/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz पटाखे जलाने व महिलाओं की वीडियो बनाने पर मारपीट Gorakhpur
पटाखे जलाने व महिलाओं की वीडियो बनाने पर मारपीट

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र में छिटपुट मारपीट की घटनाओं के बीच दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग गांव में पटाखे जलाने और उसे जलाकर उपर फेंकने पर दो पक्षों के बीच गाली गलौज तथा कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के लोग शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे, वहीं भगवानपुर गांव में लक्ष्मी पूजा के दौरान नाचती गाती महिलाओं का वीडियो बना रहे युवकों को आयोजकों द्वारा रोका गया।

आक्रोशित युवाओं ने गोलबंद हो कर लाठी डंडे हमला कर दिया और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया घायलों के इलाज और मेडिकल जांच कराने के साथ ही थाने में तहरीर दी गई है। इसी प्रकार विश्वनाथपुर गांव में लक्ष्मी पूजा के दौरान शराब पी कर पहुंचे दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। वहीं दूसरी ओर भरोहियां गांव के जएश्वरनाथ शिव मंदिर के महंथ शिवनाथ दास ने थाने पर पहुंच कर बताया कि गांव की दलित बस्ती के बच्चे मंदिर में पटाखे जला रहे उन्हें मना करने के बाद महंथ भगवान के लिए भोग लगाने लगे ।

इस दौरान मनबढ़ बच्चे उन्हें गालियां देते हुए बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि सभी मामलों में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। त्योहार में खलल डालने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए रिंका को सरकार देगी आर्थिक मदद

गोरखपुर, गत दो माह में विश्व कप और एशियन किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली गोरखपुर की रिंका सिंह चौधरी को आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए योगी सरकार आर्थिक मदद देगी।

गोरखनाथ मंदिर में रिंका से मुलाकात करने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर को भरोसा दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सरकार धन की कमी आड़े नहीं आने देगी।

गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र स्थित गौरीमंगलपुर निवासी रिंका सिंह चौधरी ने 24 से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। साथ ही उन्होंने कम्बोडिया में 6 से 13 अक्टूबर में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने जीते इन दोनों मेडल के साथ रिंका सिंह चौधरी ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने रिंका के मेडल देखकर खूब उत्साह बढ़ाया और शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुलाकात के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर ने आगामी इंटरनेशल टूर्नामेंट्स के लिए आर्थिक दिक्कत का जिक्र कर सहायता का अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन पैसे की कमी से बाधित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिंका की पूरी मदद की जाए। सीएम योगी ने रिंका को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए यह मंगलकामना की कि आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में वह गोल्ड मेडल जीतें।

ड्रैन कैमरों से कस्बों की निगरानी

खजनी गोरखपुर।जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार आज दीपावली के त्योहार के अवसर पर कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत और खजनी कस्बे में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।


