/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz पीलीभीत में खाई में गिरी कार, छह की मौत, चार घायल, बेटी की चौथी लेकर लौट रहे थे घर lucknow
पीलीभीत में खाई में गिरी कार, छह की मौत, चार घायल, बेटी की चौथी लेकर लौट रहे थे घर
लखनऊ । यूपी के पीलीभीत जनपद में गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके बाद फिर कार खाई में जाकर पटल गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।


पुलिस के अनुसार चार दिसंबर को पीलीभीत के चंदोई गांव के अनवर का निकाह उत्तराखंड के खटीमा की हुस्ना बी से हुआ था। निकाह के अगले दिन गुरुवार को लड़की के घरवाले चौथी देने पीलीभीत आये थे। देर रात चौथी देकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड सौ से ज्यादा थी। न्यूरिया थाना के शाने गुल मैरिज हॉल के पास कार का बैलेंस बिगड़ गया और भीषण हादसा हो गया। इसके बाद चीख-पुकार मच गई, यह सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, थोड़ी ही देर में पुलिस भी आ गयी।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बुलडोजर बुलाकर कार से पेड़ को हटाया, तब जाकर कार में फंस लोगों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अविनाश पांडे भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा निवासी कार सवार लोग यहां बरात में आए थे। कार में 11 लोग सवार थे। पीलीभीत से जाते वक्त इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। दो लोगों को चोट नहीं आई है। घटना की जांच कराई जा रही है। हादसे में खटीमा निवासी लड़की के ससुर शरीफ अहमद उम्र करीब 50 साल, पिता मंजूर अहमद उम्र करीब 65 साल, बुआ मुन्ना उम्र करीब 65 साल, भतीजा राकिब उम्र करीब दस साल और पीलीभीत निवासी लड़की के फूफा बाबुद्दीन उम्र करीब 60  और ड्राइबर की मौत हो गई। घायलों में खटीमा निवासी गुलाम रजा उम्र करीब आठ साल, रईस अहमद उम्र करीब 45 साल, पीलीभीत के अमजदी उम्र करीब पचास साल , जाफरी बेगम उम्र करीब साठ साल घायल है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
गुब्बारा फूटकर मासूम के गले में फंसा, मौत

लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को गुब्बारा फूटकर मासूम के गले में फंस गया। इससे उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। बच्चे को बैचेन देखकर परिजन आनन फानन में पहले निजी अस्पताल गए। हालत गंभीर देख निजी अस्पताल ने उसे ट्रॉमा रेफर किया। वहां पहुंचने से पहले बच्चे की मौत हो गई। ट्रॉमा में जांच पड़ताल बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

ठाकुरगंज दौलतगंज के काशी विहार फूलमती मंदिर के पास रहने वाले कैटर्स विनय गुप्ता का ढाई साल का बेटा शिवांश बुधवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे को परिजनों ने गुब्बारा पकड़ा दिया था। जिसे वह मुंह से फूला रहा था। फुलाते वक्त गुब्बारा फटकर गले में जाकर फंस गया। इससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही देर में वह इधर-उधर दौड़ने बाद गिर गया और उसकी आंखें पलट गई। यह देख परिजन दौड़े और उसे उठाकर घर के अंदर लाए।

गले के अंदर फंसे गुब्बारे को निकालने की कोशिश किया, मगर कामयाब नहीं हुए। बच्चे को लेकर पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। परिजन बच्चे को लेकर ट्रॉमा गए थे मगर वहां पर जांच बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाद से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पंचनामा करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। विनय का एक और चार माह का बेटा है।

करेंसी बदलने के नाम पर ठगी करने वाले मां-बेटे गिरफ्तार ,दिरहम के लालच में दुकानदारों से ठगी कर रहे थे आरोपी

