/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच के आदेश PK
मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच के आदेश

हाजीपुर

         पटना उच्च न्यायालय ने मंगलवार को महुआ प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के पैक्स चुनाव की तैयार मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही जांच जिला मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जांच पूरी करने और निर्वाचन पदाधिकरण को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

        गोविंदपुर पंचायत पैक्स के अध्यक्ष द्वारा नियम के विरुद्ध एवं दूसरे पंचायत के लोगों को सदस्य बनाए जाने के मामले में पटना उच्च न्यायालय द्वारा आज चुनाव पर रोक लगाते हुए दो सप्ताह में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगा गया हैं। इस मामले में  महुआ प्रखंड के पौरामल शाहमोहम्मदपुर निवासी विवेक चौहान द्वारा याचिका दायर की गई थी।

          याचिका में आरोप था कि गोविंदपुर पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बनाई गई मतदाता सूची में दूसरे पंचायत के लोगों को वोटर बना दिया गया है।

           सोमवार को अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए डीएम से जांच की  रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने डीएम से दो सप्ताह के अंदर मतदाता सूची में बरती गई अनियमिताओं की जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट निर्वाचन प्राधिकार को सौंपे जाने के बाद इस पैक्स की चुनाव पूरी कराई जाएगी।

         याचिका में सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव, बिहार सहकारिता के रजिस्ट्रार, वैशाली के डीएम, वैशाली के सहकारिता पदाधिकारी, महुआ प्रखंड के बीडीओ सह रिटर्निंग अफसर, गोविंदपुर प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष के अलावा राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सचिव को याचिका कर्ता ने पार्टी बनाया है।

       
सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख की लूट

          मंगलवार की शाम मालपुर स्थित एसबीआई से निकासी कर चला था युवक

सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख की लूट

हाजीपुर

       यह घटना वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बस्ती चौक के पास की हैं। जहां मंगलवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 4.14 लाख रूपये लूट ली हैं। बाइक सवार सभी अपराधी हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिए।
      
          लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बालीगांव थाने की पुलिस को दी।
लूट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ाल में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश भी की।

        घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी तुरंतलाल राय उर्फ भीखर राय के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को मालपुर ब्रांच से 4 लाख 14 हजार रुपए की निकासी की और पातेपुर के गनौर चौक स्थित सीएसपी पर बाइक से आ रहा था।

         इसी दौरान बहुआरा-पातेपुर मार्ग स्थित बस्ती चौक से पहले ही सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवाई और उत्तरते ही पिस्टल तान दिया। इसके बाद बाइक की चाबी निकाली और डिग्गी में रखा रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले।



वार्ड पार्षद हत्याकांड में एक अन्य अपराधी धराया
हाजीपुर               जिले के अलग-अलग तीन मामलों का खुलासा सोमवार की शाम वैशाली एसपी हर किशोर  राय ने की।        उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस कर महुआ थानान्तर्गत एएलटीएफ -3 के सात पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कार्रवाई की जानकारी दी।           पहले वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या में शामिल एक अन्य मास्टरमाइंड अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के संबंध में बताया।        वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 अगस्त 2024 को बाइक सवार अपराधियों ने वार्ड पार्षद पंकज राय की उस समय हत्या कर दी थी। जब वह अपनी दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे।  एसपी ने उक्त मामले में एक टीम का गठन किया था।       गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आदर्श राज, अंकित कुमार, रोहित कुमार, दीपक कुमार एवं मयंक उर्फ अंगू को पूर्व में ही गिरफ्तार पर जेल भेज दिया था। जबकि पुलिस दबिश के कारण अपराधी बादल कुमार, नवीन उर्फ बिल्ला एवं मुन्ना कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।          घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में सदर थाने की पुलिस ने घटना में शामिल सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला पश्चिमी निवासी हरिनारायण राय के पुत्र प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।             दूसरा मामला सदर थाने की पुलिस ने दो कांडों के वांछित अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा एवं चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।          प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान करीब 12:35 बजे अंबेदकर छात्रावास स्थित दिग्यी पूर्वी की ओर एक बाइक सवार युवक पुलिस वाहन को देख तेजी से बाइक घुमाकर भागा।
            
