5 किलोमीटर जमीन पर लेटकर घाट तक पहुंची महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी
गोरखपुर। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं और व्रतियों में जबरदस्त उत्साह है। गुरुवार को छठ घाटों पर डूबते सूर्य को पहला अर्घय देकर भगवान सूर्य देव से अपने यजमान और समाज के लोगों के लिए मंगल कामना की। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने भी 72 घंटे का व्रत रख कर छठी मईया की पूजा-आराधना नहाए खाए मंगलवार से ही शुरू है।
आज पुनः हमेशा की तरह अपने यजमानों की सलामती एवं खुशहाली के लिए विशेष छठ पूजा कर रही हैं। महामंडलेश्वर ने गुरुवार को बैंड-बाजा के साथ घर से घाट के लिए निकलीं। उनके साथ किन्नर और स्थानीय महिलाओं की हुजूम चल रही थी। घर से 5 किलोमीटर तक जमीन पर लेटते हुए वह छठ घाट पर पहुंची। इस दौरान उन्हें देखने वालों की भीड़ लगी रही। कुछ देर में व्रती महिलाओं से घाट पट गया। सभी ने तालाब में खड़ी होकर डूबते सूर्य देव से अपने यजमानों और समाज की सलामती एवं खुशहाली के लिए मंगल कामना की। पीपीगंज किन्नरों की विशेष छठ पूजा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छठी मईया की आराधना किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी 16 वर्षों से अनवरत 72 घंटे की व्रत रख कर कड़ी तपस्या कर रही हैं।
16 सालों से अनवरत छठ पूजा कर रही हैं महामंडलेश्वर
महामंडलेश्वर पिछले 16 सालों से अनवरत 72 घंटे की व्रत रख कर कड़ी तपस्या के बीच छठी मईया की पूजा करती आ रही हैं। उनके पीपीगंज स्थित आवास से घाट की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले छठ माता से मन्नत मांग रखी थी। इसके पूरा होने पर भी 9 वर्षों तक जमीन पर लेटकर घाट तक पूजन के लिए पहुंचती हैं। मन्नत पूरी होने के बाद भी वह कड़ी तपस्या कर विशेष पूजा कर रही हैं। आज उनके जुलूस में 12 किन्नर और स्थानीय महिलाएं भी शामिल थीं। वह कहती हैं कि यहां का पूरा समाज और यजमान ही मेरा सब कुछ हैं। इसलिए उनकी सलामती के लिए में व्रत रखती हूं। और लेटते हुए घाट तक जाने की कठिन तपस्या करती हूं। ताकि छठ मैया सबका कल्याण करें। सभी सुखी रहें। उन्होंने कुछ साल पहले छठ माता से मन्नत मांग रखी थी। इसके पूरा होने के बाद भी 9 वर्षों से अनवरत छठ पूजा अर्चना करते चली आ रही हैं।
इस अवसर पर प्रयागराज की वैष्णवी, किन्नर नैना पांडेय, शिल्पा जाधव, नंदनी, सिंदूर, सिमरन, सोनी, बेबी, अर्पिता, समाजसेवी भारतीय बरनवाल, एकता, स्वयंसेविका अंजू चौहान, पूनम गुप्ता, गुंजन चौधरी, सिमरन गुप्ता, रामाय सिंह, गोलू, तनिष्क, शुभम तिवारी, सन्नी आदि लोग मौजूद रहे।
Nov 07 2024, 18:13