लखनऊ । राजधानी में करेंसी बदलने के नाम पर ठगी करने वाले मां-बेटे को मदेयगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बनारसी टोला अलीगंज निवासी फर्नीचर कारोबारी अब्बुल हसन से तीन लाख और यूपीपीसीएल से सेवानिवृत्त कर्मी नौबस्ता खुर्द निवासी प्रेम प्रकाश सक्सेना से 30 हजार रुपये ठगे थे। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दुकानदारों को फॉरेन करेंसी दिरहम को सस्ते दामों में देने का लालच देकर ठगी करते थे। आरोपी नोट की गड्डी में ऊपर और नीचे कुछ दिरहम लगाते और अंदर नोट के साइड में रद्दी कागजात लगा देते थे। पुलिस टीम दोनों के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20,250 रुपये,200 दिरहम और स्कूटी बरामद किया है।

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के मदरसा वाली गली रानी गार्डन गीता कॉलोनी, शास्त्रीनगर निवासी असलम और उसकी मां फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यहां गली नंबर एक निशातगंज में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। आरोपी लोगों को दुबई की करेंसी दिरहम सस्ते दर में बदलने का झांसा देते थे। मां-बेटे ने अपने एक साथी की मदद से अब्बुल हसन को 100 दिरहम की एक नोट दी थी। कारोबारी ने करेंसी को चेक कराया तो वह सही निकला था। इसके बाद अब्बुल को झांसे में लेकर एक युवक खदरा स्थित पक्कापुल पर ले गया। अब्बुल से तीन लाख रुपये लेकर उन्हें एक बैग में कागज के टुकड़े भरकर दे दिए थे। ठगी का एहसास होने पर अब्बुल ने पुलिस से शिकायत की थी। इसी तरह 19 नवंबर को फरजाना ने प्रेम प्रकाश को झांसे में लिया था। प्रेम प्रकाश ने खाते से 30 हजार रुपय निकालकर महिला को दे दिया था।

लगातार हो रही ठगी की शिकायत मिलने पर डीसीपी मध्य की सर्विलांस टीम को खुलासे के लिए लगाया गया। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक के बाद कई कैमरे खंगाले गए। इस बीच आरोपियों की स्कूटी का नंबर कैमरे में कैद मिला। स्कूटी नंबर के जरिए उसके मालिक के पास पुलिस पहुंची। पता चला कि स्कूटी बेची जा चुकी है। इसके बाद पुलिस ने निशातगंज में छापा मारा और मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे तीन माह पहले लखनऊ आए थे। निशातगंज में किराए का कमरा लिया था। हालांकि, आरोपियों ने किराएदार का सत्यापन भी नहीं कराया था। डीसीपी मध्य ने लोगों से किराएदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। उधर, आरोपियों का एक साथी मोहित फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मोहित ने ही अब्बुल को झांसे में लिया था।

उप्र. विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन 16 दिसंबर से
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन 16 दिसंबर से शुरू होगा। इस संबंध में गुरुवार काे अधिसूचना जारी कर दी गयी है।विधानमंडल के दोनों सदनों- विधान सभा और विधान परिषद की कार्यवाही सोमवार, 16 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। वर्ष 2024 का यह तृतीय सत्र होगा।
झांसी में प्रेमी युगल ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, हड़कंप, पिता बेटी की शादी के लिए देख रहा था रिश्ता, बेटी ने प्रेमी संग छाेड़ा संसार

लखनऊ । झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने एक स्थानीय होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता बेटी के रिश्ते की बातचीत चला रहा था, लेकिन बेटी किसी और से प्यार करती थी। जब इसकी भनक बेटी को हुई तो वह घर से चली गई और अपने प्रेमी के साथ एक होटल में पहुंचकर दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। होटल में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की खबर से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही होटल को भी सील कर दिया है।

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावनी निवासी बुजुर्ग पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी मनीषा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह परिवार के रिश्तेदार के साले निवासी ग्राम कंगनाखेरा जिला टीकमगढ़ (मप्र) निवासी दयाराम अहिरवार के बेटे राहुल अहिरवार (22) से बात करती थी। पिता ने बताया कि वह बेटी का रिश्ता तय करने के लिए बात चला रहे थे। इसकी जानकारी बेटी को हो गई और वह बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे अचानक घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कस्बे के कामता गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक लड़का और लड़की के शव मिले हैं। दोनों की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और होटल को भी सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस के युवराज जनता का मूड़ समझने में विफल : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ । उत्तउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जनता का मूड़ समझने में विफल हैं। उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर, विकसित और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते देखना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

