बाल दिवस के पूर्व संध्या पर स्टार हॉस्पिटल में लिटिल चैम्प्स को किया गया सम्मानित
गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, बैंक रोड, गोरखपुर में स्टार हॉस्पिटल एवं स्टार चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती के अवसर पर गोरखपुर के प्राइड लिटिल चैंप्स को सम्मानित करने का समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जिन बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान, खेल कूद में या गायकी में प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई उपलब्धि हासिल की हो उन सभी को सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए छात्रों में कक्षा 10 एवं 11 के स्कूल में श्रेस्ठ स्थान पर आने वाले कृष श्रीवास्तवा एवं अरुण प्रकाश को डॉ साईबा नदीम पूर्व सी.एम.एस. महिला चिकित्सालय गोरखपुर द्वारा सम्मानित किया गया क खेल के क्षेत्र में रजनी भारती कक्षा 11 नेशनल लेवेल हैण्ड बाल, खुशी पासवान कक्षा 11 नेशनल लेवेल हैंडबॉल में दूसरा स्थान, रौनक खान कक्षा 5 सैयेद मोदी बैडमिंटन चैंपियन, शाश्वत सिंह क्लास 9 नेशनल लेवेल चेस प्लेयर, ओम प्रकाश कन्नौजिया कक्षा 7 आॅरेंज बेल्ट कराटे में, वरद मिश्र तीसरा स्थान गोरखपुर कराटे क्लब, वारेन्य मिश्र दूसरा स्थान गोरखपुर कराटे क्लब में, रेयान कक्षा 10 फुटबॉल चैंपियन स्टेट लेवेल, अराव अगरवाल कक्षा 6 स्केटिंग को विशिस्ट अतिथि श्री सुदर्शन चौधरी प्रधानाचार्य सेंट पॉल स्कूल द्वारा सम्मानित किया एवं बधाई दी गयी ।
संगीत जगत में सा रे गा माँ प् में प्रथम एवं द्वितीया राउंड तक पहुचने वालीं दिव्यांश सोनकर कक्षा 7, तृषा सोनकर कक्षा 12 एवं संस्कार श्रीवास्तव कक्षा 7 को डॉ विजाहत करीम ने अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मंजुला सिन्हा, अनुपम श्रीवास्तव, शबनम श्रीवास्तव, डॉ.अफरीन रिजवी, डॉ. खुतैजा बानो, डॉ. मधुरिमा अग्रवाल, डॉ. तुषार सिन्हा, डॉ आसिफ मसूद उपस्तिथ रहें । कार्यक्रम का संचंलन एच्.आर अंजला एवं मनेजमेंट टीम के स्वप्निल श्रीवास्तव, मु. कलीम, मंजरी एवं मनोज एवं समस्त स्टार परिवार का विशेष सहयोग रहा ।
Nov 13 2024, 18:11