/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, उमड़े लाखों श्रद्धालु Ayodhya
जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, उमड़े लाखों श्रद्धालु

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार 14 कोसी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। यही वजह है कि लाखों श्रद्धालु एक दिन पूर्व ही अयोध्या पहुंच गए। शनिवार शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर परिक्रमा आरंभ कर दी। यह अगले दिन मुहूर्त अनुसार रविवार दोपहर बाद 4:44 तक चलेगी। यहां पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने रामनाम संकीर्तन और लोक गीतों के साथ परिक्रमा करते हैं। उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ सफाई के बीच परिक्रमा हो, योगी सरकार का इस पर भी विशेष फोकस रहा।

ड्रोन कैमरे की देखरेख में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर सिर पर आस्था की गठरी लिए नंगे पांव श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई देने लगा है। बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा मार्गों पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में शुरू होगी खास भीड़ भाड़ वाले स्थान परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के इंतजाम हैं।

अयोध्या में शुरू हुए कार्तिक परिक्रमा मेले में इस बार और भी श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना जताई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए निमार्णाधीन परिक्रमा पथ पर युद्ध स्तर पर काम करते हुए बालू बिछवा दी गई हैं, ताकि नंगे पांव चलने वाले परिक्रमार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जगह-जगह पर खोया-पाया कैम्प लगाए गए हैं।

सेहत का ख्याल रखने को बने हैं 12 अस्थाई शिविर 

14 कोसी परिक्रमा को लेकर अस्थाई 12 प्राथमिक उपचार केंद्र बनाये गए हैं। इनमें हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, अचारी का सगरा, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, अफीम कोठी, अमानीगंज, चकरतीरथ और झुनकी घाट शामिल है। 14 जगहों पर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। पूरे कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में 20-20 व श्रीराम चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित रखा गया है।

सुरक्षा, सफाई व संसाधन पर विशेष फोकस

परिक्रमा में किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसके लिए योगी सरकार ने प्रशासन को विशेष निर्देश दिए हैं। प्रशासन भी सुरक्षा, सफाई व मूलभूत संसाधन उपलब्ध करा रहा है। जिला प्रशासन का दावा है कि आने वाले श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के पूरे परिक्रमा मेले को संपन्न कराया जाएगा। इधर, 14 कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए महापौर गिरिशपति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नैयर आदि निरीक्षण करते हुए दिखाई पड़े।

 

क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता है कि 14 कोसी परिक्रमा यानी 42 किलोमीटर की परिक्रमा को पूरा करने पर सात जन्मों का पुण्य प्राप्त होता है। अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक परिक्रमा का आयोजन आज भी अपनी परंपरा के मुताबिक होता है। 

जगह-जगह होंगे शिविर

पूरे परिक्रमा पथ पर संगठनों के शिविर होंगे चाय नाश्ते के साथ अल्पाहार की व्यवस्था होगी, चाहे तो इसका सेवन कर सकते हैं।

यहां से उठी 14 कोसी परिक्रमा मार्ग

नाका हनुमान गढ़ी नयाघाट, हनुमान गुफा, दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय चौराहा, श्री सीताराम आरोग्य निकेतन, रामायणम् आश्रम, श्री रामाज्ञाश्रम, कारसेवक पुरम, श्री सीताराम आश्रम, धूनीवाले बाबा, श्रीरामजन्मभूमि कार्यशाला राम-घाट चौराहा, मानस भवन, श्री हरिधाम महादेवा मंदिर आदि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के प्रमुख स्थल रहे।

कंट्रोल रूम में दे सकते हैं सूचना

14 कोसी परिक्रमा मेला शांतिपूर्वक चले। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मुस्तैद रहे। यहां से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना-जानकारी कंट्रोल रूम में दी/ली जा सकती है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9120989195  व 05278-232043, 232044, 46, 47 है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इस नंबर पर फोन किया जा सकता है। साथ ही मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव से मोबाइल नंबर 9454402642 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

बीस नवम्बर से रजाई ओढ़ेंगे श्रीराम लला

श्रीराम लला को अगहन की पंचमी (20 नवम्बर) से रजाई उढ़ाई जाएगी। तभी से गुनगुने जल से स्नान भी प्रारम्भ होगा और भोग में से ठंडी चीजें हटाई जाएंगी आवश्यकतानुसार कंबल अथवा रजाई का उपयोग होता है। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने दी। आचार्य जी बीते कुछ दिनों से लखनऊ पीजीआई में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। अब वे आयुजनित रोगों से स्वस्थ होकर अयोध्या आ गये हैं। मुख्य अर्चक ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ जैसे हम लोगों के खान-पान, पहनावे में धीरे-धीरे परिवर्तन होता है वैसे प्रभु राम लला के भोग और वस्त्रों में बदलाव होता है। आम तौर पर अगहन की पंचमी से श्री विग्रह को रजाई उढ़ाई जाती है। तभी से प्रभु को स्नान कराने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग किया जाता है। इसी अनुसार भोग में सर्द चीजें हटाकर गरमी पहुंचाने वाला भोग तैयार किया जाता है।अधिक ठंड बढ़ने पर ब्लोवर भी लगाया जाता है।

रौजागांव चीनी मिल, रौजागांव, अयोध्या ने गन्ना खरीद के लिए किया इंडेंट पूजा

रौजागांव अयोध्या। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट- रौजागांव, जनपद अयोध्या में पेराई सत्र 2024-25 के लिए वैदिक मंत्रों के साथ दिनांक 09-11-2024 दिन शनिवार को इंडेंट पूजा आचार्य संदीप द्विवेदी, विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह एवं यूनिट हेड सुधीर कुमार द्वारा किया गया।

इस मौके पर यूनिट हेड सुधीर कुमार द्वारा बताया गया कि 15 व 16 नवंबर 2024 को मिल गेट तथा 14 नवंबर 2024 को क्रय केंद्रों का इंडेंट किया गया है, 16 नवंबर 2024 को ही गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत गन्ना पेराई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही साथ यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था के अनुसार गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी।

गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एस.एम.एस. के माध्यम से ही दी जाएगी, इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस.एम.एस. मिल सके, साथ ही मिल में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा। विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि वर्तमान सत्र मे भी मिल गेट पर गन्ने की तौल शिफ्ट के अनुसार ही की जाएगी, जिसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार - प्रसार कराया जा रहा है। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी। किसान भाई गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, सभी किसान भाइयों से विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे। हायल पर्ची पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी, इसलिए समय से गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करे। इसके साथ ही बताया की घोषणा पत्र भरने की समयसीमा के अन्दर सभी किसान भाई अपना आॅनलाइन घोषणा पत्र समय से भरवा ले।

इंडेंट पूजा में चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, महाप्रबन्धक (यान्त्रिकी) मनोज त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (उत्पादन) अंशु कुमार रघुवंशी, उप महाप्रबन्धक (वाणिज्य) नीरज राजपूत, उप महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) दिनेश त्यागी, उप महाप्रबन्धक (यांत्रिक) उमेश चन्द्र शर्मा, सहा0 महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) सुरेन्द्र पाल सिंह, सहा० महाप्रबन्धक काजल घोष, सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) संत सिंह, प्रबन्धक (एच०आर०) आलोक चौधरी, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) नरेंद्र जोशी, मुख्य प्रबन्धक (लेखा) राजेश वर्मा, प्रबन्धक (गन्ना) अनिल कुमार शुक्ला, अमित सिंह, अजीत राय, उपेन्द्र पाठक, प्रमोद कुमार सिंह, दानबहादुर, विनोद कुमार श्रीवास्तवा, बृजेन्द्र कान्त सिंह, घनश्याम गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा, संजय सिंह, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह, दिलीप वर्मा, सूरज मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, ज्योति शुक्ला, श्रेया चित्रांशी, आयुषी मिश्रा, सीमा यादव एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या ।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रा0/जू0 हाईस्कूल कैन्टोमेंट बोर्ड छावनी परिषद सदर बाजार कैन्टोमेंट के बूथ संख्या 1, 2, 3, 4, 5 में पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि 09.11.2024 को बूथों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। निरीक्षण में भाग संख्या 01 से 05 तक के सभी बी0एल0ओ0 का ईपी रेसिओ एवं जेण्डर रेसिओ संतोषजनक मिला। जिलाधिकारी द्वारा वोटर लिस्ट में महिलाओं की सहभागिता अधिक बढ़ाने के लिए तथा डुप्लीकेट/डबल/मृतक/शिफ्टेड वोटर को चिन्हित करके नोटिस के साथ फार्म-7 भरकर विलोपित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जी0जी0आई0सी में पहुंचकर वहां पर भी बी0एल0ओ0, आंगनबाड़ी महिला से भी जानकारी ली तथा बी0एल0ओ0 एप के बारे में इंस्टाॅल करने के लिए फार्म भरने के लिए और जी0जी0आई0सी0 में रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला व कमरों का भी निरीक्षण किया गया तथा जानकारियां ली गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह व तहसीलदार सदर उपस्थित रहे ।

इन रास्तों से होकर गुजरेगी परिक्रमा

अयोध्या के नयाघाट से कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शनगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट व झुनकीघाट, नयाघाट।

यहां श्रद्धालुओं को मिलेगी उपचार की सुविधा

कंट्रोल रूम, हनुमानगुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, आचारी का सगरा, मिर्जापुर, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगी, गुप्तारघाट, जमबरा, अफीमकोटी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ, ऋण मोचन घाट व झुनकीघाट।

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा आज से शुरू

अयोध्या।14 कोसी परिक्रमा के साथ आज से होगा कार्तिक मेले का शुभारंभ।अक्षय नवमी पर सायं 6 बजकर 32 मिनट से 10 नवंबर को 4 बजकर 45 मिनट तक 14 कोसी परिक्रमा रहेगा मुहूर्त।

11 नवंबर को दिन में 1 बजकर 54 मिनट से 12 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी पर 11 बजकर 38 मिनट तक चलेगी पंच कोसी परिक्रमा।

15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ होगा मेले का समापन।

लाखों की संख्या मे श्रद्धालु करते है 14 कोसी और पांच कोसी परिक्रमा।

कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू किनारे उमड़ता है आस्था का सैलाब।

अयोध्या प्रशासन ने की तैयारियां पूरी।

क्या सीएमओ महोदय नीली बत्ती और हूटर का प्रयोग कर सकते हैं?

अयोध्या :प्रदेश सरकार भले ही आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो तक के वाहनों से नीली बत्ती और हूटर लगवाने के लिए प्रतिबंधित किया है। लेकिन इसके बावजूद भी न तो आम नागरिक और न ही अधिकारी खुद भी इसका पालन करने का कार्य कर रहे है । परिवहन विभाग द्वारा भी आए दिन अभियान चलाया जाता है । लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी खुद ही जब इसका पालन सुचारू रूप से नही कर रहे हैं तो आम नागरिक क्या पालन करेंगे ।

अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक का आयोजन दौरान एक कार पर नीली बत्ती और हूटर लगा देखा गया तो काफी लोगो में अधिवक्ताओं में भी यह चर्चा जोरों पर होनी शुरू हुई कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( सी एम ओ) लिखा हुआ वाहन पर नीली बत्ती और हूटर लगाया गया है। इसी वाहन पर वाहन पास भी लगा हुआ जब लोगो ने देखा तो फोटो खींचने की होड़ लग गई। इस अवसर पर लोगो में चर्चा तेज होनी शुरू हुई कि जब प्रदेश सरकार द्वारा इस पर रोक लगी हुई है और कुछ विशेष अधिकारियो और एंबुलेंस सेवा में लगे वाहन, पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के वाहनों पर नीली बत्ती हूटर का प्रयोग हो सकता है।

लेकिन सीएमओ के वाहन पर क्या यह लगाया जा सकता है तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएमओ के वाहन पर नीली बत्ती और हूटर नही लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मेरी जो जानकारी है उसके अनुसार सीएमओ के वाहन पर नीली बत्ती और हूटर नही लगाया जा सकता है। फिलहाल अगर यह गलत लगा हुआ है तो फिर परिवहन विभाग द्वारा और जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है

समाजसेवी रितेश मिश्रा ने की मांग

अयोध्या ।अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी रितेश मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियो जनप्रतिनिधियों समेत अन्य सभी लोगो से मांग किया है कि सुदूर इलाकों और अपने जिला से भी बसों से जो शव लाए जाते है उन्हे उतारने में दिक्कत होती है । उन्होंने कहा कि

हमारी अयोध्या में बहुत दूर दराज से लोग लाश लेकर बस से आते हैं लेकिन बस से उतारते वक्त काफी कठिनाइयों झेलना पड़ता है यहां तक कई डेड बॉडी बस से नीचे गिर जाती है । अयोध्या प्रमुख समाजसेवी रितेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अयोध्या के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से मदद की गुहार भी लगाया था कि अयोध्या शमशान घाट पर कोई रैंप बनवा दिया जाए जिससे बस से लाश नीचे आसानी से उतर सके लेकिन न अधिकारी न जनप्रतिनिधि किसी ने ध्यान ही नहीं दिया । उन्होंने कहा कि इसके कारण जनता जनार्दन को बहुत दिक्कत होता है । उन्होंने सभी से अपील किया और कहा कि आप लोग आवाज़ उठाएं और शमशान घाट अयोध्या पर एक रैंप बने जिससे जनता जनार्दन को मदद मिल सके ।

दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन देख भाव विभोर हुए दर्शक

अयोध्या । जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सरैठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य रामलीला का मंचन चल रहा है जिसमें बीती रात्रि दशरथ और कैकई का संवाद, राम केवट संवाद, भरत मिलाप व राम वनगमन का मंचन चला जिसमें देवी कैकई ने चक्रवर्ती राजा दशरथ से अपने दो वर मांगे जिसमें राम को वनवास तथा पुत्र भरत को राजगद्दी उसी में राजा दशरथ कैकई को भरत को राजगद्दी तो स्वीकार किया लेकिन राम वनवास के बदले दूसरा बार मांगने को अनुनय विनय करते हैं।

 कैकेई अपने हठ के आगे मानने को तैयार नहीं होती है और राजा दशरथ को लंबा सदमा लगता है और उनकी मृत्यु हो जाती है भगवान राम पिता के आज्ञा अनुसार वन गमन के लिए भ्राता लक्ष्मण और देवी सीता के साथ जाते हैं इसको देखकर लोग भाव विभोर हो जाते हैं कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अमलेश वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, रौजागांव शुगर मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह, डिप्टीकेन मैनेजर अजीत राय, पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के सुपुत्र डॉक्टर आनंद वैश्य, आदर्श रामलीला समिति मटौली के पदाधिकारी, आदर्श श्री रामलीला समिति सराय बरई तथा आदर्श रामलीला समिति आशुमऊ के तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम को देख कलाकारों का उत्साह वर्धन किया आदर्श श्री रामलीला समिति सरैठा के अध्यक्ष पत्रकार नितेश सिंह ने सभी राम लीला प्रेमियों व कार्यक्रम में पहुंचे आगंतुकों का आभार जताया।

विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे की हादसे में हुई मौत , बेटा घायल

अयोध्या ।सड़क दुर्घटना में विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की मौत हो गई । बताया जाता है कि श्री दूबे की कार देर रात थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर किसी ट्रक से टकराई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में विधानसभा सचिव की कार ट्रक से टकराने के बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित किया । बताया जाता है कि अपने बेटे के साथ बस्ती से लखनऊ जा रहे थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दुबे । इस दुर्घटना में उनका बेटा घायल हुआ है । बताया जाता है कि विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे बस्ती के रहने वाले थे ।

विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे की हादसे में हुई मौत , बेटा घायल

अयोध्या ।सड़क दुर्घटना में विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की मौत हो गई । बताया जाता है कि श्री दूबे की कार देर रात थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर किसी ट्रक से टकराई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में विधानसभा सचिव की कार ट्रक से टकराने के बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित किया । बताया जाता है कि अपने बेटे के साथ बस्ती से लखनऊ जा रहे थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दुबे । इस दुर्घटना में उनका बेटा घायल हुआ है । बताया जाता है कि विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे बस्ती के रहने वाले थे ।