रामगढ़ में विकास किया हूं, विकास करूंगा, विकास के लिए वोट दें :सांसद चंद्रप्रकाश
रामगढ : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ में प्रत्याशियों ने पूरी अपनी ताकत झोंक दी है,सुबह से शाम तक मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान कर अपने-अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील की जा रही है, इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं से मिलकर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की, इस अवसर पर जगह-जगह में नुक्कड़ चुनाव की सभा की गई,सांसद चंद्र प्रकाश के पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया uकई ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद के पहुंचने पर मतदाताओं ने फूल माला पहनाया,ढोल नगाड़ा बजाकर बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया, जनसंपर्क अभियान के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट, आदिवासियों के साथ शोषण करने वाली सरकार को विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है इंडिया महागठबंधन ने झारखंडियों को धोखा देने का काम किया है, घुसपैठियों की झारखंड में अपना देने वाली सरकार अब नहीं टिक पाएगी, अब तक 3 वर्षों के कार्यकाल में रामगढ़ की जनता को पूर्व प्रतिनिधियों ने ठगने का काम किया है जिससे अब यहां की जनता भली भांति से समझ चुकी है अब आश्वासन व जनता के साथ धोखाधड़ी करने वालों से सचेत और सावधान रहने की आवश्यकता है, रामगढ़ विधानसभा में बेहतरीन विकास करेगा उसी को वोट दें, उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि रामगढ़ में मेरे कार्यकाल में 15 वर्ष पूर्व पानी बिजली सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जो अद्भुत विकास हुआ है वह आज भी एक मिसाल कायम है, रामगढ़ की जनता इसे कभी भुला नहीं सकती, आगामी रामगढ़ विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को सुनिश्चित है और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी का चुनाव चिन्ह केला छाप है जिसे भारी मत देकर विजय बनाने का काम करें और झारखंड विधानसभा भेजें उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही झारखंड की नई सरकार बनाना है आज के दौर में झारखंड में परिवर्तन की लहर है,मतदाताओं का झुकाव एनडीए सरकार बनाने की ओर बढ़ा है और झारखंड के भ्रष्टाचारी निकम्मी और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को धोखा देने वाली तथा लूट -खसोट करने वाली सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकने का काम करें तभी हम झारखंडियों का विकास संभव है, मतदाताओं से कहा कि रामगढ़ विधानसभा का विकास किया हूं, विकास करूंगा,और विकास के लिए मुझे एक मौका दें, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने दुलमी प्रखंड के कई पंचायत का दौरा कर वोट मांगा जिसमें जमीरा पंचायत बहातू,कोरचे, उसरा,उकरीद लीचिंग,सोसो, कुरूम, चाहा,नया कोरचे, बसाडीह,गोडातु आदि दर्जनों कों दौरा कर जनसंपर्क अभियान तेज किया इस मौके पर रामगढ़ के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो दुलमी पार्षद प्रीति दीवान,अरुण दीवान, प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र करमाली,मुखिया शैलेश चौधरी मुखिया नंदू महतो भाजपा नेता इंद्रनाथ साहू दिलीप उपस्थित हुये।
Nov 15 2024, 20:02