क्या सीएमओ महोदय नीली बत्ती और हूटर का प्रयोग कर सकते हैं?
अयोध्या :प्रदेश सरकार भले ही आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो तक के वाहनों से नीली बत्ती और हूटर लगवाने के लिए प्रतिबंधित किया है। लेकिन इसके बावजूद भी न तो आम नागरिक और न ही अधिकारी खुद भी इसका पालन करने का कार्य कर रहे है । परिवहन विभाग द्वारा भी आए दिन अभियान चलाया जाता है । लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी खुद ही जब इसका पालन सुचारू रूप से नही कर रहे हैं तो आम नागरिक क्या पालन करेंगे ।
अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक का आयोजन दौरान एक कार पर नीली बत्ती और हूटर लगा देखा गया तो काफी लोगो में अधिवक्ताओं में भी यह चर्चा जोरों पर होनी शुरू हुई कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( सी एम ओ) लिखा हुआ वाहन पर नीली बत्ती और हूटर लगाया गया है। इसी वाहन पर वाहन पास भी लगा हुआ जब लोगो ने देखा तो फोटो खींचने की होड़ लग गई। इस अवसर पर लोगो में चर्चा तेज होनी शुरू हुई कि जब प्रदेश सरकार द्वारा इस पर रोक लगी हुई है और कुछ विशेष अधिकारियो और एंबुलेंस सेवा में लगे वाहन, पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के वाहनों पर नीली बत्ती हूटर का प्रयोग हो सकता है।
लेकिन सीएमओ के वाहन पर क्या यह लगाया जा सकता है तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएमओ के वाहन पर नीली बत्ती और हूटर नही लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मेरी जो जानकारी है उसके अनुसार सीएमओ के वाहन पर नीली बत्ती और हूटर नही लगाया जा सकता है। फिलहाल अगर यह गलत लगा हुआ है तो फिर परिवहन विभाग द्वारा और जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है
Nov 09 2024, 15:15