            जिसे सशस्त्र बलों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी खुर्द निवासी सुनील राय का पुत्र बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव बताया गया है।           तलाशी के क्रम में हंटर यादव की कमर से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बरामद क‌ट्टा एवं मोटर साइकिल के संबंध में वैध कागजात की मांग की तो कागजात नहीं दिया गया और न ही संतोषजनक जवाब दिया गया। कड़ाई से पूछताछ के क्रम में इंटर यादव ने बताया कि राहगीरों से छिनतई करने के उद्देश्य से वह घूम रहा था।  वह दो कांड में फरार चल रहा है। एसपी ने कहा कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत कोलनी में बीते दिन गोलीबारी कांड में हंटर यादव शामिल था।    तीसरा मामला फरार एक गृह रक्षक बिदुपुर से गिरफ्तार किया          महुआ थानान्तर्गत एएलटीएफ 3 के सात पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में महुआ पुलिस जब छापेमारी करने के लिए पहुंची तो उस दौरान गृहरक्षक रत्नेश कुमार पुलिस की नजरों से बचते हुए वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। 
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि, एसडीपीओ और महुआ थाने की पुलिस ने गृहरक्षक रत्नेश कुमार को बिदुपुर से गिरफ्तार किया।
  आइएएस डॉ एन विजयलक्ष्मी ने अपने नृत्य से बांधा समां
सोनपुर/हाजीपुर

        हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में महिला आइएएस ने अपने नृत्य से समां बांध दिया, जिसकी  हजारों लोगों ने तारीफ की. रविवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने अपनी भरतनाट्टयम की प्रस्तुति दी। इस दौरान उनकी प्रस्तुति देखने के लिए उनके पति व शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ व मंत्री रेणु देवी भी मौजूद रहीं।

      सोनपुर मेले के मुख्य मंच से हर दिन कलाकारों द्वारा नयी-नयी प्रस्तुति दी जा रही है।

        जहां शनिवार को मैथिली ठाकुर ने अपने लोकगीतों से मेले को नयी ऊर्जा प्रदान की थी।   वहीं, रविवार को बिहार की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डॉ एन विजयलक्ष्मी ने सोनपुर मेले के मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

         उनकी प्रस्तुति देखने के लिए उनके पति एस सिद्धार्थ सोनपुर मेले में पहुंचे थे, जहां पर कला एवं संस्कृति विभाग के मंच पर डॉ एन विजयलक्ष्मी ने नृत्य प्रस्तुत किया, तो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने जमकर तारीफ की.

        डॉ एन विजयलक्ष्मी बिहार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. आइएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी ने दो गानों पर धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं.

             
         विजय लक्ष्मी ने बताया कि आज से 24 साल पहले, 2000 में सारण की डीएम बनी थी व मेले के समय डीएम के लिए बनाये गये कैंप में ही पहुंचकर चार्ज लिया था.

     आंध्र प्रदेश के होने के कारण शास्त्रीय संगीत से है लगाव :

         1995 बैच बिहार कैडर की आइएएस अधिकारी एन विजय लक्ष्मी मूल रूप से आंध्र प्रदेश की हैं. उन्हें बचपन से ही शास्त्रीय संगीत व नृत्य से प्यार था. अपने पिता की नौकरी के कारण परिवार को अक्सर बाहर जाना पड़ता था, वह शास्त्रीय नृत्य ठीक से नहीं सीख पायीं.
    

