दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई
खजनी गोरखपुर।पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज बीआरसी परिसर में दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि बीईओ सावन कुमार दूबे ने प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उरूवां, बेलघाट और खजनी ब्लॉक के कुल 55 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दृष्टि
दिव्यांग बच्चों के लिए गीत, संगीत और छू कर पहचानों प्रतियोगिता श्रवण बाधित बच्चों के लिए 100 मीटर लंबी दौड़, कुर्सी दौड़ तथा अस्थि बाधित बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए जलेबी दौड़,रिंग थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाली तन्नु, विद्या, किशन, अंशु,अनुभव, चांदनी,रूपा और प्रिंस आदि को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर रजनीश तिवारी, राजेश पांडेय,संतोष त्रिपाठी, सुषमा त्रिपाठी, यतेंद्र, अजय सिंह, ओपी रावत, विजय प्रताप सिंह, संदीप पांडेय, रूबी, रामराम, सुरेश यादव, हिमांशु मौर्या, नीरज राय, निष्ठा श्रीवास्तव, मालती सिंह, सत्य प्रकाश राय, वीना राय, बबीता,राम मुरारीलाल,
समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
Nov 14 2024, 19:19