त्योहार के मौके पर पांडालों में स्थापित लक्ष्मी प्रतिमाओं और शांति सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा समेत थाने की पुलिस टीम स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समाज को बांटने वालों में रावण-दुर्योधन का डीएनए : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली मनाकर पर्व की खुशियां साझा कीं। वनग्राम में आयोजित दीपोत्सव में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक एका का मंत्र देते हुए जाति, क्षेत्र, भाषा आदि के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर करारा प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है, कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है। बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया, वही काम बांटने वाले कर रहे हैं। श्रीअयोध्याधाम में बुधवार को दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद गुरुवार पूर्वाह्न वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को बांटने वाली ताकतों से सतर्क होकर एकजुट रहना होगा। अगर ऐसी ताकतों के धोखे में आकर उन्हें मौका दे दिया तो ये फिर वही काम करेंगे। गुंडागर्दी का, अराजकता, दंगा कराने का। ये कहीं ताड़का को भेजेंगे, कहीं खर दूषण को भेजेंगे। कहीं चण्ड मुण्ड को लेकर जाएंगे, अव्यवस्था पैदा करेंगे। बेटी-बहन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे। कहीं गरीब की जमीन कब्जा करेंगे। कहीं व्यापारी का अपहरण करेंगे। कहीं राह चलते किसी राहगीर को गोली मारेंगे। कहीं पर्व और त्योहार के पहले दंगा भड़काएंगे। यही तो ये लोग करते थे, 2017 के पहले। *सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का होगा राम नाम सत्य*
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसे तत्व जानते हैं कि जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा वह राम नाम सत्य की ओर चला जाएगा। अब कोई जबरन कानून हाथ को लेगा तो उसे मालूम है कि कानून उसको फांसी के फंदे तक लेकर चला जाएगा। कोई राह में किसी बहन-बेटी की इज्ज़त से खिलवाड़ करेगा तो उसे पता है कि यह रास्ता उसे दुर्योधन और दुशासन की गति प्रदान कर देगा। कोई दंगा कराकर पर्व और त्योहारों में खलल डालने का काम करेगा तो उसे भी अंजाम पता है। *सुरक्षित माहौल , समृद्धि की गारंटी*
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार ने सबको बिना भेदभाव सुरक्षा, सम्मान, विकास और समृद्धि की गारंटी दे रखी है। सुरक्षित माहौल में ही समृद्धि आती है। सुरक्षित माहौल में ही उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

*दीपोत्सव से होती है रामराज्य की स्थापना*
सीएम योगी ने अयोध्या में बुधवार को आयोजित भव्य और दिव्य दीपोत्सव की भावपूर्ण चर्चा करते हुए कहा कि राक्षसराज का अंत कर प्रभु श्रीराम जब 14 वर्ष बाद अयोध्या आए तो दीपावली मनाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी दीपोत्सव कार्यक्रम होता है तो उसका प्रतिफल होता है रामराज्य की स्थापना होती है। रामराज्य वह होता है जहां शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिलता है। न जाति, न भाषा, न क्षेत्र, न अगड़ा, न पिछड़ा, न छुआछूत-अश्पृश्यता का विभेद होता। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं। यही कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्षों से लगातार भाजपा की सरकार कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में राशन, मकान, आयुष्मान, रसोई गैस समेत सभी योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव मिल रहा। विकास, सुरक्षा और रोजगार की गारंटी। यही तो रामराज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला के अपने मंदिर में प्रतिष्ठित न होने से पिछले 500 वर्षों से रामराज्य की संकल्पना अधूरी थी। अयोध्या सुनी थी। अयोध्या की पहचान जिस प्रभु राम से थी, वह ही वहां नहीं थे।

*यह वर्ष विशेष, अद्भुत और अलौकिक*
मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु रामलला इस वर्ष अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। यह वर्ष विशेष है, अद्भुत है, अलौकिक है और दुनिया को अचंभित करने वाला है। हम सबके जीवन में भी कुछ अद्भुत होने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार विकास और विरासत के संरक्षण के संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित कर रही हैं। रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण होना विरासत के संरक्षण और विकास के समन्वित संकल्प की परिणति है।

*सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक*
सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म मजबूत होगा। अगर इनमें से कोई एक भी कमजोर होता है तो मानकर चलिए दोनों कमजोर होते हैं। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मन जब सफल नहीं हो पा रहे हैं तो देश के अंदर विभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अफवाह पैदा करने का काम कर रहे हैं। गाली गलौज पर उतर रहे हैं। पर, जैसे को तैसा जवाब देना ही पड़ेगा। उन्होंने हनुमान जी द्वारा लंका दहन करने के प्रसंग का रोचक अंदाज में उल्लेख करते हुए कहा कि आपलोग बजरंग बली बनिए।

*रामभक्त ही हो सकता है सच्चा राष्ट्रभक्त*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अराजक और विभेदकारी तत्वों को बजरंगबली की तर्ज पर जवाब देने के लिए तत्पर होने को प्रेरित करते हुए कहा कि आदर्श राष्ट्रभक्त बनिए। उन्होंने कहा कि एक रामभक्त ही सच्चा राष्ट्रभक्त हो सकता है। सच्चा राष्ट्रभक्त दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देता है। जो देश का दुश्मन है वह हमारा दुश्मन है। देश का दुश्मन कभी हमारा मित्र नहीं हो सकता।

*वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना महत्वपूर्ण*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वनटांगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण था ताकि समाज और देश विरोधी इन्हें भटकाने में सफल न होने पाएं। उन्होंने कहा कि वह वनटांगियों के आंदोलन में भी सहभागी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात साल पहले इस वनटांगिया गांव में एक भी पक्का मकान नहीं था जबकि आज एक भी कच्चा मकान नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां 770 पक्के मकान बनाए गए हैं, 800 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बने हैं, चार हजार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। 113 को वृद्धा पेंशन, 66 को निराश्रित पेंशन, 25 को दिव्यांगजन पेंशन और 12 बालिकाओं को सीएम कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया है। हर घर शौचालय है तो गांव में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल भी। एनआरएलएम के तहत यहां 38 महिला समूहों का गठन हुआ है और 882 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड भी बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव घोषित किया गया ताकि खुशहाली लाई जा सके।

*हर व्यक्ति के घर जले दीप, करें मदद*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के उन लोगों की मदद अवश्य करें जो किन्ही कारणों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि यह कोशिश होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति पर्व के उल्लास से वंचित न रहे। हमारा प्रयास होना चाहिए दिवाली में कि हर घर में दीप जले और हर व्यक्ति तक मिठाई भी पहुंचे।

*पहले तलवार के बीच मनाए जाते थे त्योहार, अब प्रेम और व्यवहार से : डॉ. संजय निषाद*
इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पूर्व की सरकारों में त्योहार तलवार के बीच मनाए जाते थे, अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में शांति, प्रेम और व्यवहार से मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में भगवान राम ने निषादराज को गले लगाकर सम्मान दिया था आज श्रृंगवेरपुर में निषादराज की विशाल मूर्ति बनवाने समेत अनेक कार्यों से वही सम्मान योगी जी दे रहे हैं। डॉ. संजय निषाद ने कहा कि एक दौर वह भी था जब पूर्व की सरकारें वनटांगिया लोगों द्वारा अधिकार मांगने पर गोली चलवाती थीं और आज योगी जी ने राम नाम की गोली देकर उन्हें अधिकार सम्पन्न बना दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार त्रेतायुग में सभी लोग बिना भेदभाव एकसाथ रहते थे, वैसा ही शासन योगी जी भी बना रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद ने कहा कि वह योगी जी को और शक्ति देने के लिए हमेशा तैयार हैं।

*महाराज जी के हृदय में रहते हैं वनटांगिया लोग : रविकिशन*
कार्यक्रम में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि वनटांगिया लोग महाराज जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) के हृदय में रहते हैं। मुख्यमंत्री वनटांगिया लोगों से तबसे जुड़े हैं, जब इन वनवासियों को कोई पूछता नहीं था। वास्तव में वनटांगिया लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो ऐसे व्यक्तित्व के साथ दीपावली मनाते हैं जिन्हें देखने के लिए पूरे देश के लोग लालायित रहते हैं। रविकिशन ने कहा कि वनटांगिया लोगों के बीच सीएम योगी कभी खाली हाथ नहीं आते। उन्होंने वनग्रामों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है।
वनटांगिया दीपोत्सव में स्वागत संबोधन गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह सिंह और पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, खजनी के विधायक श्रीराम चौहान, चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, चौरीचौरा के विधायक सरवन निषाद, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चरगांवा की ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह, रणविजय सिंह मुन्ना, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, वनटांगिया मुखिया रामगणेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया सीएम ने*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव और लोकार्पण समारोह के मंच से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के लाभार्थी को स्वीकृति पत्र,  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को 450 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इन सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने दीपावली का उपहार भी दिया।

*सीएम के हाथों मिला जिले को 185 करोड़ का दीपावली उपहार*
वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के करकमलों से हुआ।

