/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz भाई” ने शारदा सिन्हा को दी भावभीनीं श्रद्धांजलि Gorakhpur
भाई” ने शारदा सिन्हा को दी भावभीनीं श्रद्धांजलि

गोरखपुर। लोक गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा का निधन भोजपुरी जगत की एक अपूरणीय क्षति है , उन्होंने पूरी दुनियाँ में भोजपुरी गीतों को सम्मान दिलायी यह हम भोजपुरियों के लिये गर्व की बात है , भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि शारदा सिन्हा जी ने कभी भी मंच पर उछल कूद या उल जलूल गीत नहीं गाया जिसका परिणाम आज सारी दुनियाँ देख रही है कि उनका कितना सम्मान हो रहा है । भोजपुरी एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया”भाई “ ने आज एस एस एकेडमी में श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी, ने कहा कि शारदा सिन्हा जी ने यह संदेश दिया है कि कलाकार को अंतिम समय तक अपना रियाज़ नहीं छोड़ना चाहिये। संरक्षक डॉ सुरेश, सुधा मोदी, कनक हरि अग्रवाल, शिवेंद्र पांडेय , राकेश मोहन, लोक गायिका, स्वीटी सिंह, नीतू मोहन, लक्ष्मी गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।

एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

खजनी गोरखपुर।छठ महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है।आज अपराह्न छठ घाटों पर पहुंचे उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह तथा क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया तथा छठ पूजा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने सरयां तिवारी गांव के पुण्यहवां पोखरे, भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में स्थित तालाब कटघर अकटहवा बाबा स्थान उनवल नगर पंचायत सहित इलाके में स्थित विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से उनका निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही आयोजकों और ग्राम प्रधानों को प्रकाश का प्रबंध कराने बच्चों को गहरे पानी से दूर रखने और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचना देने का सुझाव दिया।

छठ पर्व पर सजे बाजारों में उमडी भीड़, नहाय-खाय के साथ व्रत प्रारंभ

खजनी गोरखपुर।कस्बे और आसपास के सभी चौराहों पर छठ पर्व की धूम रही। छठ पूजा के लिए लगने वाले फलों और चढावे के अन्य ज़रूरी सामानों से सजी दुकानों पर भारी भीड़ के कारण स्थानीय लोगों को दिनभर जाम से जूझना पड़ा।भीड को नियंत्रित करने में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी बेबस नज़र आया।

इस बीच नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का प्रारंभ होते ही खरना की तैयारी में लगी महिलाओं और पुरुषों ने ज़रूरी सामानों की खरीदारी की साथ ही छठ घाटों और पूजा की वेदी को श्रद्धा पूर्वक विशेष रूप से सजाया गया।

इलाके के नगर पंचायत उनवल, हरनहीं, रकौली, खजुरी बाजार, बढ़नी चौराहा, सतुआभार,छताईं आदि सभी स्थानों पर सड़क की पटरियों के किनारे छठ पूजा की सामग्रियों की दर्जनों दुकानें लगी रही, जहां व्रती महिलाओं के साथ पहुंचे उनके परिवारीजन सामानों की खरीदारी करते रहे।

चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर 1 में युवक की गला काटकर हत्या

गोरखपुर। चिलवाताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर 01 में मोती लॉन मैरिज हॉल के पीछे अनिल गुप्ता नाम के एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई और लाश को नाली में फेंक दिया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात कातिलों की तलाश में जुट गई है।

बुधवार की सुबह 7:00 बजे स्थानीय लोगों ने आखा नंबर एक मोती लान के पीछे खून से सनी हुई एक युवक की लाश को देखकर स्थानीय लोगों ने चिलुआताल पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की तो मालूम हुआ कि मृतक यादव टोला नकहा नंबर 1 का रहने वाला अनिल गुप्ता है। अनिल गुप्ता की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, डेढ़ साल का बच्चा है। 6 भाइयों में चौथे नंबर पर था। मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। मृतक की बरगदवा में कपड़े की दुकान है। अज्ञात लोगों ने मृतक अनिल गुप्ता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की और लाश को नाली में फेंक दिया। पुलिस कातिलों की तलाश में जुटी हुई है।

