केस दर्ज होने के दो घंटे बाद बरामद हुए बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
खजनी गोरखपुर।गीडा थाना क्षेत्र के नगवां गांव के निवासी रामप्रीत चौहान का बेटा लालू चौहान उम्र लगभग 12 वर्ष खजनी थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में अपनी बहन और जीजा भीषम चौहान के घर आया था। बीते दिनों दिनांक 1 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे आॅटो स्टैंड से अपने गांव नगवां जाने के लिए निकला था किन्तु वह अपने घर नहीं पहुंचा।
बच्चे की तलाश के बाद परेशान हो चुके परिवारजनों ने खजनी थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए खजनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 422/2024 में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का केस दर्ज करने के बाद हुलिए और फोटो के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। इस बीच आज अपराह्न बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में लालू चौहान ने बताया कि वह आॅटो में बैठने के बाद गोरखपुर पहुंच गया था और रास्ता भटक गया था।
थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बरामदगी के बाद बच्चे को परिवारजनों को सौंप दिया।
Nov 05 2024, 20:12