/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz 50 कैमरो मे दूरदर्शन महाकुम्भ की दिब्यता भव्यता को करेगा कैद Prayagraj
50 कैमरो मे दूरदर्शन महाकुम्भ की दिब्यता भव्यता को करेगा कैद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचें। उन्होंने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के साथ सर्किट हॉउस मे बैठक किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए आकाशवाणी, दूरदर्शन और डीडी न्यूज़ की कवरेज एवं लाइव प्रसारण पर चर्चा किया गया। प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने दूरदर्शन से बात करते हुए बताया कि तीर्थराज प्रयाग में जनवरी से लगने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिये दूरदर्शन, आकाशवाणी और डीडी न्यूज़ की सहभागिता रहेगी। उन्होंने बताया दूरदर्शन आकाशवाणी के साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ग्लोबल न्यूज एजेंसी के माध्यम से साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सनातन परंपराओं से जुड़ी खबरों को लगभग 50 कैमरो मे कैद करके पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। दिल्ली से आए दूरदर्शन के अधिकारियों ने महाकुंभ 2025 के अधिकारियों के समक्ष कवरेज एवं लाइव प्रसारण की अपनी बात रखी और डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई। मंडलायुक्त ने धर्म नगरी के बारे में अवगत कराया और बताया कि तीर्थराज धार्मिक नगरी है यहां से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर अपने चैनल के माध्यम से दिखा सकता है वही मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आकाशवाणी दूरदर्शन और डीडी न्यूज़ को आश्वस्त किया कि प्रसार भारती को जो भी संसाधन मेला प्राधिकरण से चाहिए उसकी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी हर सुविधा प्रदान किया जाएगा जिससे तीर्थराज प्रयाग संगम में आने जाने वाले स्नार्थियों श्रद्धालुओं एवं संत महात्माओं की दिनचर्या का प्रसारण करके यहां की दिव्यता और भव्यता सरकार की मंशा के अनुसार प्रचार प्रसार कर सके। बैठक मे मुख्य रूप से प्रेम प्रकाश शुक्ला महाकुंभ नोडल अधिकारी, अभिषेक अग्रवाल DDG, अनिल श्रीवास्तव ADG प्रसार भारती, रमेश सिंह चौहान डिप्टी डायरेक्टर दूरदर्शन, प्रयागराज दूरदर्शन केंद्र हेड, अभिषेक तिवारी, हर्षित श्रीवास्तव सलाहकार दूरदर्शन/ आकाशवाणी और उमाशंकर गुप्ता रहे।

11 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। युवा उत्सव 2024 - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा विभाग तथा उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान नैनी के सभागार में प्रधानमंत्री के सपनों के भारत के निर्माण हेतु पंच प्रण आधारित, युवा शक्ति से जनभागीदारी पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी पंच प्रण आधारित युवा उत्सव - 2024 का आयोजन किया गया।

जिसमें कुल 11 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, एकल लोकगीत, एकल लोकनृत्य , समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य , समूह विज्ञान प्रदर्शनी, एकल विज्ञान प्रदर्शनी, युवाकृति - हैंडीक्राफ्ट मेला तथा अन्य विभागों गंगा टास्क फोर्स, संस्कृति विभाग, केंद्रीय संचार ब्यूरो ह्ण, जिला उद्योग केंद्र, स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनियों के स्टाल भी लगाए गए। यह प्रतियोगिताएं कैंपस के ही विभिन्न सभागारों में आयोजित की गईं तथा मुख्य कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ यूनाइटेड के आॅडिटोरियम में संपन्न हुआ। भाषण प्रतियोगिता व कविता लेखन प्रतियोगिता का मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र के निर्मल कांत पाण्डेय ने तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजन में मुख्य संचालन - 20 यूथ एंबेसडर रहे युवा, अमरेश दूबे ने किया।

इन 11 विधाओं में से युवा कल्याण विभाग की तरफ से हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता , एकल नृत्य, एकल लोकगीत , समूह लोकगीत तथा निर्णायक मंडली में प्रमुख योगदान रहा । समूह लोकनृत्य, मोबाइल फोटोग्राफी , पेंटिंग, भाषण , समूह विज्ञान प्रदर्शनी, एकल विज्ञान प्रदर्शनी में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज तथा यूनाइटेड कॉलेज का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य डॉ ० देवेंद्र कुमार तिवारी, अरविंद स्वरूप कुशवाहा, उपनिदेशक , युवा कल्याण विभाग तथा प्रयागराज की सहायक नगर आयुक्त शिखा पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर निर्णायक मंडल के सभी सदस्य तथा अन्य विभागीय अतिथि मौजूद रहे।

जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया व युवा उत्सव के विभिन्न विधाओं के पुरस्कार तथा उनके नियमों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विशेष योगदान यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य देवेंद्र तिवारी तथा सहायक प्रोफेसर नेहा पांडेय तथा पंजीकरण टीम रहा है, ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को आगे आकर प्रतिभाग करने से बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उत्सव जैसा माहौल अन्य उभरते कलाकारों को उत्साहित भी करता है।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग से जिले का प्रतिनिधित्व जिला युवा कल्याण अधिकारी गुलशन शर्मा तथा उनकी ब्लॉक आॅफिसर्स की टीम ने तथा मंडल स्तरीय अधिकारी उपनिदेशक अरविंद स्वरूप कुशवाहा ने किया। अरविंद कुशवाहा ने युवा प्रतिभागियों को आशीर्वचन प्रदान किए।

निर्णायक मंडली में सदस्य के रूप में कमलेश नारायण दुबे, सेवानिवृत उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन, डा ० अशोक पांडेय, प्रोफेसर, ई सी सी, डॉ ० देवेंद्र तिवारी , प्राचार्य यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान, डॉ ० सच्चिदानंद त्रिपाठी, डॉ ० अरविंद मिश्रा डॉ ० विशाल जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, गजल गायक, उर्मिला कथक केंद्र , सचिन सैनी, तथा यूनाइटेड के प्रोफेसर दीपांशु , अंजनेय, नीरज, शगुफ्ता अली, वैष्णवी, आशीष, शिखा, महेंद्र

ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल सदस्यों के रूप में भूमिका अदा की एवं अंक प्रदान कर निर्णय देते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं की घोषणा की। विजेताओं को युवा कल्याण द्वारा आयोजित कराई जाने वाले मंडल स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग का मौका मिलेगा।

समापन : प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा यूनाइटेड ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ ० सतपाल गुलाटी ने युवाओं को संबोधित किया। युवा आईएस गौरव कुमार ने युवाओं का मनोबल बढ़ाया औरविभिन्न विधाओं के तीन विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक तथा प्रमाणपत्र वितरित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया तथा ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग हेतु मोटिवेट किया जिससे एक बेहतर और खुशहाल युवा शक्ति को बनाया जा सके और समाज को एक नई दिशा मिले।

परिणाम :

प्रतियोगिता में

1. पेंटिंग में

प्रथम - पायल सिंह धनराशि - 2500 का चेक व प्रमाणपत्र

द्वित्तीय - सृष्टि चौरसिया धनराशि - 1500 का चेक व प्रमाणपत्र

तृतीय - रूबी चौरसिया धनराशि - 1000का चेक व प्रमाणपत्र

2. युवा लेखक प्रतियोगिता

प्रथम - उत्कर्ष तिवारी धनराशि - 2500 का चेक व प्रमाणपत्र

द्वितीय - गरिमा मौर्य धनराशि -1500 का चेक व प्रमाणपत्र

तृतीय - अमन गुप्ता धनराशि - 1000 का चेक व प्रमाणपत्र

3. भाषण प्रतियोगिता में

प्रथम - स्मिता कुशवाहा धनराशि 5000 का चेक व प्रमाणपत्र

द्वितीय - अनन्या मिश्रधनराशि - 2500 का चेक व प्रमाणपत्र

तृतीय - सृष्टि तिवारी धनराशि - 1500 का चेक व प्रमाणपत्र

4. मोबाइल फोटोग्राफी में

प्रथम -सागर श्रीवास्तव धनराशि - 2500 का चेक व प्रमाणपत्र

द्वितीय - अक्षिता शुक्ला धनराशि - 1500का चेक व प्रमाणपत्र

तृतीय - आयुष शुक्ला धनराशि - 1000 का चेक व प्रमाणपत्र

5. सांस्कृतिक कार्यक्रम

ं) समूह नृत्य -

प्रथम - जगत तरन गर्ल्स इंटर कॉलेज (कालबेलिया ग्रुप) धनराशि - 7000 का चेक व प्रमाणपत्र