सिंधी समाज ने मनाया महान संत कंवर राम जी की 50वीं पुण्यतिथि
गोरखपुर। जटाशंकर स्थित सिन्धी धर्मशाला कल्याण पैलेस में महान संत कवर राम जी की 85 वी पुण्य तिथि सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के संत रवि दास जी व सिन्धी समाज के मुखी साहब जन द्वारा आरती व अरदास करके की गई भजन संध्या का कार्यक्रम लखनऊ से पधारे सूफी भगत सोनू एंड पार्टी द्वारा किया गया। समाज के बच्चे संत कवर राम के रूप में प्रस्तुति की गई बस्ती से सिन्धी महिला मण्डल द्वारा संत जी की जीवनी प्रस्तुत किया गया।

गोरखपुर महिला मण्डल के द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया कार्यक्रम में गोंडा, देवरिया, बस्ती व अयोध्या से भी संगत ने कार्यक्रम में पधारकर संतो का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम के आयोजक पूज्य श्री झूलेलाल सिन्धी सेवा मण्डल के सदस्यों द्वारा आम भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद लखमानी ने किया समाज के सभी वर्गो का सहयोग रहा। मुख्य रूप से विक्की कुकरेजा देवा केशवानी दीवान चंद ओम प्रकाश रूपरेला जय प्रकाश केशवानी पंकज गुरनानी विक्की चंगलनी कमल सचदेवा नीरज रहेजा अमित जेसलानी पायल कुकरेजा शालिनी शर्मा आदि सभी लोग मौजूद रहे।

खजनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी इनामी अभियुक्त भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।आशनाई में अपने आटो चालक मित्र की हत्या करने वाले 15 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तथा क्षेत्राधिकार खजनी के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के नेतृत्व में थाने के तेज तर्रार एसआई विवेक चतुर्वेदी ने वांछित इनामी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का आरोपित बीते 5 साल से पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने तेज तर्रार दारोगा विवेक चतुर्वेदी को गिरफ्तारी की इस कठिन चुनौती को अंजाम देने के लिए विशेष रूप से लगाया था। बीते 12 अक्टूबर 2019 को थाना क्षेत्र के खुटहना गांव के निवासी आॅटो चालक वीरेंद्र बेलदार की हत्या के बाद उसका शव अकटहवा बाबा मंदिर के पास बरामद हुआ था जिसमें पत्नी ने पति का हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जाता है कि अभियुक्त सनी उर्फ वशिष्ठ मुनि पुत्र किशोर सिंह निवासी माल्हनपार थाना बांसगांव हत्या के बाद बाजार से सब्जी खरीद कर मृतक के घर पहुंचा था, साथ ही उसके घर उसका लगातार आना जाना बना हुआ था। किंतु पुलिस के शिकंजे से दूर अभियुक्त वर्ष 2019 से ही फरार चल रहा था। एसएसपी के द्वारा 15 हजार रूपए इनाम घोषित करने के बाद अंततः सक्रिय हुई खजनी पुलिस के हांथ बड़ी सफलता लगी। आशनाई में हत्या के इस मामले की क्षेत्र में हर जुबान पर चर्चा बनी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी और विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

केस दर्ज होने के दो घंटे बाद बरामद हुए बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

खजनी गोरखपुर।गीडा थाना क्षेत्र के नगवां गांव के निवासी रामप्रीत चौहान का बेटा लालू चौहान उम्र लगभग 12 वर्ष खजनी थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में अपनी बहन और जीजा भीषम चौहान के घर आया था। बीते दिनों दिनांक 1 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे आॅटो स्टैंड से अपने गांव नगवां जाने के लिए निकला था किन्तु वह अपने घर नहीं पहुंचा।

बच्चे की तलाश के बाद परेशान हो चुके परिवारजनों ने खजनी थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए खजनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 422/2024 में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का केस दर्ज करने के बाद हुलिए और फोटो के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। इस बीच आज अपराह्न बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में लालू चौहान ने बताया कि वह आॅटो में बैठने के बाद गोरखपुर पहुंच गया था और रास्ता भटक गया था।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बरामदगी के बाद बच्चे को परिवारजनों को सौंप दिया।

विशाल दौड़ प्रतियोगिता में लखनऊं के इस्लाम अली ने बाजी मारी

खजनी गोरखपुर।इलाके के खजुरी बाजार में आयोजित विशाल दौड़ प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर और 1600 मीटर लंबी दौड़ का आयोजन किया गया।