गरीब कल्याण, महिलाओं के सशक्तिकरण और गरीब को अमीर बनाने वाली योजनाओं की सफलता से कांग्रेस बेचैन है। चीन से चंदा लेने और पाकिस्तान का गुणगान करने वाले कांग्रेसी नेता संसद का समय बर्बाद कर, देश के गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसे उद्योगपतियों पर झूठे आरोप लगाते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्हें जम्मू-कश्मीर में हर घर तिरंगा फहराना भी सहन नहीं, वे भारत की बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता का विरोध कर रहे हैं। हरियाणा से महाराष्ट्र तक चुनावी हार के बावजूद, कांग्रेस जनता का मूड समझने में विफल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर भी बनेगा, विकसित भी, और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी। भारत की प्रगति, उद्योगपतियों की सफलता और तिरंगे की शान को कोई रोक नहीं सकता।
लखनऊ में हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज से लोगों को बड़ी आपत्ति

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद लखनऊ शहर के डालीगंज क्षेत्र स्थित दो हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों हरी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज से स्थानीय लोगों को खासा आपत्ति है। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिसकर्मियों से भी कई बार किया है।

वृहद आबादी वाले डालीगंज क्षेत्र में आचार्य नरेन्द्रदेव मार्ग पर हरी मस्जिद स्थित है। इसमें सुबह सवेरे प्रार्थना होती है तो लाउडस्पीकर से उसकी आवाज गोकर्णनाथ मिश्रा मार्ग और लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग तक जाती है। लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यरत डा,.आशीष अवस्थी ने बताया कि मस्जिद से सुबह पांच बजे करीब तेज स्वर में आने वाली आवाज से बुजुर्गो और बच्चों को बेहद दिक्कत होती है।

उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि शासन और प्रशासन के लाख दावों के बाद भी मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज कम नहीं हुई। सुबह के वक्त पढ़ने बैठने वाले बच्चों की पढ़ाई का ध्यान बंटता है। वहीं बुजुर्गो की नींद भी खराब होती है। मस्जिद की आवाज बने नियम का पालन क्यों नहीं हो रहा है। हसनगंज थाने की पुलिस को अपने स्तर पर नियम का पालन कराना चाहिए।

डालीगंज के लकड़ी मंडी मार्ग पर दूसरी हरी मस्जिद स्थित है। जिसे जामा ​मस्जिद भी कहते है। यहां से भी सुबह के वक्त बहुत तेज आवाज के स्वर से स्थानीय लोग परेशान हो उठते है। मस्जिद के निकट ही रहने वाले आशीष ने कहा कि सभी धर्म की अपनी पूजा पद्धति है। लाउडस्पीकर लगाकर हिन्दू धर्म में भी तमाम आयोजन होते है। फिर भी मस्जिदों से आने वाली आवाज मानक के अनुरूप नहीं है, उनके घर के निकट हरी मस्जिद से सुबह के वक्त आने वाली आवाज से उलझन होने लगती है।

उन्होंने कहा कि मस्जिद के लाउडस्पीकरों पर ​बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई करायी थी तो बड़ी राहत रहती थी। अब फिर से मस्जिद की आवाज बुलंद है और कान के परदे फाड़ने जैसी आवाज सुबह सवेरे आती है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, उनके घर की महिलाओं को भी लाउडस्पीकर की आवाज से आपत्ति है।

डालीगंज की तरह ही मक्कागंज, मदेयगंज क्षेत्रों की मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज से भी लोगों को खासा आपत्ति है। खदरा के निकट रहने वाले अधिवक्ता दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि जब एक बार नियम बनाया गया है तो उसका पालन हर किसी को करना चाहिए। ​कोई भी बनने वाला नियम सभी के लिए एक बराबर होता है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करेंगे।

उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार लाउडस्पीकर बजना चाहिए। मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर से शोर होता है। ये आवाज सुबह सवेरे और तेज सुनायी देती है। जिससे लोगों को बेहद कष्ट होता है। इस तरह की आवाज से चिड़चिड़ापन और सिरदर्द भी होता है।

बता दें कि एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान लाउडस्पीकर के आवाज पर पुन: समीक्षा की। इसमें मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को कहा गया कि किसी भी हाल में लोगों को तकलीफ देने वाली लाउडस्पीकर की आवाज को बंद कराये। लाउडस्पीकर को नियम के अनुसार ही बजाने की अनुमति दिया जाये।

भाजपा ने संगठन चुनाव कराने के लिए बनाये 36 पर्यवेक्षक
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को संगठन पर्व 2024 के तहत संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित किये। प्रदेश चुनाव अधिकारी डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को गाजियाबाद महानगर, नोएडा महानगर, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर, सूर्य प्रताप शाही को आगरा जिला, आगरा महानगर, मथुरा जिला एवं मथुरा महानगर, श्री स्वतंत्र देव सिंह को गोरखपुर जिला, गोरखपुर महानगर व महराजगंज, धर्मपाल सिंह मेरठ जिला, मेरठ महानगर एवं बागपत का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

इसी प्रकार राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप को बरेली जिला, बरेली महानगर एवं आंवला, सोमेन्द्र तोमर को बलरामपुर व श्रावस्ती, जसवंत सैनी को अमेठी, सुलतानपुर एवं प्रतापगढ जिले के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापति राम त्रिपाठी लखनऊ जिला, लखनऊ महानगर एवं उन्नाव, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह अम्बेडकरनगर, अयोध्या जिला एवं अयोध्या महानगर, संतोष सिंह मुरादाबाद जिला, मुरादाबाद महानगर व रामपुर, सुनीता दयाल मैनपुरी, फिरोजाबाद जिला एवं फिरोजाबाद महानगर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र, अमर पाल मौर्य जालौन, चित्रकूट, बांदा एवं हमीरपुर, अनूप गुप्ता प्रयागराज महानगर, प्रयागराज गंगापार, प्रयागराज यमुनापार एवं कौशाम्बी की जिम्मेदारी दी गयी है।

प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत को फतेहपुर एवं महोबा, संजय राय बाराबंकी एवं रायबरेली, सुभाष यदुवंश लखीमपुर, सीतापुर एवं हरदोई, रामप्रताप सिंह चौहान झांसी जिला, झांसी महानगर एवं ललितपुर, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि मुजफ्फरनगर व बिजनौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर को हापुड़ एवं गाजियाबाद, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामचन्द्र कनौजिया को औरैया एवं इटावा जिला का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रभा शंकर पाण्डेय सहारनपुर जिला व सहारनपुर महानगर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य डा. एम.पी. सिंह शाहजहांपुर जिला, शाहजहांपुर महानगर एवं पीलीभीत, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विनोद पाण्डेय अलीगढ़ जिला, अलीगढ़ महानगर एवं हाथरस, राष्ट्रीय परिषद सदस्य शेषनाथ आचार्य बहराइच एवं गोण्डा, राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह संभल व अमरोहा, राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी को शामली का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

इसी प्रकार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवर लाल गौंड लालगंज, आजमगढ़ एवं मऊ, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री जय प्रकाश चतुर्वेदी कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण एवं कानपुर ग्रामीण, पूर्व प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार कानपुर देहात, फर्रूखाबाद एवं महोबा, पूर्व प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी जौनपुर, मछलीशहर एवं गाजीपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला एवं चंदौली, पूर्व सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल बदायूं, कासगंज एवं एटा, पूर्व सांसद लल्लू सिंह कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया, पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण ओढे को बस्ती का जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
राख लदे टैंकर में घुसी बाइक, दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत

लखनऊ । बरात जा रहे दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन युवक राख लदे टैंकर से टकरा गए। बाइक टैंकर में ही फंस गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार की देर रात रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सलोन थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे रोहनिया गांव निवासी संग्राम 23 पुत्र सज्जन लाल के चचेरे भाई आकाश की बरात बुधवार की रात पूरे बल्दू गांव जा रही थी। संग्राम बाइक से अपने दोस्त सलोन थाना क्षेत्र के बैरहना पकसरावां निवासी अखिलेश 22, सोहनलाल व गोबिंदा 20 दुखी लाल के साथ बरात जा रहा था। रास्ते में सलोन ऊंचाहार मार्ग पर सीएचसी के पास सामने से आ रहे राख के टैंकर से बाइक टकरा गई।

तीनों बाइक समेत टैंकर के नीचे चले गए। बाइक टैंकर में ही फंस गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला।अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोबिंदा को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व संग्राम को सलोन सीएचसी में कर दिया गया।

सलोनी सीएचसी में संग्राम ने दम तोड़ दिया और जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में गोबिंदा की भी मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में चला गया और चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सलोन कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों युवक टैंकर नीचे घुस गये थे। तीनों की मौत हो गई है।

संभल हिंसा से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता के साथ निपटें: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलों में राजस्व वादों के निस्तारण और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। विशेष समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस में आने वाले मामलों के शिकायतकर्ताओं से मिले फीडबैक तथा आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर जनता से मिले फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले शासन के सभी विभागों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, तहसीलों, रेंज, थानों से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।

अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। संभल में विगत दिनों हुई घटना से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता के साथ निपटें। जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल किये जाए। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाएं, जनता का सहयोग लें, सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं। एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामले संवेदनशील हैं। सभी को यह समझना चाहिए कि सड़क सभी के लिए है, आवागमन के लिए है, यहां बिल्डिंग मैटेरियल का सामान रखने, निजी वाहन पार्किंग बनाने, दुकान बनाने अथवा किसी के अनधिकृत कब्जे के लिए नहीं। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता।

कहीं भी किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होनी चाहिए

पैमाइश, लैंडयूज, अकृषक भूमि घोषित किये जाने से जुड़े लंबित मामलों की जिलावार रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वादों के निस्तारण के लिए मिशन मोड में कार्यवाही की जाए। कहीं भी किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी तय समय पर जनता से जरूर मिलें। प्रत्येक विभाग में जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस जोन एडीजी, जिलाधिकारी गण, पुलिज़ रेंज आईजी, पुलिस कप्तान आदि फील्ड में तैनात अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की।

कहीं भी आवागमन बाधित कर अनधिकृत कब्जा न किया जाए

लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामलों में संवाद और समन्वय की नीति अपनाई जाए। सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ग्राम्य विकास/नगर विकास विभाग के साथ मिलकर स्थानीय निकायों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि प्रदेश में कहीं भी आवागमन बाधित कर अनधिकृत कब्जा न किया जाए। जहां हो, वहां तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। सीएम योगी ने कहा कि 06 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है। अनेक संगठनों द्वारा बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस/सभा आदि आयोजित की जाएगी। कतिपय अराजक तत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। तिथि की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सभी जिलों में हर सम्भव आवश्यक प्रबंध होना चाहिए। सेक्टर प्रणाली लागू करें। यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।

क्रिसमस औश्र नववर्ष पर कहीं न होने पाए हुड़दंग

25 दिसंबर को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल की जन्मशताब्दी के अवसर पर 'सुशासन दिवस' के भाव के साथ अनेक आयोजन होने प्रस्तावित हैं। इसी दिन क्रिसमस का भी पर्व है। इसके बाद 31 दिसंबर-01 जनवरी को आंग्ल नववर्ष भी प्रारंभ हो रहा है। यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी हुड़दंग न हो। उल्लास मनाएं, किंतु यह सुनिश्चित कराएं कि कोई भी कानून व्यवस्था को हाथ में न ले। सबकी आस्था-सबकी भावना का सम्मान होना चाहिए, साथ ही शांति और सौहार्द का माहौल भी बना रहे।