द्वितीय - सानिया एंड ग्रुप धनराशि -5000 का चेक व प्रमाणपत्र

तृतीय - कजरी एंड ग्रुप धनराशि -3000 का चेक व प्रमाणपत्र

ु) एकल नृत्य -

प्रथम - गौरी शुक्ला - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

द्वितीय - साक्षी कुमारी - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

तृतीय - प्राची केशवानी - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

ू) एकल लोकगीत -

प्रथम - मुदित सिंह - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

द्वितीय - श्रद्धा शर्मा - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

तृतीय - आंशिका तिवारी - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

)ि समूह गीत -

प्रथम - प्रियांशु राही एंड टीम - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

द्वितीय - अलंकार ग्रुप ( सूर्या यशी) पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

तृतीय - यूनाइटेड कल्चरल - पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

6. विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता -

ं) समूह

प्रथम - अविन्या ऊ यूनाइटेड - धनराशि - 7000का चेक व प्रमाणपत्र

द्वितीय - आॅडिनो फायर फाइटिंग रोबोट - धनराशि - 5000 का चेक व प्रमाणपत्र

तृतीय - इको इंक - धनराशि -3000 का चेक व प्रमाणपत्र

ु) एकल

प्रथम - राज दुबे 3000 धनराशि का चेक व प्रमाणपत्र

द्वितीय - सत्यम दुबे 2000 धनराशि का चेक व प्रमाणपत्र

तृतीय - श्रेय वर्मा 1500 धनराशि का चेक व प्रमाणपत्र

7. युवाकृति - हैंडीक्राफ्ट एवं टेक्सटाइल

प्रथम गुनगुन केशवानी पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

द्वितीय - अर्शील अनवर पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

तृतीय - इनमा जहरा पुरस्कार गिफ्ट बॉक्स व प्रमाणपत्र

कार्यक्रम समापन में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने डॉ ० सतपाल गुलाटी, वाइस चेयरमैन , यूनाइटेड ग्रुप, अन्य अतिथियों तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट किया।

आयोजन के अंत में यूनाइटेड प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य डॉ ० देवेंद्र तिवारी ने सभी टीमों , अतिथियों , विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी शिवम् सिंह, सौमित्र सिंह, प्रवीण चंद्र, संतोष सिंह, विशाल,प्रशांत, संदीप, सुप्रिया सिंह, छंगूराम, देवांशी सिंह नेहरू युवा केंद्र की तरफ से राज्य प्रशिक्षण राम अवध कुशवाहा, ब्लॉकों से आए हुए प्रमुख स्वयं सेवक सुरेश, बल्लभ, अरुण, रोहित, दीपक प्रजापति आदि ने अपना योगदान दिया।

साथ ही यूनाइटेड टीम के आंचल पांडेय, प्रांजलि, अमन गुप्ता और अपूर्वी, वेदांत की टीम ने पंजीकरण तथा स्टेज प्रबंधन में प्रमुख योगदान दिया।

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज का सदस्य मिलन कार्यक्रम संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। कल्याणी देवी स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज का सदस्य मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 100 फोटोग्राफर्स के साथ लखनऊ मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव टंडन एवं लखनऊ के अध्यक्ष अमर सिंह तथाउपाध्यक्ष एवं वाराणसी जोन प्रभारी गणेश शर्मा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश शर्मा ने उपस्थित फोटोग्राफर समूह को फोटोग्राफी संबंधित व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी से रूबरू कराया।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राजीव कपूर को प्रयागराज जोन का प्रभारी एवं संजय सागर को प्रयागराज जोन का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया । साथ ही साथ योगेंद्र कुशवाहा को प्रयागराज मंडल का प्रभारी मनोनीत किया गया ।

राजीव कपूर ने अपने संबोधन में ढअवढ संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि यह संगठन उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु देश का सबसे बड़ा फोटोग्राफर संगठन है जिसकी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इकाई है। संगठन पूरे प्रदेश में फोटोग्राफर्स के हित में कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे वर्कशॉप , ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स और एक्सपो आदि करती रहती है।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने मनोनीत किए गए सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी और प्रयागराज इकाई की सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि ढअवढ मुख्यालय द्वारा हर समय प्रयागराज इकाई को सहयोग मिलता रहेगा।

कार्यक्रम के आयोजक मंडल में रूप श्रीवास्तव, राजीव कपूर, आशीष श्रीवास्तव, संजय सागर, योगेंद्र कुशवाहा, त्रिभुवन प्रजापति, रामकुमार यादव, सौरव चौधरी, विश्वजीत अरोड़ा आदि रहे ।कार्यक्रम का संचालन संजय सागर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भदोही से आए हुए वरिष्ठ छायाकार श्री आनंद प्रकाश मौर्य ने किया।

