/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz घर में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने प्रकाश ठाकुर की हत्या। Hazaribagh
घर में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने प्रकाश ठाकुर की हत्या।



रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के चेपाकला गांव में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने घर में घुसकर प्रकाश ठाकुर की सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही डाडीकला ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब तक हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधी छत के सहारे घर में घुसे और सोते हुए प्रकाश ठाकुर पर हमला किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि वे सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

प्रदीप प्रसाद की ऐतिहासिक जीत: झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा ने आयोजित किया सम्मान समारोह

झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा ने सदर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया।

 यह कार्यक्रम हजारीबाग के डिस्ट्रिक मोड़ चौक स्थित मोर्चा कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें वैश्य समाज के सभी वर्गों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। समारोह की शुरुआत प्रदीप प्रसाद को फूलों का गुलदस्ता, शॉल और मालाओं से सम्मानित कर हुई, और उपस्थित सदस्यों ने उनके संघर्ष एवं ईमानदारी की प्रशंसा की।

वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष योगेश्वर साव ने कहा कि प्रदीप प्रसाद की जीत वैश्य समाज और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। संरक्षक सुदेश चंद्रवंशी ने समाज में एकता के महत्व पर जोर दिया, जबकि तैलिक समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साव ने कहा कि यह जीत समाज के हर वर्ग की हिस्सेदारी है। 

प्रदीप प्रसाद ने अनेकों व्यक्तियों के समर्थन के लिए आभार जताते हुए, इस जीत को समाज की जीत मानते हुए कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। समारोह में वरिष्ठों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में, सभी ने प्रदीप प्रसाद को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।

नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा विरुद्ध राष्ट्र व्यापी जेंडर अभियान कार्यशाला का आयोजन

हज़ारीबाग: नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध राष्ट्र व्यापी जेंडर अभियान (25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024) के तहत आज सखी वन स्टॉप सेंटर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बताया कि हिंसा सहें नहीं आवाज उठाएं, पीड़िता नहीं संघर्षशील कहलाएँ। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान में हमारी भूमिका है कि बैठक करके लोगों के बीच जागरूकता पर चर्चा करें।

 उन्होंने जेंडर रिसोर्स सेंटर के कर्मियों से कहा कि अगर कोई मदद मांगे, तो उसकी सहायता कर हेल्पलाईन नम्बर साझा करें, घटना को साझा करने के लिए एक सुरक्षित माहौल दें, संघर्षशील महिला को सही जानकारी दें, ताकि वो अपना फैसला स्वयं ले सकें। 

साथ ही उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूक रहें एवं सेवाओं तक पहुँचाने में मदद करें। उन्होंने पोक्सो एक्ट, घरेलु हिंसा अधिनियम, SHE Portal, विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर (112, 181, 1098), सखी वन स्टॉप सेंटर एवं शक्ति सदन आदि के संबंध में क्षेत्र की महिलाओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार का आग्रह किया गया। कार्यशाला में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में Good Touch, Bad Touch, Good Behavior इत्यादि के बारे में आडियो एवं विडियो के माध्यम से जानकारी देने को कहा गया।

 इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, विधि परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, यूनिसेफ के XISS राजनन्दिनी सहित सभी पीएलवी एवं जेंडर रिर्सास सेंटर के सदस्यगण उपस्थित थे।

डीडीसी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग: उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में 28 नवंबर को जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

इस समीक्षा बैठक में 15 वें वित्त,मनरेगा एवं आवास योजना की समीक्षा की गई। बैठक में डीडीसी ने 15 वें वित्त के अंतर्गत खर्च को बढ़ाने,मनरेगा योजना में पुरानी योजनाओं को बंद करने, एनआरएम खर्च को बढ़ाने, प्रत्येक ग्राम में पांच योजना जारी रखने इत्यादि का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। वहीं आबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, परियोजना अर्थशास्त्री, जिला समन्वयक आवास, डीपीएम पंचायत उपस्थित थे।

जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जनजागरूकता हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन।


जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान के मद्देनजर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को समाहरणालय सभागार में किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के द्वारा नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान दिनांक 25 नवंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा तो रोजाना हमारे घर से ही शुरुआत होती है, जिसपर अंकुश लगाना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है, तभी आप दुसरों को जागरूक कर सकते हैं।

साथ ही रोजाना के जीवनशैली के आधार पर बहुत ही सरल भाषा में विस्तृत जानकारी दी गई, कैसे हम सभी मिलकर जेंडर आधारित महिलाओं एवं बच्चों पर हिंसा पर जागरूकता लाते हुए अंकुश लगा सकते है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली सरकारी योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी गई एवं पलाश जेएसएलपीएस के सहयोग से शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए अपील की गई। कार्यक्रम मुख्य रूप से वन स्टाॅप सेंटर, आँगनबाड़ी केन्द्र, पुलिस केन्द्र, विद्यालयों, बाल देखरेख गृह, गैर सरकारी संस्थाओं, जेंडर रिर्सोस सेंटर, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित युवा क्लबों आदि सेंटरों में किया जाना है।

कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम के तहत तत्सम्बन्धी विषयों से संबंधित रैली, प्रभात फेरी, मानव श्रृखंला, साईकिल रैली, मैराथन दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल-कूल प्रतियोगिता, कैंडल मार्च, सांप-सीढ़ी खेल, नुक्कड़ नाटक का आयोजन पूरे जिले में पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर किया जायेगा।

मौके पर बताया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएल को नामित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के जेएसएलपीएल के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाएँ, गैर सरकारी संस्थान, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं वन स्टाॅप सेंटर के पदाधिकारी/कर्मी शामिल रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में जेंडर आधारित हिंसा एवं बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलायी गयी।  

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, दीप नारायण चैधरी, युनिसेफ- XISS राजनंदनी गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधिगण, सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ, जेएसएलपीएस के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।


बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण सभागार में की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने दीप करके किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिाकाओं को शिक्षा, सुरक्षा स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलायी गयी। 

महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में माननीय मंत्री, महिला एवं विकास विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभांरभ वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया। इसी के तहत सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर भी आयोजित की गई। विभाग द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को अधिक प्रभावी बनाने हेतु अधिनियम अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभागीय अधिसूचना संख्या 645 दिनांक-13.03.2023 द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के अतिरिक्त निदेशक, समाज कल्याण, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी उपायुक्त, सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका तथा सभी पंचायत सचिव को उनके निविर्दिष्ट क्षेत्राधिकार अंतर्गत बाल विवाह निषेध अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है।

इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने हेतु गैर सरकारी संगठनों का एक समूह "Just Right For Children" का सहयोग प्राप्त है। इसके तहत बाल विवाह के विरूद्ध शपथ लिया जाना, बाल विवाह के कारण स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों पर सत्र, बाल विवाह के विरूद्ध वाद-विवाद/नारा लेखन/पोस्टर बनाना आदि का प्रतियोगिता, बाल विवाह के विरूद्ध मानव श्रृखंला बनाने हुए शपथ सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

गतिविधि में भाग लेने वाले लक्षित समूह में प्रार्थना सभा के दौरान स्कूली बच्चे, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मीगण, सभी सखी मंडल, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय फेडरेशन के सदस्यगण, आँगनबाड़ी केन्द्र से जुड़ी किशोरियाँ एवं धातृमाताएँ, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं थानों में पदस्थापित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, राकेश कुमार सिंह सहित गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधिगण सहित अन्य लोग शामिल थे।

भेलवारा जंगल में जंगली हाथी के हमले से एक की मौत, दो घायल।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

सदर विधानसभा क्षेत्र के भेलवारा के पोथातारी जंगल में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका का नाम पूनम देवी है, जो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दी। वहीं, घायल पिंकी कुमारी और रोशनी देवी को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा, “आपके परिवार के साथ जो हुआ, उसका दुख हम सभी को है।” विधायक ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि उनके लिए उनके द्वार हमेशा खुले हैं।

विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जंगली हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

राष्ट्रीय संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री अंतर उत्कृष्ट विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


लोकतंत्र की नींव,जो हमारा संविधान का निर्माण है। जिसको मजबूती देने के लिए हाल ही में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। संविधान निर्माण से लेकर इसे लागू होने तक की विभिन्न प्रमुख पहलुओं को लेकर आज राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अंतर उत्कृष्ट विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । 

आज की इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन के साथ प्रबंधक मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विधालय अशोक कुमार,प्रभारी प्राचार्य निकिता कुमारी,प्राचार्य डीपीएस अभिषेक मित्रा एवं कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि ने प्रमुख विषयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकारी विद्यालयो के बच्चों को भी निजी विद्यालयो के समांतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य एवं बच्चों के बीच बढ़ते प्रतियोगिता के साथ शिक्षा एवं सर्वांगीण बौद्धिक विकास के लिए इस तरह का आयोजन समरिटन वेलफेयर फाऊंडेशन का एक बेहतरीन प्रदेश है। जिनके द्वारा समय समय पर इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है।

प्रतियोगिता में क्विज मास्टर की भूमिका संयुक्त रूप से अशोक कुमार एवं अभिषेक मित्रा ने निभाया । कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग पांच राउंड की सवाल जवाब के बाद क्रमशः मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय,हजारीबाग की बच्चियों आयुषी सिन्हा,नूर आयशा,साजिया प्रवीण को प्रथम पुरुस्कार, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विधालय के बच्चे सतीश कुमार,आयुष कुमार सिंह,यश कुमार को द्वितीय पुरुस्कार के साथ केजीबीवी, चरही एवं जिला उत्कृष्ट के तारा रूंदा,स्वाति धाम,बिनता कुमारी,रिया कुमारी,अनंत कश्यप ,मोहम्मद सयाज को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान आज ही के दिन मुंबई ताज हमले में शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित किया गया। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में ने इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए इस तरह का आयोजन निःसंदेह एक इन बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। 

विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं का संचालन सफलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से किया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को समरिटन वेलफेयर फाऊंडेशन हजारीबाग द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डीपीएस स्कूल के पास हुए हादसे के बाद बड़ा फैसला, रात 8 बजे के बाद ही मालवाहक वाहनों को अनुमति।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग के बड़कागांव रोड पर डीपीएस स्कूल के पास हुए दर्दनाक हादसे के बाद जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम कदम उठाया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार, अब बड़े मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश केवल रात 8:00 बजे के बाद ही मिलेगा।

यह फैसला हाल ही में हुए हादसे के बाद लिया गया, जिसमें एक अनियंत्रित हाइवा ने मां-बेटे को कुचल दिया था। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने 8 घंटे तक सड़क जाम कर दिया और नो-एंट्री नियम लागू करने की मांग की।

नए नियम लागू:

1. शहर में सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

2. यह नियम करसोटा पेट्रोल पंप, सिवान चौक, नया ओवर ब्रिज, छउ गोदामर मोड़, सिंदूरिया मोड़, बरही रोड और नवाडीह टोल प्लाजा जैसे प्रमुख स्थानों पर लागू होगा।

पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंध के समय किसी भी बड़े वाहन को प्रवेश न मिले। इसके साथ ही, यात्री वाहनों की सुचारु आवाजाही के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

यह आदेश 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। प्रशासन ने कहा है कि इन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस फैसले से स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे की मौत, सड़क जाम परिजनों की मुआवजा मांग*

रिपोर्टर पिंटू कुमार हजारीबाग के बड़कागांव रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान छवीनगर सिरसी निवासी ललिता देवी और उनके बेटे अमर कुमार के रूप में हुई, जो डीपीएस हजारीबाग के छात्र थे। यह हादसा तब हुआ जब नरसिम्हा स्पंज फैक्ट्री के एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग की। प्रदर्शनकारी लगातार 8 घंटे तक सड़क पर डटे रहे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण भारी मालवाहक वाहन दिन-रात इस क्षेत्र से गुजरते हैं, जबकि यहां कई विद्यालय स्थित हैं। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से नो एंट्री नियमों का सख्ती से पालन करवाने और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रशासन ने परिजनों से सुलह का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक जाम जारी रहा। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।