विशाल दौड़ प्रतियोगिता में लखनऊं के इस्लाम अली ने बाजी मारी
खजनी गोरखपुर।इलाके के खजुरी बाजार में आयोजित विशाल दौड़ प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर और 1600 मीटर लंबी दौड़ का आयोजन किया गया।
5 किलोमीटर लंबी दौड़ में लखनऊं के इस्लाम अली ने 14.02 मिनट दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर गोरखपुर के अमित कुमार ने 14.22 मिनट में तथा तीसरे स्थान पर महाराजगंज के अजय कुमार ने 14.28 मिनट में दौड़ पूरी की। इसी प्रकार 1600 मीटर लंबी दौड़ में अमेठी लखनऊं के इंद्रजीत कन्नौजिया 3.51 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया वहीं चौरी चौरा के रूस्तम पासवान ने 4 मिनट में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा गोरखपुर के संदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व विनित कुमार सिंह विशिष्ठ अतिथि एसडीएम
कुंवर सचिन सिंह एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार समाजसेवी अंशिका पांडेय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, उपहार, स्मृति चिन्ह और उपहार राशि देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा फीता काट कर तथा वाराणसी से आए राधाकृष्णन मिश्रा ने वैदिक मंत्रों के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें 7 राज्यों और 42 जिलों से पहुंचे युवा प्रतिभागियों ने लंबी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सलामी देते हुए सामुहिक राष्ट्रगान के साथ ही पौधरोपण किया। प्रतियोगिता के आयोजक संदीप सिंह यादव और संयोजक बैजनाथ जायसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया तथा मंच संचालन विकास यादव ने किया।
इस अवसर पर जिले के उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह, ग्रामप्रधान अमित जायसवाल, राज कसौधन, उपेन्द्र यादव, शिवचरण प्रजापति, विरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, योगेश सिंह, संजय सिंह, विजय यादव, टिंकू मिश्रा, हरिश्चंद्र प्रजापति समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग और क्षेत्र के युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Nov 05 2024, 20:11