिजित कुमार एवं दिवाकर कुमार के साथ-साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 11 2024, 18:27