दिवस परिवर्तन से समाधान दिवस में कम रहे फरियादी, एसडीएम ने सुनीं जनसमस्याएं
खजनी गोरखपुर। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस में इस बार शनिवार को गोवर्धन पूजा का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार 4 नवंबर को तहसील मुख्यालय में उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अध्यक्षता में नवंबर माह के पहले समाधान दिवस का आयोजन हुआ। दिवस परिवर्तन के कारण सिर्फ 24 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए, जिनमें 3 मामलों को मौके पर ही सुलझा दिया गया।
इस दौरान रूद्रपुर गांव के निवासी जयप्रकाश ने गांव के निवासी एक व्यक्ति और उसके पुत्रों पर पोखरी पाट कर कब्जा करने की शिकायत की इसी प्रकार रानीडीह गांव के निवासी कृष्णधर चौबे ने गांव के निवासी व्यक्ति द्वारा पोखरी पाट कर अवैध कब्जा करने की शिकायत की वहीं सहिजना गांव के निवासी रामदयाल पांडेय ने ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली में गड्ढा बना कर छोड़ने के कारण खेत में सरसों की बुआई नहीं हो पाने की शिकायत की है। कुछ इसी प्रकार भेऊंसा उर्फ बनकटां गांव के निवासी राजेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा खलीहान की जमीन में छठ घाट का निर्माण कराने और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। सभी मामलों में सक्षम अधिकारियों ने जांच और समाधान कराने का आदेश दिया।
मौके पर दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी नयब तहसीलदार राकेश शुक्ला, राम सूरज प्रसाद सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Nov 04 2024, 18:16