36 घंटे का संगीतमय भजन कार्यक्रम रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारे के साथ विधिवत संपन्न
शहर के रांची-पटना रोड स्थित सामंतो काली मंदिर में काली महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित सवा 36 घंटे का संगीतमय भजन कार्यक्रम रविवार देर शाम गजरा अर्पण और भंडारे के साथ विधिवत संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया.कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी-देवताओं की तस्वीरों के समक्ष गजरा अर्पित किया। गायक राजा चौरसिया के भजन "माँ तेरे चरणों में अपना जीवन बसा दूं" ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा गायक बिनोद चौरसिया, नितिन मिश्रा, अनूप वर्णबाल, आराधना सिंह, पूनम सेठ, पुष्पा सिंह और आराध्या सिन्हा ने जगदंबे जय जय माँ...मन ले कर आए माँ के शरण में... और "गजब के महिमा है..."जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।रविवार सुबह 11 बजे विधिवत हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद माता दुर्गा, माँ काली, भगवान कृष्ण, भोले शंकर और वीर हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की आरती हुई। आरती के पश्चात नौ कन्याओं का पूजन किया गया, जिन्हें देवी का रूप मानकर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम की सफलता में काली महिला समिति की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर सामंतो काली मंदिर की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने कहा की तीन दिवसीय आयोजन माता काली की कृपा से सफल हुआ। समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग ने इसे भव्य बनाया। यह देखकर खुशी होती है कि भक्तों का भक्ति और सेवा के प्रति इतना उत्साह है। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिन महिलाओं और भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालु स्वेच्छा से आयोजन समिति का सहयोग करते नजर आए।मौके पर जसवीर कालरा, प्रतिमा सिंह, पुष्पा सिंह, सुनिता लाल, मुन्नी बर्णवाल, पूनम सेठ, मीना पांडे, पूनम बर्णवाल , सावित्री तिवारी, सीमा बर्णवाल, आरती मोदी, किरण चुल्लू, विभा बर्णवाल,सीमा वर्णवल, सावित्री तिवारी, मालती देवी, रेखा देवी, सोनी सिंह, रीता देवी, विभा वर्णवला आशा मोदी, रेखा देवी, पिंकी गुप्ता, बिंदु देवी, मंजू देवी, दलजीत कौर , सिम्मी वर्णवला, अनिता वर्णबाल, मंजू वर्णवाल, सुनीता चौधरी सहित कई श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
Dec 01 2024, 19:56