आइएएस बनने के बाद विजयलक्ष्मी ने सीखा भरतनाट्यम

2008 में बिहार लौटने के बाद उन्होंने तय किया कि मैं किसी भी कीमत पर भरतनाट्यम सीखूंगी. इसके बाद पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में दाखिला लिया. उस समय इनकी उम्र 40 साल थी. उन्होंने करीब एक साल तक नृत्य सीखा और राजगीर महोत्सव में प्रस्तुति दी।

     अब वह किसी भी अवसर पर प्रदर्शन करने का मौका नहीं छोड़तीं। हालांकि उसके लिए अभी भी समय निकालना मुश्किल है। इसमें इनके पति जो बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं डॉ एस सिद्धार्थ का भरपूर सहयोग रहता है । डॉ सिद्दार्थ भी दक्षिण भारत तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

शराब का शौक व इसके धंधे में शामिल होने के आरोप से खराब हो रही पुलिस की छवि

      सराय व भगवानपुर थाना की पुलिस के बाद अब महुआ में एएलटीएफ पर कार्रवाई

     जिनके कंधों पर नशाबंदी को लागू कराने की जिम्मेदारी हैं वही कर रहे गलत काम

     हाजीपुर

                     नशाबंदी को सख्ती से लागू कराने के 'लिए एक ओर जहां पुलिस लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रही है।
वहीं, दूसरी ओर इसके कारोबार से होने वाली काली कमाई की चमक की वजह से समय समय पर खाकी भी दागदार होती दिख रही है। यूं तो वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर दिन देसी-विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है। शराब के धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इस धंधे पर पूरी तरह से रोक नहीं लग सका है।
      
          समय-समय पर पुलिस पर शराब धंधेबाजों को शह देने के भी आरोप लगते रहते हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान शराब के काले कारोबार की वजह से कई पुलिसकर्मियों को जेल की हवा भी खानी पड़ी है।   
     
           ताजा मामला महुआ थाना क्षेत्र का है। यहां सोमवार की सुबह एएलटीएफ-3 के एएसआइ समेत सात पुलिसकर्मियों को बरामद शराब की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर बरामद शराब की चोरी खुद के पीने के लिए व उसे बेचने का आरोप लगा है।

        तीन महीने पहले भगवानपुर थाना के पकड़े गये थे चौकीदार, होमगार्ड जवान व चालक

       करीब तीन माह पूर्व 27 जुलाई को जब्त की गयी शराब की चोरी व उसे बेचने के आरोप में भगवानपुर थाना के तीन चौकीदार, एक होमगार्ड व पुलिस वैन के चालक समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

            भगवानपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सठिऔता गांव से बीते एक जून को छापेमारी कर एक शराब धंधेबाज के घर से 322.36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था। इन सभी पर आरोप था कि बरामद शराब को जब थाना लाया गया, तो तीन चौकीदार, एक होमगार्ड के जवान तथा संविदा पर बहाल वैन चालक ने लगभग आधी शराब को थाना के मालखाना में रखने के दौरान कचरे में फेंक कर चोरी कर ली थी। इस मामले में एएसआई प्रवेश पासवान के बयान पर चार धंधेबाजों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।     
        
         थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज से इस मामले का खुलासा हुआ था। जांच के बाद पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

           शराब के काले कारोबार की वजह जिले में कई बार खाकी दागदार हुई है। यह मामला  सराय थाना का हैं। पिछले वर्ष थाना में जब्त शराब की बिक्री करने के मामले में तत्कालीन सराय थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। बाद में इनके विरुद्ध बर्खास्तगी की भी कार्रवाई हुई थी।

             16 सितंबर 2023 को सराय थाना की पुलिस द्वारा जब्त शराब को थाना के मालखाना से वैन पर लोड कर धंधेबाजों के हाथों बेचने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया था । सभी को जेल भी भेजा गया था।
कंचन ने जीविका की मदद से जीवन को संवारा, बनीं लखपति दीदी
  
                    वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर पंचायत के अहियाई गांव की कंचन माला जीविका की मदद से जीवन को संवार रही है।अपने जीवन में सफलता की राह पर चल पड़ी है।
      
         कंचन के पति राज किशोर साह महाराष्ट्र में फूटपाथ पर कपड़ा की दुकान लगाते थे। जिससे पूरे परिवार की जीविका चलती थी। लॉकडाउन में उन्हें  व्यापार बंद करना पड़ा। उनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा, लेकिन कंचन ने हिम्मत नहीं हारी।

