विधान परिषद सदस्य ने जताया रोष
अयोध्या।दीपोत्सव में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को न बुलाने पर सपा नेता व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने रोष जताया । उन्होने कहा कि लोकतंत्र से राजतंत्र की तरफ भाजपा जा रही है । उन्होने कहा कि भाजपा चाहती है विपक्ष को कहीं ना बुलाया जाए, मैं एमएलसी भी हूं मेरे क्षेत्र में 8 जिले हैं, इन आठ जिलों में जो विकास कार्यों की समीक्षा होती है उसमें भी हम लोगों को नहीं बुलाया जाता है तो वही दीपोत्सव में अवधेश प्रसाद को भी नहीं बुलाया गया । उन्होने कहा कि सपा नेताओं को इग्नोर करके एक तरफा राज भाजपा चला रही है ।उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र खत्म करके राजतंत्र की तरफ जा रही है, जैसे राजतंत्र की स्थापना होती है जिस तरह से काम होता है उसी तरह से भाजपा काम करना चाहती है । पोस्टर वार पर लाल बिहारी यादव ने कहा कि मेरी पार्टी समाजवादी पार्टी है, समाजवाद की जो परिभाषा है वह पार्टी में अपने आप झलक रही है, इसमें गरीब अमीर छोटे-बड़े सबको साथ लेकर चल रही है, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको साथ लेकर चल रहे हैं, कुछ दल ऐसे हैं जो जातियों के नाम पर नफरत कर रहे हैं, जो धर्म के नाम पर नफरत कर रहे हैं । उन्होने कहा कि भारत के संविधान ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, यह भारत के संविधान की अवहेलना है, जाति के नाम पर नफरत करना धर्म के नाम पर नफरत करना, हमारा संविधान पंथनिरपेक्ष है तो धर्म के नाम पर नफरत करना संविधान की अवहेलना है।
Nov 07 2024, 19:03