शैक्षिक भ्रमण पर छात्रों ने जानी खाद्य प्रसंस्करण केंद्र की तकनीकियां
कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के 35 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए अयोध्या रवाना किया गया। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में कुलसचिव डॉ पीएस प्रमाणिक, अधिष्ठाता कृषि डॉ प्रतिभा सिंह और अपर निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण को रवाना किया।सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह ने बताया कि सबसे पहले छात्रों को अयोध्या के स्वयंसेवी संस्थान का भ्रमण कराया गया जहां उन्होंने इस संस्थान द्वारा ग्रामीण अंचल में किया जा रहे प्रसार कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
छात्र-छात्राओं ने प्रसार क्षेत्र में अपना करियर बनाकर समाज के विकास में अपना योगदान देने की हुनर को भी जाना। डॉ साधना ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण केंद्र अयोध्या भी ले जाया गया जहां प्रसंस्करण में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों को देखा और तकनीकियों को बारीकी के साथ समझा। इस दौरान अयोध्या में विराजमान भव्य रामलला के मंदिर का दर्शन कराया गया जिससे छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक विकास भी हो सके। शैक्षिक भ्रमण में डॉ सुमन प्रसाद मौर्य, डॉ प्राची शुक्ला, डॉ सरिता श्रीवास्तव सहित शिक्षक, कर्मचारीएवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Nov 07 2024, 19:15