         कंचन जीविका की मदद काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। कंचन  सबसे पहले खुशी जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी। वहां  से कंचन ने 30,000 रुपए ऋण लेकर किराना दुकान खोली, पुनः वह वर्ष 2021 में ग्राम संगठन से 60,000 रुपए सामान्य ऋण ली और दुकान में जेरॉक्स मशीन एवं अन्य सामान को जोड़कर प्रिंट आउट, आधार एवं पैन का काम, आधार से पैसा निकालना, विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं का ऑनलाइन आवेदन करना जैसे कई काम कर रही हैं।  
    
              पुनः वर्ष 2022 में कंचन ने एचएन इंटरप्राइजेज से 50,000 रुपए लिए और दुकान में स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता संबंधी सामग्री जैसे अंडा, दूध, फल और सब्जी एवं सैनिटरी पैड की भी बिक्री करने लगीं।जिससे आस-पास के लोगों को ये सामग्री सुलभता से उपलब्ध हो रही है।

      अब कंचन ने अपने इस व्यवसाय में विभिन्न तरह की सामग्री बिक्री हेतु उपलब्ध रहने के कारण कंचन की मासिक आमदनी लगभग 12000 से 15000 हो जाती है। कंचन के इस व्यवसाय ने गति पकड़ ली हैं। जिससे उनका नाम लखपति दीदी की श्रेणी में आ गया है।

सोनपुर मेला में पटना, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर व हाजीपुर से बड़ी संख्या में जुट रहे लोग

         विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के पांच दिन बीत चुके हैं। 13 नवम्बर को उद्घाटन हुआ।प्रतिदिन मेला देखने एक लाख से अधिक लोग जुट रहे हैं। वहीं, सप्ताह के अंत में शनिवार व रविवार को ढाई से तीन लाख लोगों की उपस्थिति मेले में रही है।

           सोनपुर के अलावा छपरा, हाजीपुर, पटना, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, गया आदि जिलों से भी लोग इस मेले में परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं।
वहीं, बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी, ओडिशा से भी लोग आ रहे हैं।

      पर्यटक ग्राम में जिन सैलानियों की बुकिंग हुई है। उसमें ओडिशा, महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश तथा झारखंड के सैलानी भी शामिल हैं, जिन्होंने पर्यटक ग्राम के स्विस कॉटेज बुकिंग करायी है ।

        पर्यटन विभाग भी इस बार मेला में लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर काफी उत्साहित है। लोगों का उत्साह व आकर्षण मेले के प्रति बढ़ा रहे। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।
    

       मेला को लेकर इस बार कई नये प्रयोग भी किये गये हैं। इस बार सोनपुर मेला में डिजनीलैंड मेला को मुख्य मेला परिसर से थोड़ी दूरी पर लगाया गया है। वहीं अमेरिकन झुला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सभी विभागों की प्रदर्शनियां भी आकर्षित कर रही हैं,वहीं मेला आये लोग मेला परिसर में घूमने के बाद हरिहरनाथ मंदिर वह कोनहारा घाट पर भी पहुंच रहे हैं और सोनपुर की संस्कृति से अवगत हो रहे हैं।



        हर दिन 150 से अधिक यूट्यूबर आ रहे :

       32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक यूट्यूबर भी पहुंच रहे हैं, जो अपने चैनल के लिए यूट्यूब वीडियो शूट कर रहे हैं। वहीं, सोनपुर मेले पर रिसर्च करने के लिए भी कुछ शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.
   
