अयोध्या के प्रख्यात समाजसेवी रितेश मिश्रा के सराहनीय कार्य से लोगो में खुशी
अयोध्या।अयोध्या के प्रख्यात समाजसेवी रितेश मिश्रा के सराहनीय प्रयास से लोगो में खुशी है । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि हमारी अयोध्या में मात्र एक पशु अस्पताल मीरापुर में था जब से वह बन्द है तब से बहुत बड़ी समस्या होती है ।
उन्होने बताया कि बेजुबान जानवर का इलाज नहीं हो पता कई जानवर तो तड़प तड़प कर मर गए हैं फिर मैं सरकार के द्वारा चलाए गए पशु एंबुलेंस 1962 पर फोन किया डॉक्टर साहब मिल्कीपुर से अयोध्या आकर इलाज किये । उन्होने बताया कि दुख इस बात का है कि चाहे बंदर या गाय कोई भी जीव जंतु बीमार हो तो उनके लिए ना ही अस्पताल है ना ही उनको रखने के लिए कोई जगह है ।
उन्होने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि नगर निगम अयोध्या बन गया है ।लेकिन नगर निगम के द्वारा व्यवस्था भी मिलना चाहिए जब कोई बेजुबान तड़पता है दुख बहुत होता है लेकिन जो हम लोगों से होता है वह पूरी ताकत के साथ कार्य करता हूं । अयोध्या के साधु संत महंत से निवेदन करेंगे कि सरकार से मांग करें अयोध्या में एक पशु अस्पताल बने और उनको रखने के लिए कोई व्यवस्था हो । उन्होने कहा कि यह बंदर अयोध्या के घाट पर बीमार अवस्था में था । उसका इलाज करवाया गया । इस बात की जानकारी रितेश मिश्रा ने दी है ।
Nov 07 2024, 20:17