नगर निगम पेंशनर संघ के धरने को परिषद ने दिया समर्थन
गोरखपुर। नगर निगम परिसर में नगर निगम पेंशनर संघ द्वारा आयोजित धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समर्थन दिया परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की नगर निगम पेंशनर संघ की सभी जायज मांगों को नगर आयुक्त ने पूरा करने का आश्वासन दिए हैं उन पर भरोसा करके सभी पेंशनर्स आज धरने को स्थगित कर रहे हैं लेकिन यदि शीघ्र इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उनके धरने में इनके साथ कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
अध्यक्ष रूपेश कुमार और संरक्षक अशोक पांडेय ने बताया कि आजादी के बाद से ही सभी सरकारे पेंशनर समाज के साथ धोखा कर रही हैं, हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका में इस बात का खुलासा हुआ है की रिटायरमेंट के समय कर्मचारी जो अपनी 40% पेंशन सरकार को बेचता है उसकी कटौती 10 वर्ष 11 महीने में ही मय ब्याज पूरी हो जाती है, लेकिन अभी तक की सभी सरकार हैं पेंशनरों के साथ बहुत बड़ा घोटाला की हैं और यह कटौती 15 वर्षों तक अनवरत जारी रहती है जो कि बहुत ही गलत है।
पेंशनर नेता वरुण वर्मा बैरागी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को योगी आदित्यनाथ जी से यह गुहार लगाता हूं कि वह इस मामले को संज्ञान में लें और शासनादेश जारी कर 15 वर्ष की कटौती को कम करते हुए 11 वर्ष करने की कृपा करें तथा अधिक कटौती का पैसा कर्मचारियों के खाते में वापस करें जिससे पेंशनर समाज के चेहरे पर मुस्कान आ सके।
इस अवसर पर कौशल कुमार शुक्ला रविंद्र कुंवर शिव विभूति मणि राम कृपाल सिंह अशोक पांडेय वरुण वर्मा बैरागी इजहार अली अनूप कुमार बलराम उपाध्याय इंद्रासन कुशवाहा मुन्नालाल मिश्रा कृष्ण मुरारी सिंह कमल मिश्रा परमात्मा सिंह जय गोविंद दूबे रामानंद यादव देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सहित तमाम पेंशनर उपस्थित रहे।
Nov 11 2024, 20:37