/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz प्रदूषण को कम करने के लिए कचरे में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया PK
प्रदूषण को कम करने के लिए कचरे में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया

शहर के आसपास के इलाकों में खुले में जलाया जा रहा प्लास्टिक का कचरा

हाजीपुर

     जिले में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर जिला प्रशासन के सख्त रुख को देख नगर परिषद प्रशासन हाजीपुर-महुआ मार्ग के किनारे लिट्टी चोखा चौक के पास बीते 20 दिनों के कचरे के ढेर में लगी आग को बुझाने में जुट गया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने अग्निशमन विभाग से संपर्क कर कचरे में लगी आग को बुझा दिया है। इससे आसपास के लोगों को जहरीली धुएं से राहत मिली है।

          जानकारी मिली कि शहर से निकलने वाली हजारों टन कचरे को नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे डंप किया जा रहा है। कचरे में सूखा एवं गीला कचरा एक साथ फेंके जाते हैं।   सड़क किनारे डंप किए गए कचरे के ढेर में दीपावली से पूर्व ही आग लगा दिया गया था, जो लगातार गुरुवार तक जल रहा था। कचरा जलने से प्रतिदिन कार्बन डाइऑक्साइड एवं अन्य जहरीली गैस हवा में घुल रही थी। जिससे शहर की हवा दूषित होने के साथ ही स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था। डीएम के सख्त निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने गुरुवार की शाम आनन-फानन में कचरे में लगी आग को बुझा दिया है।

      हालांकि गुरुवार को शहर का एक्यूआइ 396 रहा, जो आम लोगों के लिए खतरनाक स्थिति है।पिछले एक महीने से हाजीपुर शहर का एक्यूआई रेड जोन में जाने के बाद लोगों को दम घुटने लगा है। शहर की हवा इतनी दूषित हो गयी है कि लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदूषण को कंट्रोल करने से  संबंधित उपाय करने का निर्देश दिया था।

        इसके लिए निर्माण कार्यस्थल पर ग्रीन कपड़ा का उपयोग करने, सड़कों पर जमादी धूल एवं रेत की सफाई कराने एवं सड़क  निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को भी नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही निर्देश का पालन नहीं करने एवं प्रदूषण स्तर बढ़ाने में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

   

   
वैशाली में पैक्स चुनाव के उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न

    वैशाली प्रखंड की तेरह पंचायतों में होने वाले पैक्स के चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही सभी उम्मीदवार अपनी पंचायत में वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुट गये हैं।

   निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अपने कार्यकाल में किये गये कामों को बता कर आगे भी किसानों के हित में काम करने की बात कर रहे हैं।
  
         वहीं, नये प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष की खामियां वोटरों को गिना कर उनसे अच्छा काम करने का भरोसा दिला रहे हैं।
      
     प्रखंड में 26 नवंबर को पैक्स का चुनाव होने है। प्रखंड की कुल 16 पंचायतों में दो पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है।

       वहीं, अबुल्हसनपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गये हैं।

     इस प्रकार 13 पंचायतों में होने वाले चुनाव को ले कुल 39 बूथ बनाये गये हैं। वैशाली में 23399 वोटर 13 पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटों की गिनती का कार्य 27 नवंबर को होगा।
  सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रेलवे की प्रदर्शनी, बतायी जा रही हैं कई उपलब्धियां


          सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रेलवे की प्रदर्शनी, बतायी जा रही हैं कई उपलब्धियां

           सोनपुर मेले में इस बार भारतीय रेलवे द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रेलवे विभाग के रेल ग्राम में प्रदर्शनी को एक नये और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पेड़ पर टंगा हुआ एक इंजन है, जो आगंतुकों का ध्यान खींच रहा है।

             यह प्रदर्शनी न केवल रेलवे के ऐतिहासिक पहलुओं को दिखाती है, बल्कि इसके विकास और कार्य प्रणाली की झलक भी पेश करती है। यहां 1863 से लेकर वर्तमान तक रेलवे की प्रगति, नई तकनीकों और इसके इतिहास को शानदार तरीके से दर्शाया गया है जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

          बच्चों और युवाओं को जागरूक करने की पहल, रेलवे के आधुनिक तकनीकों से हो रहे हैं रूबरू

         इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पेड़ पर लटकाया गया उद्देश्य बच्चों और युवाओं को रेलवे के महत्व और इसकी आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना है। साथ ही इसमें रेलवे के नियमों के उल्लंघन पर मिलने वाली सजा की जानकारी भी दी गई है।

         प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए क्या प्रावधान हैं और रेलवे के नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है?

