मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: मां ने नवजात बच्ची को फेंका कूड़े के ढेर में ,स्थानीय लोगों ने बचाया जान
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां बेरहम मां ने नवजात को 9 महीने कोख में तो रखा. लेकिन जब उसे पैदा किया तो कूड़े और मिट्टी के ढेर में छोड़कर चली गई. बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल संभल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने नवजात के स्वास्थ्य की जांच की. फिलहाल बच्चा स्वस्थ है, उसे अभी अस्पताल में ही रखा गया है. उधर, पुलिस अब इस मासूम की मां की तलाश में जुट गई है.
![]()
मामला नखासा थाना क्षेत्र के गांव मन्नीखेड़ा का है. यहां रविवार को कूड़े और मिट्टी की ढेर में कुछ लोगों को एक नवजात शिशु पड़ा मिला. लोगों का कहना है कि हो सकता है कि किसी बिन ब्याही मां ने बदनामी से बचने के लिये नवजात को कूड़े के ढ़ेर पर छोड़ दिया होगा और खुद फरार हो गई हो. कूड़े के ढेर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने पर लोग वहां पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
नवजात बच्ची को जान लेने के इरादे से सरसो की फसल में गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा दिया गया. लेकिन जब उसके रोने की आवाज वहां खेल रहे बच्चों ने सुन ली. इसके बाद बच्चों ने शोर मचा दिया. बच्चों का शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने नवजात शिशु को मिट्टी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. दीपशिखा ने बताया कि नवजात शिशु की आंख और नाक में मिट्टी थी उसको साफ कर दिया है. बच्ची की हालत फिलहाल ठीक है.














Nov 04 2024, 11:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k