शिद्दत के साथ किया गया चित्रगुप्त भगवान का श्रृंगार, हुई कलम दवात की पूजा
गोरखपुर। मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार ,राष्ट्रीय सेवा परिषद व् डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तारामंडल स्थित अशोक स्वरम ऐश्वरम विला परिसर स्थित सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित चित्रांश परिवारों ने भगवान चित्रगुप्त की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की गयी। तदोपरांत आस-पास के मन्दिरच् के समीप कायस्थ रत्न राजनेता व समाजसेवी स्व. डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में असहायों में फल व मिठाई आदि बांटी गयी।
इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद व इंजीनियर प्रदीप कुमार व शिक्षाविद डॉ. मनोज ने कहा कि कायस्थ समाज ने आरंभ से ही अपनी क्षमता व प्रतिभा से पूरे राष्ट्र को सशक्त बनाने की कोशिश की है। मांगीरिश समूह के इं. संजीत कुमार श्रीवास्तव व इं. रंजीत कुमार ने कहा कि सभी त्योहार सभी के लिए विशेष महत्व रखता है लेकिन विभिन्नता में एकता के प्रतीक इस भारत देश में कोई पर्व किसी एक वर्ग के लिए ही नहीं सभी के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन समाजसेवी मंजीत कुमार (बाबु )व आभार इंजी. अनुभव ने सभी आगंतुओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. अमित कुमार, चिकित्सक डॉ. दुर्गेश, ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष मोहन अरुण कुमार ब्रह्मचारी, दिनेश गोरखपुरी, आनंद, श्रीवास्तव, डा. ओपी श्रीवास्तव, मनीष चन्द,अजय श्ंकर, इं. रवि प्रकाश, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ.पीके श्रीवास्तव, एक्टर किरण, डॉ. अर्चना, डॉ. विभा, निवेदिता स्मिता , मनीषा, प्रखर मंगरिस, मनित ,डॉ. प्रीतिका सौम्या , अंशिका, शिवेश त्यागी, अनिल, शिवप्रकाश,पंकज वर्मा, राम नरेश, इं. संजय, वेद प्रकाश श्रीवास्त सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।
Nov 04 2024, 18:13