तय मानक से अधिक आवाज में कहीं भी लाउडस्पीकर न बजें

धर्मस्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद में लाउडस्पीकर/डीजे कतई न बजें। कानफोड़ू स्वर वृद्धजनों, रोगियों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए बड़ी समस्या है। पूर्व में इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हुई थी, एक बार फिर इसका निरीक्षण करें। जहां स्थिति ठीक न हो, तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं।उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में मिलने वाले आवेदन हों या सीएम हेल्पलाइन अथवा थाना/तहसील/विकास खंड में पहुंचने वाले शिकायतकर्ता, सबकी सुनवाई की जाए। पीड़ित/परेशान व्यक्ति की मनोदशा को समझें, उसकी भावना का सम्मान करें और पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि और उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक होगा। जनशिकायतों/समस्याओं से जुड़े आवेदन का संतोषप्रद निस्तारण किया जाना है।

भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले कार्मिकों के खिलाफ हो कार्रवाई

नामातंरण, पैमाइश, लैंड यूज चेंज, वरासत आदि आम आदमी से जुड़े मामले किसी भी दशा में लंबित नहीं रहने चाहिए। तय समय सीमा के भीतर निस्तारण होना ही चाहिए। हर जिलाधिकारी तहसीलों की और मंडलायुक्त अपने क्षेत्र के जिलों की नियमित समीक्षा करें। कहाँ, किस विभाग में आम आदमी के कितने आवेदन लंबित हैं, क्यों लंबित हैं, इसकी समीक्षा करें और जवाबदेही तय करें। मिथ्या/भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।उन्होंने अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज महाकुम्भ का पावन अवसर है। देश-दुनिया में महाकुम्भ को लेकर उत्साह है। आस्था और श्रद्धा से जुड़ा यह पर्व शांति के साथ संपन्न हो, इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। प्रयागराज के सीमावर्ती जनपदों की भी बड़ी भूमिका होगी।

महाकुम्भ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने की तैयारी

इस बार के महाकुम्भ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने की तैयारी है। इसके लिए जिला, तहसील, थाना स्तर पर लोगों को सभी आवश्यक जानकारियां दी जानी चाहिए। प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराएं कि ट्रैक्टर ट्रॉली से प्रयाग न जाएं। सुरक्षा का ध्यान रखें। ठंड से बचाव के लिए भी सभी को जागरूक करें। कोई प्लास्टिक का उपयोग न करे। सभी जिलों में इसे लेकर आवश्यक तैयारी कर ली जानी चाहिए।
इस बार 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं/पर्यटकों के प्रयागराज आगमन की संभावना है। इनमें से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या, विंध्यधाम, काशी और मथुरा का भी भ्रमण करेंगे। इस संभावना को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित जिलों में आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जानी चाहिए

ठंड को देखते हुए रैन बसेरों को ठीक कर लिया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड का मौसम प्रारंभ हो गया है। सभी जिलों को कम्बल वितरण के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है। सभी जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेंगे कि कम्बल/रैन बसेरों का सदुपयोग हो। प्रदेश में कहीं भी कोई भूखा न सोए-सड़क किनारे न सोए। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान यदि कहीं कोई सड़क किनारे सोता हुआ मिले तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाएं। रैन बसेरे में निवास करने वालों को सत्यापन भी किया जाना चाहिए।

परियोजनाओं की मानीटरिंग के लिए नामित हो अधिकारी

पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को समझते हुए पराली प्रबंधन के लिए सभी जिलों को जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। 05 करोड़ से अधिक लागत वाली सभी परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तर ओर नोडल अधिकारी नामित किया जाए। जिलाधिकारी स्वयं इन परियोजनाओं का निरीक्षण करें। किसान, व्यापारी, पटरी व्यवसायी और श्रमिक संगठनों से संवाद और समन्वय बनाएं। उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समझें और उसका यथोचित निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं।