/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz यूपी कैबिनेट : 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा lucknow
यूपी कैबिनेट : 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश में उच्च शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके अंतर्गत 71 नव निर्मित व निमार्णाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है, जबकि बिजनौर जिले में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को भी मंजूरी प्रदान की गई है। ये निर्णय प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण और वहनीय उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विभाग के द्वारा वर्तमान में 171 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं। इनमें 71 महाविद्यालय नवनिर्मित अथवा निमार्णाधीन हैं।

इनमें से 17 संगठक महाविद्यालय के रूप में चयनित थे। पहले विश्वविद्यालयों द्वारा इनका संचालन किया जाता था। पिछले दिनों कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा इनके सुचारू संचालन को लेकर असमर्थता जाहिर की गई थी। जिसके बाद ये प्रस्ताव लाया गया कि 71 महाविद्यालयों का संचालन अब सीधे सीधे प्रदेश सरकार करेगी। अब तक इनमें संविदा के आधार पर लोग रखे जाते थे, अब सभी 71 महाविद्यालयों में 71 प्राचार्य के पद और प्रत्येक महाविद्यालय में 16-16 के आधार पर 1136 सहायक आचार्य के पद, 639 क्लास थ्री और 710 क्लास फोर के पद सृजित होंगे। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।  उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय को संचालन का प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया है।

इससे अब प्रदेश में एक और निजी विश्वविद्यालय का संचालन शुरू होगा। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सरकारी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि यूपी में पिछले दो-ढाई साल में सर्वाधिक ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय उभर कर सामने आए हैं। फिलहाल नैक ग्रेडिंग में यूपी के 7 विश्वविद्यालय ए डबल प्लस, 4 ए प्लस हैं। इसके साथ ही 6 निजी विश्वविद्यालय ए प्लस और 4 निजी विश्वविद्यालय ए ग्रेड में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले यूपी का पहले कोई भी विवि टॉप 500 में भी नहीं था। आज टॉप 100 में प्रदेश के 3 विवि आ गये हैं। मंत्री ने बताया कि योगी सरकार का लक्ष्य अगले 5 साल में प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक विश्वविद्यालय खोलने का है। बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कैबिनेट फैसलों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कुंभ दिव्य एवं भव्य हो। इसके लिए देश के विभिन्न हिस्सों में रोड शो किया जाएगा। इसके लिए आज की कैबिनेट में आए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। देश के बाहर नेपाल, इंडोनेशिया, थाईलैंड और मॉरीशस जैसे देशों में भी रोड शो किया जाएगा। रोड शो केमाध्यम से कुम्भ की के बारे में लोगों को परिचित कराया जाएगा। कुम्भ से जुड़ा गृह विभाग का प्रस्ताव भी पास हुआ है। चित्रकूट में 620 करोड़ की लागत से सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन बनने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है। इसके उच्च शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी है।
उप्र में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। शासन ने शुक्रवार की देरशाम को कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादले के क्रम में राकेश सिंह को अपर जिला अधिकारी ट्रांस गोमती लखनऊ से अपर जिला अधिकारी बाराबंकी बनाया गया है। सुशील कुमार गोंड मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बने अपर जिलाधिकारी उन्नाव, राजेश कुमार वर्मा एसडीएम जालौन, प्रमोद कुमार झा एसडीएम झाँसी, राम अवतार एसडीएम रायबरेली, देश दीपक सिंह बुलंदशहर के एसडीएम बनाए गये हैं।
संभल की जामा मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए : मायावती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में जामा मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इस मामले पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा एवं मीडिया की सुर्खियों में हैं। किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।
किडनी में पथरी का हौम्योपैथिक में सटीक इलाज : डा. दीक्षिता पांडे

लखनऊ । जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर दीक्षिता पांडे ने बताया कि किडनी में मौजूद पथरी से जुड़ी समस्याओं के बारे में और होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से कितने आसानी से आप किडनी में पाए जाने वाली पथरी से जुड़ी समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं आईए जानते हैं किडनी में मेडुला रीजन में पाए जाने वाली पथरी की होम्योपैथिक दवाइयों जरिए आप किस प्रकार से आराम पा सकते हैं हम आपको बताते हैं इसमें सबसे पहले होम्योपैथिक चिकित्सा में जो दवा का नाम आता है वह है पर Berberis Velgaris-इसके संकेत कुछ इस प्रकार से रहेंगे कि बाएं तरफ की किडनी में अगर पथरी और दर्द की समस्या है तो यह दावा खास काम करती है। साथ ही यूरिन के गंद में बदलाव आना पेशाब करते वक्त जलन होना दर्द का असर पेट और जांघों में भी दिखना खड़े होने उठने बैठने चलने में दर्द होना है।

अगर यह लक्षण आप में मौजूद हैं तो आप बार-बार इस वल्गैरिस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें दूसरा नाम आता है Benjoic acid का जी हां बेंजोइक एसिड यह दावा आप तब लेंगे जब आप कुछ इस प्रकार के संकेत दिखाई दे अपने शरीर में जैसे कि यूरिन में बदबू आने पर यूरिन का रंग भूरा होने पर खासतौर से पेशाब में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक होना किडनी के आसपास दर्द होता है दर्द छाती तक पहुंच जाए यूरिन में जलन होना साथ ही पेशाब के रंग में बदलाव पेशाब में ग्लूकोज लाल रेत के दाने निकलना ठीक है ।

अगर यह आपके अंदर ऐसा कुछ संकेत है तो आप बेंजोइक एसिड होम्योपैथी दवा ले सकते हैं इसमें तीसरी दवा आती है Belladonna जी हां अगर आप देखें कि आपका चेहरा लाल रंग का हो गया है खिंचाव के साथ दर्द हो रहा है नीचे की तरफ आपके पेशाब के आसपास चुभता हुआ दर्द महसूस करते हैं दर्द वाली जगह को छूने पर तेज झनझनाहट सी महसूस होती है मूत्र नली में दर्द होना पेट में दर्द जलन होना किडनी स्टोन के साथ प्रोस्टेट का लेवल बढ़ा हुआ होगा पेशाब की मात्रा में कमी रहेगी या रुकावट रहेगी अगर आपके अंदर ऐसे लक्षण आप देखते हैं या महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक बेलाडोना दवा लेनी चाहिए अब आती है दवा इसमें चौथे नंबर पर अर्जेंटम नाइट्रिकम दोस्तों जब पेशाब के साथ खून आता है या अचानक से पेशाब निकल जाना किडनी में चोट लगने जैसा अनुभव होना जी हां किडनी की तरफ चुने या धक्का लगने से तेज दर्द होना मूत्र बाग में सूजन मूत्र मार्ग में सूजन और यूरिन करते वक्त दर्द होना मूत्र की मात्रा में कमी होना और रंग में बदलाव होना अगर आप यह देखते हैं तो फिर आपको अर्जेंटम नाइट्रिकम होम्योपैथिक दवा लेनी चाहिए ।

साथियों अब हम आपको बताते हैं Cantheris के बारे में अगर आपको पेशाब करने की तीव्र इच्छा होती हो पेशाब करते वक्त तेज दर्द होना अचानक से दर्द उठना और उसी वक्त पेशाब करने की इच्छा होना यूरिन से भूरे रंग के कण निकलना यूरिन जेली की तरह हो जाना बूंद बूंद पेशाब निकलना या पेशाब के साथ लाल रंग के पदार्थ निकलना अगर यह लक्षण आप अपने अंदर महसूस करते हैं तब आपको होम्योपैथिक दवा कैंथरिस लेनी चाहिए ठीक है अब आपको बताते हैं हम Lycopodium के बारे में साथियों जो बार-बार किडनी स्टोन की समस्या से प्रेरित हो साथ ही गाडा पेशाब निकलना पेशाब रोकने में दर्द होना पेशाब के साथ झाग निकलना रात के समय अधिक पेशाब आना पेशाब करते वक्त जलन होना और खून के थक्के बनना किडनी में तेज दर्द का अनुभव होना और दर्द यूरिन मार्ग तक फैले तब आपको साथियों होम्योपैथिक मेडिसिन लाइकोपोडियम लेनी चाहिए।

अब हम आपको बताते हैं होम्योपैथी दवा डायस कोरिया विलोसा के बारे में यह दावा उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो यह महसूस करें की पथरी के कारण पेट में तेज दर्द हो रहा है साथ ही हाथ पैर में दर्द हो रहा है आगे की ओर झुकने पर आराम और पीछे की तरफ झुकने पर दर्द का अनुभव होना साथी दाहिनी यूरिन ट्यूब में असहनीय दर्द होना या दर्द लिंग और स्पर्मेटिक कॉर्ड तक पहुंच जाता है अगर यह लक्षण आपके अंदर ऐसा पाया जाता है तब आपको होम्योपैथिक दवा डायस कोरिया विलोसा लेनी चाहिए दोस्तों अब आपको हम बताते हैं और भी अच्छी होम्योपैथी मेडिसिन दवा जिसका नाम है सरसा परेला दवा के बारे में साथियों यह तब काम करती है ।

जब पेशाब करते वक्त बहुत तेज दर्द होता है साथ ही पेशाब बूंद-बूंद करके निकल रहा हो पेशाब के साथ मिट्टी जैसे दिखने वाले पत्थर निकलना दाहिनी किडनी का दर्द मूत्राशय और यूरिन मार्ग तक पहुंच जाना यूरिन करने के दौरान दर्द होना मूत्र का रंग लाल हो जाना खड़े होकर पेशाब करने से पस आना अगर आपके अंदर यह लक्षण पाए जाते हैं तब आप यह होम्योपैथी दवा ले सकते हैं साथियों चलते-चलते हम आपको यह बताना चाहेंगे कि किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह जरूर से जरूर ले ले क्योंकि बीमारी के ही आधार पर दवा की मात्रा का निर्धारण किया जाता है हमें आशा है कि यह हमारी छोटी सी जानकारी आपके लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और लाभकारी सिद्ध होगी और हमारे साथ सफर में चलते-चलते हम होम्योपैथिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने में जितना हो सकेगा अपना योगदान हम देते रहेंगे ।

डॉक्टर दीक्षिता पांडे... जनरल होम्योपैथिक फिजिशियन लखनऊ... Ex..होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर उत्तराखंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो विपक्ष पर हमला भी बोला।

उप्र वन विभाग को 701 वन दरोगा प्राप्त हो रहे हैं: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज उप्र वन विभाग को 701 वन दरोगा प्राप्त हो रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति के कारण वन विभाग में विभिन्न स्तर पर जो गैप था, उसे पूरा करने में मदद मिलेगा। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को और नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देता हूं। इसमें 140 महिलाओं की भर्ती हुई है। यह दिखाता है कि हम लोगों ने 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती का लक्ष्य रखा, उस सफलता को प्राप्त करने में हम आगे बढ़ रहे हैं। सात वर्षों में हमारी सरकार ने 7 लाख युवाओं को नौकरी देने में सफल रही है।

ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती

योगी ने कहा कि आज पर्यावरण सबकी चिंता है। ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती है लेकिन यह कहीं और से नहीं आया है। अनियोजित विकास की वजह से मनुष्य ही इसे लेकर आए हैं। कहीं अतिवृष्टि तो कहीं सूखा है। कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं हीट वेब है। यह विसंगितयां क्यों पैदा हुईं। यह जानते हुए भी प्रकृति के इस रूप को समझने का प्रयास हम नहीं कर पा रहे हैं। इस सृष्टि के लिए कुछ कर गुजरने के लिए आप को अवसर प्राप्त हो रहा है। याद कीजिए दिल्ली में स्वांस लेने की स्थिति नहीं है।

जल संरक्षण के लिए जागरूकता जरूरी

स्कूल बंद हो गए हैं। लोगों को बाहर निकलने से रोका जा रहा है। अगर समस्या मनुष्य ने पैदा किया है तो समाधान भी हम ही कर सकते हैं। इसमें सबसे महती भूमिका वन एवं पर्यावरण विभाग निभा सकता है। हम उद्योग लगाने से रोक नहीं सकते। कोशिश हो कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम हो, प्रदूषण कम हो। आम जन को भी जागरूक करना पड़ेगा। जल संरक्षण के लिए जागरूकता जरूरी है। उसके लिए हमे प्रयास करना होगा।पुलिस भर्ती परीक्षा पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल रिजल्ट आ गया है।

अगले दो महीने में 60244 नौजवानों को ट्रेनिंग के लिए भेज देंगे

अगले दो महीने में 60244 नौजवानों को ट्रेनिंग के लिए भेज देंगे। इसमें भी 20 प्रतिशत बालिकाओं को नौकरी मिली है। इसमें लगभग 48 लाख आवेदन आए, कई देशों की तो इतनी आवादी भी नहीं होती। इतनी बड़ी भर्ती पुलिस में कभी नहीं हुई। पहले भर्ती होती थी तो महाभारत के सारे रिस्ते नाते झोला लेकर वसूली के लिए कूद पड़ते थे। यह भर्ती पूरी पारदर्शी तरीके से हुई है। सरकार आपसे से भी ठीक से जिम्मेदारी के निर्वहन की अपेक्षा करती है। इस मौके पर मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
औरैया:  बेकाबू कार पेड़ से टकराई, एक परिवार के चार लोगाें  की मौत
लखनऊ । यूपी के औरैया जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के सहायल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सहायल क्षेत्र स्थित गंगा बाबा मोड़ के पास अनियंत्रित कार शीशम के पेड़ से टकरा गई। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीन सदस्य गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे

पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे की है। रसूलाबाद के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी कृष्ण बिहारी (60) परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। साथ ही घायलों को बाहर निकलने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में सवार कृष्ण बिहारी (60), नीरज चतुर्वेदी (40) पुत्र कृष्ण बिहारी, ऋषभ (12) पुत्र नीरज को मृत अवस्था में बाहर निकाला। जबकि उपचार को ले जाते समय मधु देवी पत्नी नीरज की मौत हो गई।

सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर

वहीं, कार में सवार अर्चना (40) पत्नी नीरज चतुर्वेदी, ऋषि (08) पुत्र नीरज, योगेश (40) पुत्र रामस्वरूप को घायल अवस्था में बाहर निकाला। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी एमपी सिंह मौके पर पहुंच गए थे।
अनुच्छेद 51 वैश्विक शांति और सौहार्द की दिशा में भारत की सोच को दर्शाता है : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वसुधैव कुटुंबकम' के आदर्श वाक्य के महत्व पर जोर देते हुए इसे भारत की वैश्विक मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है। उन्होंने इसे भारत का शाश्वत संदेश बताते हुए कहा कि हमने हमेशा से शांति, सौहार्द और सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है।मुख्यमंत्री योगी ने यह बात शुक्रवार को एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटनकरने के दौरान अपने संबोधन में कही।

कार्यक्रम में 56 देशों के 178 मुख्य न्यायाधीश और डेलिगेट्स ने भाग लिया

कार्यक्रम में 56 देशों के 178 मुख्य न्यायाधीश और डेलिगेट्स ने भाग लिया।'अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय संबंधों को विकसित करने और संघर्षों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए नैतिक मार्ग का अनुसरण करने के लिए हम सभी को प्रेरित करता है। उन्होंने समारोह को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि 26 नवंबर 2024 को संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूरे होंगे। यह संविधान के अंगीकृत होने के अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत के दौरान आयोजित हो रहा है।

'युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है'

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र के 'समिट ऑफ दि फ्यूचर' में दिये गये संबोधन की चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है। युद्ध ने दुनिया के ढाई अरब बच्चों के
भविष्य को खतरे में डाला है। उन्होंने दुनिया के नेताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और भयमुक्त समाज का निर्माण करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को वैश्विक संवाद और सहयोग का मंच बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अनुच्छेद 51 की भावना के अनुरूप यह आयोजन विश्व कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने दुनिया भर के न्यायाधीशों से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने का भी आह्वान किया।

'भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध'

मुख्यमंत्री ने संविधान के अनुच्छेद 51 की चर्चा करते हुए कहा कि यह वैश्विक शांति और सौहार्द की दिशा में भारत की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान और सभी देशों के बीच सम्मानजनक संबंधों को बढ़ावा देने का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने भारत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।

सीएमएस के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि

सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि और प्रयासों से यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण मंच बना है। उन्होंने डॉ. भारती गांधी और गीता गांधी को इस कार्यक्रम को अनवरत जारी रखने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति, हैती रिपब्लिक के पूर्व प्रधानमंत्री सहित दुनिया के 56 देशों से आए हुए न्यायमूर्तिगण, सीएमएस की संस्थापक निदेशक डॉ. भारती गांधी, प्रबंधक गीता गांधी किंगडन समेत स्कूली बच्चे और अभिभावकगण मौजूद रहे।
बुलंदशहर में सड़क हादसे में देवरानी-जेठानी समेत चार की मौत
लखनऊ । यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के कोतवाली देहात क्षेत्र में ऑटाे और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटाे सवार देवरानी और जेठानी समेत चार लोगों की मौत हो गई। ऑटाे में सवार लोग शादी समारोह में हल्दी रस्म के कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

आटो में कैंटर ने मारी टक्कर

देहात कोतवाली के कुड़वल बनारस की रहने वाली गंगावती (70) मचकौली गांव में रिश्तेदार अजय की बहन की शादी से पहले होने वाले हल्दी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को गयी थी। उनके साथ उनकी देवरानी राजेंद्री (55), बहू राधा के अलावा विशनवती, ममता, भारती और सविता मौजूद थी। ऑटाे गांव का टीकम सिंह चला रहा था।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी गुरुवार की रात को वापस ऑटाे से लौट रही थी। गांव के पास एक शराब ठेके के सामने गुलावठी की ओर से आ रहे कैंटर (यूपी—16 ईटी 3593) ने ऑटाे में टक्कर मार दी। हादसे में गंगावती उसकी देवरानी राजेंद्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बहू राधा ने और एक अन्य युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा। ग्रामीणों ने घटना के बाद हंगामा शुरू कर दिया।

हादसे के बाद भड़के लोग, लगाया जाम, सीएम ने जताया दुख

सूचना के बाद एडीएम प्रशासन डा. प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद अन्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया। कार्रवाई का भरोसा देकर आक्रोशितों को शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
पारा इलाके के होटल में युवक ने पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर दी जान ,बारह दिन बाद जानी थी बरात , प्रेमिका भी बेसुध मिली

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में पारा इलाके के होटल में युवक ने पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। जबकि, प्रेमिका बेसुध हालत में मिली। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों ने युवती पर ब्लैकमेलिंग व हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक की चार दिसंबर को शादी होनी थी। पारा के डॉक्टर खेड़ा निवासी निजी पैथोलॉजी कर्मी अभिषेक वर्मा (25) बुधवार को शादी के लिए बैंड बुक करने की बात कहकर निकले थे।

देर रात उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने कॉल की तो उनका फोन बंद था। परिजनों व दोस्तों ने उनको तलाशना शुरू किया। बृहस्पतिवार तड़के दोस्तों ने अभिषेक की बाइक पारा के पूर्वीदीन खेड़ा स्थित होटल मिस्टर क्राउन इन टू इन के सामने खड़ी देखी। होटल में पूछताछ की तो पता चला कि अभिषेक महिला मित्र के साथ कमरा नंबर बी-1 में रुके हैं।कमरे का दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिलने पर मास्टर की से दरवाजा खोला गया। अभिषेक का शव पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका हुआ था। महिला मित्र बेसुध हालत में बेड पर पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि युवती ने नींद की गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया था।

परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि प्रेमिका ने बुधवार दोपहर अभिषेक को मिलने के लिए बुलाया था। अभिषेक उसको अवध चौराहे से बाइक में बिठाकर होटल लाया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कमरे में दोपहर 2:30 जाते दिखे। दस मिनट बाद अभिषेक अकेले ही बाहर निकले और फिर कमरे में चले गए। इसके बाद देर रात तक कमरे से कोई नहीं निकला।इंस्पेक्टर के मुताबिक पूछताछ में युवती ने बताया कि अभिषेक की शादी तय होने से वह काफी परेशान चल रही थी। आखिरी बार मिलने के लिए अभिषेक को बुलाया था। वह घर से नींद की गोलियां खाकर निकली थी।

ये बात उसने अभिषेक को कमरे में बताई थी। पूछने पर कहा था कि वह उससे अलग और उसे दूसरे का होते हुए कैसे देख सकती है। इसके बाद वह बेहोश हो गई। उसे मृत समझकर अभिषेक ने डर के चलते आत्महत्या कर ली।मृतक के चाचा मनोज ने बताया कि अभिषेक के पिता अधिवक्ता अरविंद की काफी साल पहले मौत हो गई थी। कोरोना के चलते उनकी मां कंचन प्रभा की भी मौत हो गई थी। घर में अभिषेक दो बहनें नेहा व स्वाति हैं। नेहा की शादी हो चुकी है। अभिषेक की चार दिसंबर और स्वाति की 12 फरवरी को शादी होनी थी। मनोज का आरोप है कि अभिषेक के रूम में मिली युवती उसको ब्लैकमेल कर रही थी। उसी के चलते अभिषेक ने जान दे दी।
सॉल्वर बैठाकर युवती समेत चार बने दरोगा, हुआ खुलासा, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ । पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाकर महिला समेत चार दरोगा बन गए। पुलिस भर्ती बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति ने मामले की जांच की तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने हुसेनगंज थाने में चारों आरापियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी। आरोप है कि मंटी बासी अलीगढ़ निवासी अभ्यर्थी गौरव कुमार ने भर्ती परीक्षा में 13 नवंबर 2021 को प्रतिभाग किया।

परीक्षा के समय लिए गए बॉयोमीट्रिक भिन्न मिले

गौरव का परीक्षा केंद्र कॉस्मो फाउंडेशन जानकीपुरम विस्तार में था। गौरव का उपनिरीक्षक के पद पर चयन होने के बाद प्रशिक्षण पर भेज दिया गया। इस बीच भर्ती परीक्षा को लेकर उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका संदीप परिहार व 28 अन्य बनाम यूपी राज्य व अन्य दाखिल की गई। उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ के निर्देशानुसार भर्ती बोर्ड स्तर पर उच्चस्तरीय समिति गठित कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान गौरव कुमार के बोर्ड स्तर और ऑनलाइन लिखित परीक्षा के समय लिए गए बॉयोमीट्रिक भिन्न मिले। पता चला कि दरोगा का प्रशिक्षण कर रहे गौरव ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा में खुद प्रतिभाग नहीं लिया था। अपनी जगह सॉल्वर को बिठाया था।

निर्भय ने भी अपनी जगह सॉल्वर बिठाया था

इसी तरह फफोटू एटा निवासी मालती की हाथरस रोड आगरा स्थित परीक्षा केंद्र एसपीएस इंफोटेक श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय में 17 नवंबर 2021 को ऑनलाइन परीक्षा थी। हालांकि, मालती ने भी अपनी जगह सॉल्वर बिठाया था। इसके अलावा मचकौली बुलंदशहर निवासी निर्भय सिंह जादौन की 20 नवंबर 2021 को सिकंदरा, आगरा में यश इंफोटेक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन परीक्षा थी।  निर्भय ने भी अपनी जगह सॉल्वर बिठाया था। वहीं, शांति कुंज रोहता रोड, मेरठ निवासी अभ्यर्थी रोहित कुमार भी जांच में सॉल्वर बिठाकर परीक्षा दिलाने के आरोपी पाए गए। रोहित को 27 नवंबर 2021 को छात्रशक्ति इंफो सॉल्यूशन कुर्सी रोड पर परीक्षा में बैठना था।