स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर नए मतदाताओं के साथ कॉफी विथ डीसी कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग द्वारा सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 20 नवंबर में मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु एवं नए मतदाताओं को हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो की उपस्थिति में कॉफी विद डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान उपस्थित सभी प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उपायुक्त ने सभी को विधानसभा निर्वाचन में 20 नवंबर को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील भी किए वहीं उन्होंने सभी नए मतदाताओं को स्वयं एवं अपने घर के आसपास के सभी युवा,वृद्ध एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को 20 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील भी की गई। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रिल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें चयनित प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, पीपीआई फेलो श्वेता कुमारी, भावेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Nov 20 2024, 21:14