5 किलोमीटर लंबी दौड़ में लखनऊं के इस्लाम अली ने 14.02 मिनट दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर गोरखपुर के अमित कुमार ने 14.22 मिनट में तथा तीसरे स्थान पर महाराजगंज के अजय कुमार ने 14.28 मिनट में दौड़ पूरी की। इसी प्रकार 1600 मीटर लंबी दौड़ में अमेठी लखनऊं के इंद्रजीत कन्नौजिया 3.51 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया वहीं चौरी चौरा के रूस्तम पासवान ने 4 मिनट में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा गोरखपुर के संदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व विनित कुमार सिंह विशिष्ठ अतिथि एसडीएम

कुंवर सचिन सिंह एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार समाजसेवी अंशिका पांडेय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, उपहार, स्मृति चिन्ह और उपहार राशि देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा फीता काट कर तथा वाराणसी से आए राधाकृष्णन मिश्रा ने वैदिक मंत्रों के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें 7 राज्यों और 42 जिलों से पहुंचे युवा प्रतिभागियों ने लंबी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी देते हुए सामुहिक राष्ट्रगान के साथ ही पौधरोपण किया। प्रतियोगिता के आयोजक संदीप सिंह यादव और संयोजक बैजनाथ जायसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया तथा मंच संचालन विकास यादव ने किया।

इस अवसर पर जिले के उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह, ग्रामप्रधान अमित जायसवाल, राज कसौधन, उपेन्द्र यादव, शिवचरण प्रजापति, विरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, योगेश सिंह, संजय सिंह, विजय यादव, टिंकू मिश्रा, हरिश्चंद्र प्रजापति समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग और क्षेत्र के युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत:ऋषि कपूर

गोरखपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज एक अहम फैसले में यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत।इससे यूपी में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता को अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना। लेकिन इस पर सही से अमल जरूरी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब खासकर यूपी के मदरसों को मान्यता मिलने और उनके सुचारू संचालन में स्थायित्व आने की संभावना है। अदालत ने कहा कि मदरसा एक्ट के प्रावधान संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप हैं और ये धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा करते हैं। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट की 9-जजों की बेंच द्वारा हर निजी सम्पत्ति को संविधान के अनुच्छेद 39(बी) के तहत सामुदायिक सम्पत्ति का हिस्सा नहीं मानना व इसका अधिग्रहण करने से रोकने के फैसले का भी स्वागत। अब तक सरकार के पास आम भलाई हेतु सभी निजी सम्पत्तियों को अधिगृहित करने का अधिकार था।

लोकसभा सदर से बसपा प्रत्याशी रहे जावेद सिमनानी का सपा की सदस्यता लेने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

गोरखपुर। महानगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अध्यक्षता में हुई. संचालन महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य ने किया तथा लोकसभा सदर से बसपा प्रत्याशी रहे जावेद सिमनानी का सपा की सदस्यता लेने के बाद गोरखपुर कार्यालय पर प्रथम आगमन पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि सभी साथियों बूथों (मतदेय स्थलों)पर नाम बढ़वाने व गलत नामों को कटवाने में जुटे रहिए भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। लोग परेशान हैं। कानून व्यवस्था बदहाल है। शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है।लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत पहली बार पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर जावेद सिमनानी का जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर किया गया ।

जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि जावेद सिमनानी व उनके सभी साथियों का पार्टी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत है जावेद सिमनानी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। स्वागत से अभिभूत जावेद सिमनानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए वार्ड से लेकर जिलें तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी अवधेश यादव पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव बृजनाथ मौर्य जफर अमीन डक्कू अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव अरविंद शुक्ला हीरालाल यादव चन्द्रभान प्रजापति अभिमन्यु मौर्य एजाज अंसारी जनार्दन चौधरी इमरान खान मैना भाई अमर अग्रहरी राजाराम बेलदार महेंद्र तिवारी राजपति यादव अभिषेक पाण्डेय रौनक श्रीवास्तव अनारकली मौर्य सरिता सिंह अनूप यादव फ़िरदौस आलम महेंद्र यादव इरशाद अहमद उजैर अहमद मुक्ति नाथ मिश्रा सन्तोष यादव राम आशीष यादव अभिषेक पासवान रफीउल्लाह सलमानी भवनाथ यादव उमाशंकर चौधरी पवन साहनी नौशाद खान नफीस अंसारी जितेंद्र यादव अनवर अहमद शुयेब सिमनानी खुर्शीद सिमनानी सलमान दानिश फैजान करीम तारिक हसन गोली यादव बब्बू खान राम कृपाल यादव खालिद हमीद आफताब राजू महफूज आदि मौजूद रहे