कचरे का भरा अंबार महीनों से नहीं हुई सफाई, ग्रामीणों पर मंडराता डेंगू का खतरा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

बड़ोखर, प्रयागराज। कोराव स्थित ग्राम बड़ोखर छोटी काशी बीच बाजार में कचरा दान रखा है कचरा दान बिल्कुल भर गया है किंतु अभी तक साफ नहीं किया गया गिला कचरा होने के कारण बदबू और मच्छरों के आतंक से बाजार के दुकानदारों का बुरा हाल है हुआ है जिसमें महीनों से कचरा फेंका हुआ है अभी तक साफ सफाई नहीं हुई है जिसके चलते डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है बाजार के दुकानदारों से बात करने पर पता चला की प्रदीप कुमार केशरी बंसी लाल केशरी व अभिषेक केशरी ने बताया की यहां सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की जाती है और ग्रामीणों और दुकानदारों नेता एवम प्रशासन की घोर निंदा की।

खराब पड़े हैंड पाइप को प्रधान व विडियो से किये ग्राम वासी लिखित शिकायत: विनोद आदिवासी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। तहसील कोरांव के ग्राम पंचायत बड़ोखर में कोल बस्ती में महिनो से खराब हैंडपंप पड़ा है खंड विकास अधिकारी कोरांव से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक हैंड पंप नहीं बन पाया लोग आक्रोशित हैं पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं पहुंची साफ सुथरी छवि वाली सरकार को धूमिल करने में बाज नहीं आ रहे हैं विकासखंड कोरांव के अधिकारी कर्मचारी।

महाकुंभ पहले से ज्यादा होगा दिव्य और भव्य,तैयारियों को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।संगम नगरी में गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी के संगम तट पर 13 जनवरी 2025 में विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले का आयोजन हो जा रहा है।संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में साधु-संत और आमजन पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये पहले ही बता दिया है कि इस बार का महाकुंभ पहले से ज़्यादा शानदार होने वाला है।इस बार संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए 40 करोड़ से ज़्यादा लोगों का जमावड़ा होगा।इस बार महाकुंभ साल 2019 के कुंभ से ज़्यादा बड़ा,ज़्यादा दिव्य और ज़्यादा भव्य होने जा रहा है।इस दौरान कोई अव्यवस्था न हो और किसी को भी कोई परेशानी न हो इसे लेकर अधिकारियों को पहले ही सख्त निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ होगा कितना भव्य,समझिए

कुंभ मेला क्षेत्र 4000 हेक्टेयर में फैला होगा

⁠मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा जाएगा

संगम तट से 12 किलोमीटर की लंबाई के घाट होंगे

1850 हेक्टेयर में पार्किंग सुविधा होगी

⁠450 किमी चकर्ड प्लेट लगाएं जायेंगे

⁠नदी के पार जाने आने के लिए 30 पांटून पुल बन रहे हैं

⁠ 67 हजार स्ट्रीट लाइट

⁠मेला क्षेत्र में 1,50,000 शौचालय बन रहे हैं

⁠श्रद्धालुओं के रहने के लिए 1,50,000 टेंट लगाये जायेंगे

महाकुंभ में आने वाले 13 अखाड़ों ने भी आगमन शुरू कर दिया है।जूना अखाड़े का संगम नगरी में प्रवेश हो चुका है। साधु संतों को भी इस बार के महाकुंभ से बड़ी उम्मीदें हैं।महाकुंभ में विकास सिर्फ़ संगम तट के किनारे ही नहीं बल्कि पूरे संगम नगरी में दिखाई दे रहा है।रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सड़कें, चौराहे, बिजली के खंभे, होटल से लेकर हर उस चीज़ को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे महकुम्भ में आने वालों को असुविधा न हो। 2019 में अर्ध कुंभ का आयोजन हुआ था, जिसका नाम सरकार ने कुंभ कर दिया था।इस बार 12 साल में लगने वाला महाकुंभ आयोजित होगा।

महाकुंभ में कब कौन सा स्नान

13 जनवरी को पौष पूर्णिमा

14 जनवरी को मकर संक्रांति का शाही स्नान

29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर शाही स्नान होगा

3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौक़े पर शाही स्नान होगा, फिर

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा है और

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शाही स्नान होगा

सितंबर महीने के आख़िर तक बारिश की से इस बार काम शुरू करने में थोड़ा समय लगा है,लेकिन सीएम योगी ने ये साफ़ कर दिया है कि महाकुंभ के काम को प्राथमिकता पर समय से पहले पूरा करना होगा।सीएम के पहले कार्यकाल में 2019 में कुंभ का आयोजन हुआ था, जो काफी भव्य रहा था। अपने दूसरे कार्यकाल में होने वाले महाकुंभ को लेकर सीएम कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं।

महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स जानिए किसे और क्यों

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा। उन्हीं भारी वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा, जो कामर्शियल हैं और उन पर माल लदा होगा।

उदाहरण के तौर सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रानिक्स समेत अन्य सामान जिन ट्रकों अथवा वाहनों पर लदे होंगे, उनसे टोल लिया जाएगा। सभी तरह के जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे उनका कामर्शियल में ही पंजीयन होगा। इस बार भी महाकुंभ मेला के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक रहेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले कुंभ 2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था।

-विजय किरन आनंद, महाकुंभ मेलाधिकारी

सहायक अध्यापक शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। बड़ी खबर प्रयागराज से करछना थाना क्षेत्र के कौवा चौराहे पर परिजनों ने किया चक्का जाम । हत्या के बाद पोस्टमार्टम से शव वापस आने के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम कौवा गांव निवासी सुनील गौड़ की कोरांव थाना क्षेत्र के नेवादा पथरा गांव मे पैसे का हिसाब कराने के लिए 1/11/2024 को बुलाया गया था जहां से उनका मोबाइल फोन बन्द हो गया था जिसकी मेजा और करछना थाने पर दी गई थी लेकिन लापरवाही की वजह से सहायक अध्यापक सुनील गौड़ उम्र 43 वर्ष की हत्या कर शव सीकी नहर में फेंका गया था 8 नवम्बर को दोपहर के बाद मिली थी आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की और परिवार ?को आर्थिक मदद व नौकरी दिलाने की मांग के साथ ही आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग पर अडे हुए हैं ।

दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रयागराज। समेकित शिक्षा के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययन दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 9नवम्बर 2024 को किया गया । एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को ज्ञानवर्धक , सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर इत्यादि से परिचित कराया गया।

जिसमें आनंद भवन ,तारामंडल, इलाहाबाद संग्रहालय, चंद्रशेखर आजाद पार्क, विक्टोरिया पार्क, खेलकूद पार्क ,इत्यादि का भ्रमण कराया गया एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में पांच दिव्यांग बच्चों जिनका जन्मदिन आज दिनांक 9 नवंबर 2024 को था जिसमें खण्ड हंडिया के हर्षित,धनूपुर के विशाल, कौड़ीहर द्वितीय के नित्या सिंह चाका के तारीफ बानो,नगर क्षेत्र के कात्यायन कुशवाहा का जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में इलाहाबाद संग्रहालय में मनाया गया।कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय जिला दिव्यांग अधिकारी श अशोक गौतम,डॉ सुशील शुक्ला कोआॅर्डिनेटर इलाहाबाद संग्रहालय राजीव तिवारी जिला समन्वय मध्यान भोजन, विकास पांडे जिला समन्वय समेकित शिक्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर नगर क्षेत्र प्रतिभा सिंह, स्काउट गाइड टीम, फिजियोथैरेपिस्ट एवम् स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से शारीरिक क्षति व पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कंप्यूटरीकृत टाइप करने के दिए गए

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से शारीरिक क्षति व पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कंप्यूटरीकृत टाइप करने के दिए गए आश्वासन का पालन न करने को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव गृह उप्र लखनऊ,डीजीपी लखनऊ, डायरेक्टर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कहा है कि ये सब बताएं कि केस में सरकार द्वारा 14 बार आश्वासन दिया गया कि रिपोर्ट कंप्यूटर से टाइप होगी, किन्तु उसका पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। याचिका की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने एक दुष्कर्म मामले में दाखिल आपराधिक पुनरीक्षण याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।

याचिका में कहा गया कि पीड़िता से दुष्कर्म के आरोप की मेडिकल रिपोर्ट से समर्थन नहीं मिला है। जब कोर्ट ने रिपोर्ट देखी तो वह डॉक्टर के हस्तलेख में थी और पठनीय नहीं थी। कोर्ट ने अपर शासकीय अधिवक्ता से पढ़ने को कहा वह भी पढ़ने में असमर्थ रहे।

कोर्ट ने कहा कि इस केस की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया था कि मेडिकल रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट कंप्यूटर से टाइप कराई जाएगी। किंतु इसका पालन नहीं किया जा रहा। इस पर अधिकारियों से सफाई मांगी है।