पेंशनर्स घर बैठे डाकिया से बनवाये जीवित प्रमाण पत्र: हरे कृष्ण यादव
अयोध्या।डाकघर व प्रमुख स्थान के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर जारी किया गया पेंशन भोगियों को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए पोस्टर जारी कर बैठक किया गया । अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेंशनर्स घर बैठे डाकिया के माध्यम से यह प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उक्त जानकारी मण्डलीय कार्यालय में बैठक दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने दी।
श्री यादव ने बताया कि पेंशनर अपने नजदीकी शहरी अथवा ग्रामीण डाकघर के डाकिया के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मात्र 70 रुपये देना पड़ेगा। साथ ही यह भी बताया कि अब जीवित प्रमाण पत्र फिंगर प्रिन्ट के अलावा चेहरे के से भी जीवित प्रमाण पत्र बन सकेगा जबकि इससे पहले सिर्फ फिंगर प्रिंट से ही सुविधा लागू थी । जीवन प्रमाण पत्र बनने के बाद यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
श्री यादव ने कहा कि भारतीय डाक विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। पेंशनर इस सुविधा को लेने के लिए अपने डाकिया के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा ।
यहाँ बताते चले कि पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर और दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए दूरदराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार आने में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यात्रा आदि में भी काफी व्यय होता है। साथ ही कहा कि डाक विभाग की इस पहल से पेंशनरों को काफी सहूलियत मिलेगी। बैठक में सहायक अधीक्षक अकबरपुर मनोज कुमार, ओमेश्वर सिंह, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हरिमोहन सिंह, अमित कुमार, गौरव सोनी, अभिषेक तिवारी, अभिनव गुप्ता, अयोध्या के इंडिया पोस्ट पेमेण्ट के वरिष्ठ प्रबंधक चेतन जायसवाल, अकबरपुर के इंडिया पोस्ट पेमेण्ट के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार वर्मा सहायक प्रबंधक पंकज पाल , प्रभारी पोस्टमास्टर नूतन सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, सहित दर्जनों उपस्थित रहे।
Nov 07 2024, 19:13