राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए वायनाड में किया प्रचार,कहा: प्रियंका आपकी मां-बहन और बेटी जैसी होगी
कांग्रेस के दिग्गज नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी वायनाड में उपचुनाव के लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं खुशनसीब हूं कि वो मेरी बहन हैं और अब आप भी खुशनसीब हैं क्योंकि वो अब आपकी भी बहन हैं. राहुल गांधी ने कहा, वो आपकी मां-बहन और बेटी जैसी होगी.
![]()
राहुल गांधी ने अपनी बहन के लिए प्रचार करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि अब आपके पास एक बेस्ट सांसद है. आप उनके सामने जो भी समस्या रखेंगे वो उन में से किसी को भी कभी खाली नहीं जाने देंगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, देश में इस समय सबसे मुख्य चीज संविधान की रक्षा करना है.आज देश में जो मुख्य लड़ाई हो रही है, वह हमारे देश के संविधान की लड़ाई है. हमें जो सुरक्षा मिलती है, हमारे देश की महानता, वह सब हमें संविधान से मिलती है.
राहुल गांधी ने संविधान को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने मननथावाडी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, संविधान नफरत से नहीं लिखा गया था, बल्कि मोहब्बत से लिखा गया था. यह उन लोगों ने लिखा था जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, जिन लोगों ने बहुत कुछ झेला था, जिन्होंने कई साल जेल में बिताए थे और उन्होंने मोहब्बत और स्नेह के साथ संविधान लिखा था. राहुल गांधी ने कहा, यह आत्मविश्वास और असुरक्षा के बीच की लड़ाई और अगर आप इस लड़ाई को जीतना चाहते हैं, तो आपको अपने दिल से नफरत हटाकर , उसकी जगह प्यार, विनम्रता और करुणा को लाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.
प्यार और स्नेह की राजनीति होनी चाहिए”
राहुल गांधी ने कहा, प्रियंका गांधी वो इंसान हैं, जिसने जाकर उस लड़की को गले लगाया था जो मेरे पिता (राजीव गांधी) की हत्या में शामिल (नलिनी) मिली थी. नलिनी से मिलने के बाद प्रियंका ने मुझ से वापस आकर कहा था कि उन्हें नलिनी के लिए बुरा लगा. राहुल गांधी ने कहा, उसे यही ट्रेनिंग मिला है. ऐसी ही नफरत की राजनीति नहीं, बल्कि प्यार और स्नेह की राजनीति होनी चाहिए.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा
जनता को संबोधित करते हुए वायनाड से उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा, मोदी जी की सरकार सिर्फ उनके बड़े उद्योगपति दोस्तों के लिए काम करती है. उनकी जिंदगी का मकसद आपको बेहतर जिंदगी देना नहीं है, आपके लिए जॉब के नए अवसर ढूंढना नहीं है. आपको अच्छी सेहत और शिक्षा देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा, बल्कि उनका मकसद सिर्फ किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना है और सत्ता में बने रहने का उनका साधन क्या हैं? वो साधन है आपको विभाजित करना, क्रोध फैलाना, आपके बीच नफरत फैलाना.
केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस के बाद 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. वायनाड में मुख्य मुकाबला प्रियंका गांधी वाड्रा, नव्या हरिदास और सत्यन मोकेरी के बीच है. वायनाड से राहुल गांधी यहां से जीतते रहे हैं.












Nov 03 2024, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.9k