    पेड़ पर लटका इंजन बना है आकर्षण का मुख्य केंद्र, खूब तस्वीर खींच रहे रेल हैं लोग :

              प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पेड़ पर लटकाया गया एक पुराना भाप इंजन है। जिसे एलईडी लाइट्स से सजाया गया है। यह इंजन सोनपुर रेल मंडल और अन्य रेलवे परिसरों में लगे वाष्प इंजनों की नकल  तैयार किया गया है हल्के डिजाइन के कारण इसे पेड़ पर लटकाया गया है। इसे देखने के  लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है और लोग इसे कैमरे में कैद कर रहे हैं। मेले के बगल से ट्रेन से गुजरने वाले यात्री भी इस टंगी ट्रेन को देखकर रोमांचित हो जाते हैं।
   
          
        
       विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी शामिल लोगों को किया जा रहा है जागरूक

           प्रदर्शनी में रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे सिग्नल, सुरक्षा  इंजीनियरिंग की भी जानकारी गयी है। इसमें रेलवे की पुरानी व्यवस्था को भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है, जैसे घोड़े और हाथी के जरिए बोगियों को खींचने का पुराना तरीका यहां तक कि बैल द्वारा ट्रेन को खीचने की प्रक्रिया को भी दर्शाया गया है। रेलवे के सुरक्षा विभागों, जैसे जीआरपी और आरपीएफ के कार्य और उनकी भूमिकाओं को भी प्रदर्शनी में जगह दी गई है। यह प्रदर्शनी मनोरंजन के साथ- साथ ज्ञानवर्धक जानकारी का जरिया बन गई है और सोनपुर मेले के आकर्षण में एक नया आयाम जोड़ रही है।

       
        प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे का 170 साल का सफर दिख रहा हैं। भारतीय रेलवे की अनूठी प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान खींचा है। रेलवे के इतिहास और प्रगति को दर्शाने वाली इस प्रदर्शनी में 22 दिसंबर 1851 को पहली बार रेल के पटरी पर दौड़ने से लेकर आधुनिक इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन तक का सफर पेश किया गया है। प्रदर्शनी में बताया गया कि भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चली थी, जिसमें वाष्प इंजन के साथ 14 छोटे डिब्बे   शामिल थे, इसके बाद 1936 में डिब्बों को वातानुकूलित करने की शुरुआत हुई । भारतीय रेलवे अधिनियम 1890 पारित हुआ और इसका राष्ट्रीयकरण 1950 में  हुआ था।
32 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी
लालगंज।

करताहां थाना क्षेत्र की घटारो मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मंगलवार की देर रात एक घर में चोरों ने चोरी कर ली। चोरों ने एक बंद घर का ताला काट कर 32 हजार रुपये नकद समेत करीब छह लाख रुपये के कीमती सामान चोरी कर ली।

          जिनमें कपड़े, आभूषण, लैपटॉप, टीवी आदि शामिल हैं कि चोरी कर ली। बताया जाता है कि गृहस्वामी अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए सपरिवार पटना गये हुए थे।

       घटारो ब्राह्मण टोला में मंगलवार की रात चोर पूर्णानंद पांडे के घर के अलग-अलग कमरों का ताला काटकर कीमती कपड़े, आभूषण, कागजात, चांदी व अन्य धातु के बर्तन, टीवी, लैपटॉप और नकद 32 हजार रुपये की चोरी कर ली।

    गृहस्वामी पूर्णानंद पांडे ने बताया कि वे सपरिवार पटना में रहकर अपने पिता का इलाज करा रहे हैं. बुधवार की सुबह गांव से पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के मेन गेट का ताला कटा हुआ है, आकर देख लें. जब घर पर आकर देखा तो मेन गेट का ताला कटा हुआ था और घर के अंदर से सारे कीमती सामान गायब थे. इसकी सूचना स्थानीय करताहां थाना की पुलिस को दी.

       सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद काफी देर तक वहां जांच की.
पानी का छिड़काव और ग्रीन कपड़ा लगाने के बाद ही होगा निर्माण कार्य
      
       हाजीपुर शहर की खराब होती हवा की सेहत को सुधारने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में दिख रहा है। वायु प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना बनायी है।

    वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ ठोस कदम भी उठाये हैं।
    
                      इसका सख्ती से पालन कराने के लिए गुरुवार से हाजीपुर शहर के 14 स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सड़क पर एक्शन मोड में तैनात रहेंगे। उनके साथ नगर पालिका के पदाधिकारी, अग्निशमन वाहन तथा ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन भी रहेगी।

       इस संबंध में बुधवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी हर किशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया।

    वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उपचारात्मक

      आग पर खाना न बनाकर गैस चूल्हे पर भोजन बनाने की अपील की गयी है। जिला प्रशासन ने कूड़ा कचरा रोड किनारे फेंकने तथा जलाने पर भी किया दंडित करने का प्रावधान किया गया है।
   
       खनन पदाधिकारी को ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई ढक कर कराने का निर्देश दिया गया है। ढेर सारे निजी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज सामग्री और कूड़ा कचरा से फैलने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी  निर्देश दिया गया है।

       


      
दूरदर्शन नेशनल पर धारावाहिक में दिखेगा हाजीपुर का गौतम
    
           गौतम को बचपन से ही कुछ  अलग करने की इच्छा थी। अपनी प्राथमिक शिक्षा के दौरान विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटकों में भाग लेते थे। कलाकारों की गतिविधियों में भाग लेने में गहरी दिलचस्पी रही।

           अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात गौतम अभिनय प्रशिक्षण के लिए अपने ही शहर के एक संस्था निर्माण रंगमंच पहुंचे और वरिष्ठ कलाकार व नाट्य निर्देशक क्षितिज प्रकाश के सानिध्य में निरन्तर नाटक किया।

      अभिनय प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात अपने गुरु और माता पिता, का आशीर्वाद लेकर अभिनय का लोहा मनवाने इसी वर्ष 2024 में माया नगरी मुंबई की ओर रवाना हो गए। अथक परिश्रम व अभिनय प्रतिभा को देख कर धारावाहिक में गौतम को अभिनय का मौका मिला।

      प्रतिभा और समर्पण से कोई भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है वैशाली जिला के मिट्टी में पले बढ़े गौतम ने महज़ 25 वर्ष उम्र, परिश्रम और हुनर के दम पर एक मुक़ाम हासिल किया है।

      हाजीपुर प्रखण्ड के गौसपुर इजरा से निकलकर माया नगरी मुंबई में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है रविन्द्र राय का पुत्र व अर्जुन राय के पौत्र गौतम कुमार ने। गौतम दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित धारावाहिक सीरियल "झुनकी का ससुराल " में महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाया है।

         यह सीरियल मंगलवार के दूरदर्शन नेशनल पर रिलीज किया गया। प्रतिदिन संध्या 8:30 बजे प्रसारित होगा। इस धारावाहिक में गौतम बहुत ही अहम व मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
लालगंज थाना का चौकीदार शराब के नशे में गिरफ्तार
 
        मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र के एक चौकीदार का शराब पीते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

       चौकीदार 3/4 नरेश राम का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर उसे थाना पर लाया गया। थाना पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जब उसकी जांच की गयी, तो उसके शरीर में एल्कोहल की मात्रा की पुष्टी हुई।

          इसके बाद  लालगंज थाना की पुलिस ने चौकीदार के विरुद्ध प्राथमिकी  दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चौकीदार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

कई पुलिसकर्मी खा चुके हैं जेल की हवा

          मालूम हो कि सोमवार को महुआ थाना के एएलटीएफ तीन के एएसआइ समेत सात पुलिसकर्मियों को देसी- विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन सभी पर जब्त शराब में से कुछ शराब की चोरी खुद के पीने के लिए तथा बेचने के लिए आरोप लगा है।

        इसके पूर्व बीते 27 जुलाई को जब्त की गयी शराब की चोरी व उसे बेचने के आरोप में भगवानपुर थाना के तीन चौकीदार, एक होमगार्ड व पुलिस वैन के चालक समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

      वहीं, पिछले वर्ष 16 सितंबरको सराय थाना की पुलिस द्वारा जब्त शराब को थाना के मालखाना से वैन पर लोड कर धंधेबाजों के हाथों बेचने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया था। सभी को जेल भी भेजा गया था।

सोना लूटने के लिए रेकी कर रहे दो बदमाश किए गए गिरफ्तार
 
            बिदुपुर थाने की पुलिस ने दर्जनों कांडों में शामिल दो पेशेवर बदमाशों को देशी कट्टा एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशो सोना लूटकांड की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। दोनों बदमाशों के मोबाइल फोन से सारण और सिवान जिले में खुले तनिष्क शो-रूम सहित कई ज्वेलर्स की रेकी का वीडियो बरामद किया गया है।

          यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी।        
        उन्होंने बताया कि बिदुपुर थाने की पुलिस को सोमवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चकसिकन्दर से मायाराम पेठिया की तरफ जाने वाले मार्ग में कुछ बदमाश अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकठ्ठे हैं।
         सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस ने विशुनपुर स्थित चकसिकन्दर से मायाराम पेठिया के तरफ जाने वाले सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने देखा कि   बाइक सवार दो युवक चकसिकन्दर बाजार से मायाराम पेठिया की तरफ आ रहा है। पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो दोनों युवक बाइक घुमाकर तेजी से भागने लगे।  

       दोनों को पुलिस बल सहयोग से पकड़ा गया।

            पकड़े गए युवक नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र चाई टोला निवासी बृजनंदन महती का पुत्र  राजा कुमार एवं बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी सुरेश मिश्रा का पुत्र रविशंकर मिश्रा बताया गया है।
     बरामद हुआ रेकी का वीडियो   

         पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। इस क्रम में रविशंकर मिश्रा के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। मोबाइल जांच के क्रम में रविशंकर मिश्रा के मोबाइल में से पुलिस ने सारण एवं सिवान जिला के तनिष्क ज्वेलर्स सहित कई ज्वेलरी दुकानों की रेकी का वीडियों मिला।

   धर्मेंद्र के इशारे पर रविशंकर कर रहा था काम

          पुलिस ने दोनों बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वे लोग लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रात्रि 12:50 घूम रहे थे। इस दौरान बिदुपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविशंकर मिश्रा पर दर्जनों मामले दर्ज हैं, जबकि राजा कुमार पर पांच मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि सोना लूटकांड के मामले में जेल में बंद धर्मेंद्र गोप के इशारे पर रविशंकर मिश्रा रेकी कर काम करता था।
मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच के आदेश

हाजीपुर

         पटना उच्च न्यायालय ने मंगलवार को महुआ प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के पैक्स चुनाव की तैयार मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही जांच जिला मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जांच पूरी करने और निर्वाचन पदाधिकरण को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

        गोविंदपुर पंचायत पैक्स के अध्यक्ष द्वारा नियम के विरुद्ध एवं दूसरे पंचायत के लोगों को सदस्य बनाए जाने के मामले में पटना उच्च न्यायालय द्वारा आज चुनाव पर रोक लगाते हुए दो सप्ताह में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगा गया हैं। इस मामले में  महुआ प्रखंड के पौरामल शाहमोहम्मदपुर निवासी विवेक चौहान द्वारा याचिका दायर की गई थी।

          याचिका में आरोप था कि गोविंदपुर पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बनाई गई मतदाता सूची में दूसरे पंचायत के लोगों को वोटर बना दिया गया है।

           सोमवार को अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए डीएम से जांच की  रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने डीएम से दो सप्ताह के अंदर मतदाता सूची में बरती गई अनियमिताओं की जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट निर्वाचन प्राधिकार को सौंपे जाने के बाद इस पैक्स की चुनाव पूरी कराई जाएगी।

         याचिका में सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव, बिहार सहकारिता के रजिस्ट्रार, वैशाली के डीएम, वैशाली के सहकारिता पदाधिकारी, महुआ प्रखंड के बीडीओ सह रिटर्निंग अफसर, गोविंदपुर प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष के अलावा राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सचिव को याचिका कर्ता ने पार्टी बनाया है।

       
सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख की लूट

          मंगलवार की शाम मालपुर स्थित एसबीआई से निकासी कर चला था युवक

सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख की लूट

हाजीपुर

       यह घटना वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बस्ती चौक के पास की हैं। जहां मंगलवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 4.14 लाख रूपये लूट ली हैं। बाइक सवार सभी अपराधी हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिए।
      
          लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बालीगांव थाने की पुलिस को दी।
लूट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ाल में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश भी की।

        घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी तुरंतलाल राय उर्फ भीखर राय के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को मालपुर ब्रांच से 4 लाख 14 हजार रुपए की निकासी की और पातेपुर के गनौर चौक स्थित सीएसपी पर बाइक से आ रहा था।

         इसी दौरान बहुआरा-पातेपुर मार्ग स्थित बस्ती चौक से पहले ही सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवाई और उत्तरते ही पिस्टल तान दिया। इसके बाद बाइक की चाबी निकाली और डिग्गी में रखा रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले।