उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन,छठ पूजा घाटों पर उमड़ी व्रती महिलाओं की भीड़
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के जमुरा पुल अकटहवा बाबा स्थान, रूद्रपुर गांव के भिटनी पोखरे, भरोहियां गांव के जयश्वरनाथ शिव मंदिर, सरयां तिवारी गांव के पुण्यहवां पोखरे, बसडीला, घईसरा गांव, सतुआभार गांव के अमृत सरोवर, बढ़नी, भैंसा बाजार, मुरदेवां बाजार, हरनहीं, रकौली, खजुरी बाजार, छताईं, पल्हीपार गांव के हनुमान मंदिर, आशापार, कटयां बाजार आदि सभी स्थानों पर छठ पूजा के तालाबों और जलाशयों में बनाए गए छठ घाटों और पूजा की वेदियों के समीप माताओं ने आज सबेरे सूर्योदय से पहले पहुंचकर घुटनों तक ठंडे पानी में खड़े रह कर उदय होते सूर्यदेव की पूजा अर्चना की, दीप जलाए और अर्घ्य देकर आरती करते हुए अपने पुत्रों के स्वस्थ लंबे जीवन और सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान सभी छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ग्रामप्रधानों और समाजसेवियों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त चाय प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई। इससे पूर्व सूर्योदय से पहले ही गाजे बाजे के साथ छठ पर्व के मंगल गीत गाते हुए महिलाएं और श्रद्धालुओं ने छठ घाटों पर पहुंच कर जल में खड़े रहकर सूर्योदय होने की प्रतीक्षा की और श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की पूजा के दौरान मध्यरात्री के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों तक पहुंचती रही। लोक आस्था के महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा के साथ घाटों पर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी।
व्यवस्था में ग्रामप्रधान खुटभार अर्जुन जायसवाल, बसडीला के ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा, सरयां तिवारी ग्रामसभा के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एड.धरणीधर राम त्रिपाठी विश्वनाथपुर गांव के ग्रामप्रधान राम अशीष बेलदार घईसरा गांव के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू पूर्वांचल व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल खजनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने पदाधिकारियों में अनिल वर्मा, मनोज पटवा,
रामजी मद्धेशिया, राजेश जायसवाल, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, गौरीशंकर वर्मा, दिनेश जायसवाल,रामव्यास गुप्ता, अजय जायसवाल, शिवम जायसवाल,भीम जायसवाल, सत्यम जायसवाल समेत दर्जनों लोगों सहयोग किया।
Nov 09 2024, 17:30