कोल्हान में भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न, 5 बजे तक जिला का मतदान प्रतिशत 64.78 % रहा
जमशेदपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा मतदान समाप्ति के पश्चात प्रेस वार्ता संबोधित किया गया. सभी आर.ओ इस अवसर पर मौजूद रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया. उन्होने बताया कि संध्या 5 बजे तक जिला का मतदान प्रतिशत 64.78 % रहा, कई बूथों पर मतदाता 5 बजे तक कतारबद्ध थे जिन्हें मतदान कराया जा रहा है.
विधानसभा वार मतदान
कांग्रेस का भाजपा पर आरोप, गोड्डा में अदाणी एसईजेड को ‘त्वरित मंजूरी’ दी, लेकिन जमशेदपुर का औद्योगिक केंद्र अधर में छोड़ दिया
44- बहरागोड़ा- 76.15%
45- घाटशिला- 70.05%
46- पोटका- 72.29%
47- जुगसलाई- 64.53%
48- जमशेदपुर पूर्वी- 56.72%
49- जमशेदपुर पश्चिम- 55.95%
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोल्हान की 14 समेत 43 सीट के लिए बुधवार को शाम पांच बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि लोहरदगा जिला 73.21 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि हजारीबाग जिले में सबसे कम 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
उन्होंने बताया कि मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहा. उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत सरायकेला-खरसावां में 72.19,
गुमला में 69.01,
सिमडेगा में 68.66,
खूंटी में 68.36,
गढ़वा में 67.35,
लातेहार में 67.16,
पश्चिमी सिंहभूम में 66.87,
रामगढ़ में 66.32,
पूर्वी सिंहभूम 64.87,
चतरा 63.26
पलामू में 62.62,
कोडरमा में 62,
रांची 60.49 और हजारीबाग में 59.13 रहा. पूर्वी सिंहभूम की छह विधानसभा सीटों में सबसे अधिक बहरागोड़ा में 76.15% वोटिंग दर्ज की गयी. घाटशिला 70.05%, पोटका 72.29%, जुगसलाई 64.53%, जमशेदपुर पूर्वी 56.72% मतदान हुआ. वहीं सबसे कम जमशेदपुर पश्चिमी में 55.95 मतदान दर्ज किया गया.
683 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत इवीएम में बंद
चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं. इस चरण में चुनाव मैदान में खड़े प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हैं, जो सरायकेला में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मुकाबला झामुमो के गणेश महली से है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जगन्नाथपुर में कांग्रेस के सोना राम सिंकू के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
लोहरदगा में कांग्रेस नेता रामेश्वर ओरांव का मुकाबला आजसू के शांति भगत से है जबकि जमशेदपुर (पश्चिम) में जद (यू) के सरयू राय का मुकाबला कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो ने 30 सीट हासिल की थीं जबकि भाजपा ने 25 सीट पर जीत दर्ज की थी. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीट के साथ बहुमत हासिल किया था. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं
Nov 14 2024, 11:55