छठ घाटों पर उमडी व्रती माताओं की भीड़, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा
खजनी गोरखपुर। इलाके में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को अर्घ देने पहुंची माताओं ने श्रद्धापूर्वक सूर्य देव की पूजा की अर्घ्य दिया दीप जलाए तथा विभिन्न प्रकार के फल, नैवेद्य आदि पूजन सामाग्री चढ़ाकर अपने पुत्रों, सौभाग्य और परिवार के हित समृद्धि के लिए सूर्य देव से प्रार्थनाऐं की। इससे पूर्व छठ पूजा के मंगलगीत भजन आदि गाते हुए गाजे बाजे के साथ और परिजनों तथा बच्चों के साथ छठ घाटों पर बनी बेदियों तक पहुंची माताओं ने जल में खडे होकर सूर्य देव के अस्त होने की प्रतिक्षा की। छठ पूजा की व्यवस्थाओं में समाजसेवियों, ग्राम प्रधानों नगर पंचायत अध्यक्ष आदि ने विशेष सहयोग किया।
इस दौरान भरोहियां जयश्वरनाथ शिव मंदिर, सरयां तिवारी गांव के पूण्यहवां पोखरे, उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के जलेश्वर शिव मंदिर, नीलकंठ शिव मंदिर, झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर टेकवार, सतुआभार मंदिर के समीप बने पोखरे जमुरा नाला पुल अकटहवा बाबा स्थान, भैंसा बाजार, मुरदेवां बाजार, बढनी, बढैपुरवां, लोनावं, हरनहीं, रकौली, खजुरी बाजार, छताईं, पल्हीपार हनुमान मंदिर, आशापार , कटयां बाजार, आदि सभी स्थानों पर पोखरों और जलाशयों में छठ घाटों पर बनी पूजा की वेदियों के समीप पहुंची माताओं ने अस्त होते सूर्य देव की पूजा अर्चना और आरती करते हुए पुत्रों के स्वस्थ लंबे जीवन और सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान छठ घाटों को बिजली की झालरों और लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया।
पटाखे गाजे बाजे और छठ गीतों के साथ माताओं ने छठ व्रत रहकर मंगलगीत गाते हुए श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की, पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पूजा के दौरान स्थनीय प्रशासन एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी तहसील के सभी नायब तहसीलदार क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा उनवल चौकी प्रभारी राजीव तिवारी महुआडाबर चौकी प्रभारी एसआई विवेक चतुवेर्दी तथा पुलिस टीम शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।
Nov 07 2024, 18:14