*रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, आरोपितों की चल रही तलाश*
गोरखपुर- इलाके के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के बघैला गांव में शनिवार को देर शाम घर के पास रास्ते में दीवार खड़ी करने के विवाद में आपस में मारपीट करने वाले आरोपितों ने पुलिस टीम पर भी ईंट पत्थर से हमला कर दिया,जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले।
बताया जाता है कि हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए। पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना के बाद गांव में फोर्स तैनात हो गई है। पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला होने से अधिकारीयों ने इन्कार किया है। वहीं केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
बघैला गांव के निवासी संजय यादव दिल्ली में ठेकेदारी करते हैं उनके पट्टीदार रामकरन यादव से रास्ते का पुराना विवाद है।
शनिवार को शाम 4 बजे संजय यादव ने रास्ते की विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। रामकरन ने रास्ता बंद होने का हवाला देकर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया तथा मार पीट की धमकी देने लगे। संजय ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। जानकारी मिलते ही हरनहीं चौकी पर तैनात प्रशिक्षु दारोगा हिमांशु और सिपाही मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को चौकी पर आने के लिए कहा। जिससे नाराज संजय के स्वजनों ने उन्हें दौड़ा लिया। दारोगा और सिपाही मौके से जान बचाकर भागे।
वहीं घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज राकेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने घर के अंदर से ईंट से हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए थे। मारपीट में घायल हुए पक्ष के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पर किसी ने हमला नहीं किया है।
Nov 10 2024, 17:41