इंडिया गठबंधन का दावा, प्रथम चरण के चुनाव में इंडी गठनबंधन 43 में से 30 से 35सीट जीत रही है..!
डेस्क : झारखंड कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, "झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है... 43 सीटों में से, महागठबंधन 30 से अधिक सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगा...
भाजपा को लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा था। लेकिन अब, उन्होंने बैसाखी पर सरकार बनाई है.
इसलिए, वे अपने आत्मविश्वास में रह सकते हैं लेकिन जनता ने हम पर अपना विश्वास दिखाया है।"
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जनता ने "वोकल फॉर लोकल" और जनता के लिए समर्पित हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को दोबारा सत्ता देने के लिए पहले ही चरण में प्रचंड सीट दिया है और दूसरा चरण उसे और मजबूती देगा.43 में से 38 सीट पर इंडिया ब्लॉक की होगी जीत.
JMMपहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पहले चरण के बाद सिर्फ सरकार दोबारा से बनाने की औपचारिकता शेष रह गयी है. झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड में झारखंडियों की सरकार बनेगी.
गढ़वा से तो ऐसी तस्वीरें आयी जो इंडिया ब्लॉक को बहुत उत्साहित करती है. मनोज पांडेय ने दावा किया कि पहले चरण की 43 सीट में से इंडिया ब्लॉक को 38 सीटों पर जीत हासिल होगी.75% सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में- राजद
आज पहले चरण में हुए 43 विधानसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव और कार्यालय प्रभारी रामकुमार यादव ने दावा किया कि प्रथम चरण में गठबंधन जहां 75% सीटें जीत लेगी.
वहीं राजद पहले चरण की अपनी सभी पांच सीट जीत ले तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.राजद नेता ने माना कि जिस तरह से इंडिया ब्लॉक जनता ने हेमंत सोरेन के कार्यकाल की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, कृषि ऋण माफी, बिजली बिल माफी सहित तमाम कार्यों का लाभ इंडिया ब्लॉक को मिलेगा. राजद नेता ने कहा कि पहले चरण में ही जनता ने भाजपा और उसके नापाक इरादे वाले नेताओं को सबक दे दिया है.
43 में से 35 पर जीत पक्की- कांग्रेसवहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान कार्य पूरा हो जाने के बाद कांग्रेस ने राज्य में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 43 में से 35 सीट पर इंडिया ब्लॉक की जीत तय है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि पहले चरण का प्रभाव दूसरे चरण में भी दिखेगा.
Nov 14 2024, 17:02