               इसके अलावा मेले में पहली बार बनाया गया माता वैष्णो देवी का गुफा भी काफी आकर्षक है। सुबह नौ बजे से ही गुफा में प्रवेश के लिए लोग कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। 

    लोगों को मेला परिसर में बना रेलवे विभाग का पंडाल काफी आकर्षित कर रहा है। यहां भारतीय रेलवे से जुड़ी विविध जानकारिर्या मिल रही हैं, वहीं कई पुरानी ट्रेनों के मॉडल भी रखे गये हैं।

            वहीं प्रतिदिन आउटडोर स्पोर्ट्स इवेंट्स भी आयोजित हो रहे हैं।

        कारोबार को लेकर उत्साहित हैं दुकानदार इस बार मेले में कारोबार काफी बेहतर होने की उम्मीद है। पिछले साल करीब 80 करोड़ का कारोबार हुआ था। वहीं अभी मेले के 26 दिन बचे हैं।

              मेला समाप्त होने तक 150 करोड़ से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
         
मेले की गिरावट को देख मायूस हुए अनंत सिंह

        मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को सोनपुर मेले के घोड़ा बाजार स्थित अपने शिविर में एक दम पुराने अंदाज में दिखे। मेले के दिन-प्रतिदिन गिरते स्तर से खुश नहीं थे। उनकी पीड़ा होठों पर झलक आयी कि मेले में देखने को कुछ नहीं मिल रहा है।

        मेले का स्वरूप दिन- प्रतिदिन छोटा होता जा रहा है। मेला शिविर में उनका सात साल का लाडला घोड़ा इंतजार कर रहा था, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमी थी। अनंत सिंह के आगमन पर यह भीड़ और ज्यादा बढ़ गयी।

          अपने घोड़े के बारे में अनंत सिंह बेबाक बताते हैं कि हम मेले में अपने लाडले घोड़े की रेस देखने आये हैं। मेले में न तो अपने घोड़े को बेचेंगे और न ही खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा घोड़ा मेले की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आया है।

           शिविर में उन्होंने अपने घोड़े को देखा तो घोड़े की हिनहिनाहट से ऐसा प्रतीत हुआ कि वह अपने दाता की उपस्थिति से प्रसन्न था। अनंत सिंह की स्टाइलिस्ट मूछें, मस्तक पर आकर्षक तिलक, लाजवाब हैट और उनके चलने और बोलने के तरीके और अंदाज को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उनकी पीछे-पीछे चल रही थी।

        अनंत सिंह ने अपने अंगरक्षकों एवं सहयोगियों के साथ घोड़ा बाजार के निकटवर्ती गाय बाजार को भी देखा वे उस भैंस और भैंसा को भी देखने पहुंचे जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है । उन्होंने बताया कि वे सोनपुर मेला में 9 वर्ष की उम्र से ही आ रहे हैं। पहले आते थे तो जब गंगा नदी में पुल नहीं था , स्टीमर चलती थी और 15 दिनों तक रहते थे।

       बताते हैं कि पहले गंगा एवं नारायणी नदियों पर पुलों का अभाव हुआ करता था। जिसके कारण मेलार्थी काफी दिनों तक यहां ठहरते थे।  पर पुलों के बन जाने से लोग वापस लौट जाते हैं।

                मेले में बिक रहा मेलार्थी चख रहे हलवा-पराठा का स्वाद सोनपुर

               मेला क्षेत्र में दर्जनों से ऊपर हलवा-पराठा की दुकानें सड़क किनारे दिखाई दे रही हैं। उत्तर प्रदेश बहराइच का फेमस हलवा-पराठा का मेला घूमने आये लोग इसका स्वाद भी चख रहे हैं।

          मेले के नखास क्षेत्र के अलावा मीना बाजार, गाय बाजार, चिड़िया बाजार, महेश्वरी चौक समेत विभिन्न स्थानों पर करीब दर्जनों से भी अधिक ऐसी दुकानों पर स्वाद लेते मेलार्थी नजर आते हैं, पराठा-हलवा विक्रेता सभी यूपी के बहराइच व गोंडा बस्ती से मेले में आये हैं और हर साल आते हैं. कई दुकानदार ऐसे हैं जिनके पूर्वज मेले में आते रहे है। इस मेले में आते हैं और अच्छी कमाई कर ले जाते हैं। सच तो यह है कि बहराइच का हलवा-पराठा ऐसा दिखता है कि मन ललच जाता है। इसका दाम 180 रुपये किलो है।
वाहन चेकिंग के दौरान  बोलेरो से सात लाख रुपये की शराब बरामद
        हाजीपुर नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के न्यू गंडक पुल से वाहन चेकिंग के दौरान टेट्रा पैक शराब लोड एक बोलेरो को जब्त किया है। बोलेरो में बने तहखाने से पुलिस ने लगभग 25 सौ पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख गाड़ी चालक मौके से भागने में सफल हो गया।

          जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनपुर से न्यू गंडक पुल के रास्ते एक बोलेरो गुजरने वाली है। सघन वाहन चेकिंग के दौरान सोनपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो का चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ा कर कूद कर भागने लगा। भाग रहे चालक को पकड़ने का पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन वह झाड़ी का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया।
    
         पुलिस इस मामले में गाड़ी के मालिक, चालक एवं धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है।          

         इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि न्यू गंडक पुल से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से लगभग 25 सौ पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग सात लाख रुपये बतायी गयी है। गाड़ी का चालक मौके से भागने में सफल हो गया। 



      
नाव से नदी पार करने के बीच युवक नदी में डूबा, तलाश जारी

बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट से खुली थी नाव

       बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट से नाव से नदी पार करने के दौरान एक युवक डूबे गया।
घटना शनिवार की देर शाम की बतायी गयी है।
नदी के बीच पानी कम होने के कारण नाव अचानक नदी की रेत में फंस गयी। इस दौरान एक युवक नाव से गिरकर नदी में डूब गया. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोग उसकी खोजबीन में जुट गये।इस दौरान युवक नंदी के गहरे पानी में डूब गया।रविवार को दिन भर एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। देर शाम अंधेरा होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चल सका था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  नदी में डूबा युवक 23 वर्षीय अमर राय राघोपुर थाना क्षेत्र की सैदाबाद पंचायत के वार्ड नंबर तीन के विजय राय का पुत्र बताया गया है। शनिवार की देर शाम अमर अपने गांव के ही राजीव कुमार की शादी में शामिल होने के लिए महनार जा रहा था।

       राजद के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास ने घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस एवं सदर एसडीओ को दी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खालसा घाट से नाव खुली थी। बीच नदी में पानी कम होने के कारण अचानक नाव फंस गयी। इसी दौरान अमर पानी पानी में गिर गया, जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास  करते, वह गहरे पानी में डूब चुका था।  अमर कुमार तीन भाई और तीन बहन में  सबसे बड़ा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी।


युवाओं की जिंदगी को मौत के दोराहे पर ले जा रहा ड्रग्स का नशा
    
        शहर से लेकर गांव की गलियों तक फैला है नशे के धंधेबाजों का नेटवर्क

       युवाओं की जिंदगी को मौत के दोराहे पर ले जा रहा ड्रग्स का नशा

         नशे के सौदागरों ने युवाओं को जिंदगी और मौत के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है. हाल के वर्षों में इग्स, चरस, हफीम, हेरोइन, कोटा, स्मैक जैसे मादक पदार्थ की तस्करी जिले में काफी ज्यादा बढ़ गयी है। सफेद व काले रंग के पाउडर से दिखने वाले ये ड्रग्स युवाओं की रगों में जहर घोल रहे है।

        युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर उनके रगों में नशे का जहर घोलने वाले धंधेबाजों का जाल जिले के हर इलाके में फैला है। नशे के सौदागरों का नेटवर्क शहर से लेकर गांव की गलियों तक में फैला हुआ है। यहां के नशे के सौदागरों का नेटवर्क नॉर्थ इस्ट के नशे के सौदागरों से भी जुड़ा हुआ है।

     वैशाली पुलिस अब नारकोटिक्स व आइबी की मदद से इनके नेटवर्क को तोड़ने में जुट गयी है।

नॉर्थ इस्ट से यहां पहुंच रही है मादक पदार्थ की खेप

     आइबी व नारकोटिक्स की मदद से तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में वैशाली पुलिस


