*बच्चों ने पढ़ी गुरबाणी, रक्त का हुआ दान, प्रकाशपर्व के तहत गुरुद्वारा जटाशंकर में कार्यक्रम*
गोरखपुर- सिख धर्म के संस्थापक सद्गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में चल रहे कार्यक्रमों के तहत रविवार को गुरुद्वारा जटाशंकर में बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों बच्चों ने गुरुवाणी कीर्तन गायन एवं कविता कथा सुनाकर अपनी धार्मिक बौद्धिकता का परिचय दिया तो वहीं बहुत से दानियों ने अपने रक्त का दान कर पुण्य के भागी बने।
बताते चले श्री गुरुनानक देव जी का 555वा प्रकाशपर्व 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन है। इस दिवस विशेष की खुशी मनाने के लिए सिख समाज और नानक प्रेमी लोग 20 दिन पहले से ही विभिन्न धार्मिक और सामाजिक सेवा के कार्यों में लीन हो जाते हैं।
इसी के तहत पिछले 22 अक्टूबर से शहर के हर गुर्जरों से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके समापन के बाद रविवार को शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में श्री गुरुनानक देव जी के याद में बच्चों के बीच धार्मिक प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद अब 11 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे से एक भव्य शोभायात्रा निकलेगी और कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन गुरु महाराज का प्रकाश पर बहुत ही धूमधाम के साथ गुरुद्वारा जटाशंकर में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल समापन पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य व गुरुद्वारा मीडिया प्रभारी जगनैन सिंह नीटू ने समस्त श्रद्धालु, बच्चों व रक्तदानियों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, चरनप्रीत सिंह मोंटू, रविंद्र पाल सिंह, धर्मपाल सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अरविंद हरी गुप्ता, मनोज आनंद, शिवाम्बुज पटेल, पन्नेलाल पासवान, तेग सिंह, मनी कौर, हर्षदीप सिंह रूपा, केशव मृगवानी, इंजीनियर मिन्नातुल्लाह शाहिद बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
Nov 10 2024, 18:15