*कमिश्नर गौरव दयाल और आई जी प्रवीण कुमार ने लिया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा*
अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के विशेष अभियान की तिथि दिनॉक-10.11.2024 को मण्डलायुक्त/रोल आब्जर्वर गौरव दयाल द्वारा आई0 जी0 अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार के साथ मतदेय स्थलों पर जाकर बी०एल०ओ० के कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने 276 विधानसभा गोसाईगंज अन्तर्गत मतदेय स्थल 259 पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंशा, मतदेय स्थल 168 प्राथमिक पाठशाला पारागरीब शाह व 169 प्राथमिक पाठशाला पारागरीब शाह पश्चिमी का निरीक्षण किया। जिस पर बूथ लेबिल आफिसर एवं सुपरवाइजर उपस्थित पाये गये।
उपस्थित बी०एल०ओ० से बी०एल०ओ० ऐप के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि सभी प्रकार के फार्मों का निस्तारण बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से ही किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि डोर-टु-डोर सर्वे की कार्यवाही बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से करते हुए बी०एल०ओ० रजिस्टर में दर्ज किया गया है।
मण्डलायुक्त द्वारा 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक सम्मिलित करने एवं मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने तथा 80+ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं का स्थलीय सत्यापन करते हुए नाम सम्मिलित किये जाने का निर्देश बी०एल०ओ० / सुपरवाइजर को दिया गया। भ्रमण के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खड़िया सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Nov 10 2024, 19:59