     ड्रग्स, चरस, हफीम, हेरोइन, कोटा, स्मैक जैसे मादक पदार्थ युवाओं की जिंदगी तबाह कर देते हैं।
इन मादक पदार्थ के सेवन के साथ  पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है ।

       शहर से लेकर गांव की गलियों तक इसके धंधेबाजों का नेटवर्क फैला हुआ है । इनका नेटवर्क तोड़ना पुलिस के लिए चुनौती भरा टास्क बन गया है। इसके धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान भी चला रहीं है। हाल के दिनों में बड़ी मात्रा में कोटा ड्रग्स के साथ कई तस्कारों को भी गिरफ्तार किया गया है।

         इस धंधे में नॉर्थ इस्ट के तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार नॉर्थ इस्ट से बड़े पैमाने पर ड्रग्स, कोटा,हेरोईन,स्मैक एवं अन्य नशीले पदार्थ की सप्लाइ की जाती है।

              तस्कर बड़ी सावधानी से उसे यहां तक पहुंचाते है। इसके बाद यहां के तस्कर खासकर युवा पीढ़ी को पहले उसके सेवन की लत लगाते हैं, उसके बाद उसे इस धंधे में धकेल देते हैं।        इस तरह यह कारोबार काफी तेजी से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसारने लगा है। 

                 टीनएजर को टारगेट कर रहे नशे के सौदागर :

           सफेद पाउडर के इस कारोबार में पहले अधेड़ शामिल थे, लेकिन कारोबार के बदलते ट्रेंड एवं पुलिस से बचने के लिए तस्कर अब किशोरों को इस धंधा में शामिल कर रहे है। जो आने वाले समय के लिए काफी घातक है।

      एक बार इसका लत लग लगने के बाद उससे मुक्ति पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जिससे उसके पूरे परिवार की स्थिति खराब हो जाती है।

        पुलिस के अनुसार स्मैक, ड्रग्स एवं अन्य नशा के लत के कारण आए दिन शहर में चोरी, गृहभेदन, डकैती, लूट जैसी घटनाएं हो रही है। इसके साथ ही आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

      अक्टूबर महीने में बरामद मादक :

     कोटा ड्रग्स-1.138  किलोग्राम, गांजा0.6364 किलोग्राम , स्मैक 170 ग्राम, नशे की सूई-1730, एम्पूल, डायजेन पाम सूई-90, अन्य सूई- 300 एम्पूल।
         
          हाल में हुई गिरफ्तारी

       बिदुपुर में बीते 10 अक्टूबर को 185.14 ग्राम कोटा ड्रग्स के साथ बिदुपुर पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन तस्करों को किया था गिरफ्तार

     बीते 5 नवंबर को सदर थाना की पुलिस 93 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया था गिरफ्तार।

       बीते 5 नवंबर को सदर थाना की पुलिस 10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया था गिरफ्तार

        बीते 26 अक्टूबर को बिदुपुर में पुलिस ने ड्रग्स की सप्लाइ देने आये मिजोरम के दो तस्कर व एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।

     इनके पास से 995 ग्राम कोटा ड्रग्स, 0.095 ग्राम खैनी जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ व 1337547 रुपये बरामद किये गये थे ।

    स्थान कार्रवाई में बरामद ड्रग्स अंकुश लगाने के लिए बनायी गयी विशेष टीम नशे के कारोबार पर

      अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम


            नशे के सौदागरों के नेटवर्क को तोड़ने व उनकी गिरफ्तारी के लिए नारकोटिक्स विभाग एवं आइबी की भी मदद ली जा रही है। हाल के दिनों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया गया है। कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार स्मैक तस्करों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि नॉर्थ इस्ट से बड़े पैमाने पर ड्रग्स, कोटा, हेरोईन, स्मैक एवं अन्य नशीले पदार्थ की सप्लाइ की जाती है। तस्करों की गिरफ्तारी के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। नशे के दलदल में फंसे किशोरों एवं युवाओं को इससे दूर करने के लिए अभिभावकों को भी सजग रहने की आवश्यकता है।

                हर किशोर राय, एसपी