*सीएम ने किया स्टालों का अवलोकन, बच्चों का कराया अन्नप्राशन*
जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंचीय कार्यक्रम के बाद यहां वन, कृषि, उद्यान, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत राज आदि विभागों की तरफ से स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रदर्शनी के जरिये लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। उन्होंने स्टालों पर रुककर वहां मौजूद लोगों से जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की स्टाल पर तीन बच्चों का अन्नप्राशन कराया और उन्हें खूब दुलारा। सीएम योगी ने तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराकर उन्हें उपहार प्रदान किए।

*दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ, किया गांव का भ्रमण*
स्टालों का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव के भ्रमण पर निकले। वह सबसे पहले वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पहुंचे।

उनके घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री ने सभी गांववासियों के लिए दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार कर उनसे संवाद भी किया। कई बच्चों संग उन्होंने ठिठोली भी की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गांव में स्थित हिन्दू विद्यापीठ के बच्चों से मुलाकात कर मिठाई व अन्य उपहार दिए।
देशी शराब की दुकान के पास मृत मिला अधेड़

खजनी गोरखपुर।उनवल नगर पंचायत पुलिस चौकी के पास स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास ढढ़ौना गांव के निवासी मोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय कालिका सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष अचेत अवस्था में मिले।


प्रथम दृष्टया देखने पर लग रहा था कि जैसे उनकी मौत हो गई हो स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दे कर मौके पर बुलाया गया और मृत्यु की पुष्टि के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन बेटियों और एक बेटे के पिता थे, दो की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटी और एक बेटा अभी अविवाहित हैं।

उन्हें शराब पीने की आदत थी कभी-कभी अधिक शराब पी लिया करते थे।
थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पार्षद समद गुफरान में मलिन बस्ती में बच्चों के साथ मनाई दीपावली

गोरखपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया था कि इस बार दीपावली पर्व अकेले नहीं बल्कि अपने मोहल्ले वार्ड और मलिन बस्तियों में जाकर दीपावली मनाएं जिसका अनुपालन करते हुए वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने माया बाजार में मलिन बस्ती में जाकर बच्चों के साथ दीपावली मनाई और उन्हें उपहार भी दिया।

उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं वार्ड की जनता ने कहा कि पहली बार हुआ है कि कोई पार्षद उनके बीच जाकर दीपावली पर्व मना रहा है और बच्चों को उपहार भी दे रहा है ,पार्षद समद गुफरान लगातार वार्ड में सक्रिय रहते हैं लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निदान करने का प्रयास करते हैं यही वजह है कि लोग पार्षद समद गुफरान को सर आंखों पर बैठे हुए हैं बड़े बूढ़े बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सब पार्षद गुफरान को प्यार करते हैं।


मीडिया से बात करते हुए पार्षद समद गुफरान ने कहा कि  मुख्यमंत्री  का निर्देश प्राप्त हुआ था कि इस बार आप लोग दीपावली अकेले ना मनाये,वार्ड की जनता के साथ दीपावली मनाई उनके निर्देशों का पालन करते हुए आज मलिन बस्ती में बच्चों के साथ दीपावली मनाई है और उन्हें उपहार भी दिया है यह दीपावली का उपहार नहीं बल्कि उन तमाम बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया गया है  ।
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गोरखपुर। देश की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व.श्री मति इंदिरा गांधी जी की शहादत दिवस तथा देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार पटेल व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरेंद्र देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर की अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व मे समस्त कांग्रेस जनों के साथ विचार गोष्ठी प्रथम माल्यार्पण करके मनाया गया।


इस क्रम में निर्मला पासवान ने दीपावली के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया. इस अवसर पर उपस्थित
वरिष्ठ कांग्रेसी बृज नारायण शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तौकीर आलम जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार निषाद, महेंद्र मिश्रा अनुराग पांडे, प्रदेश सचिव दिलीप निषाद  देवेंद्र निषाद, जिला महासचिव मुन्ना तिवारी जिला सचिव राम नगीना साहनी रामसमुझ सांवरा सतीश पांडे बृज नारायण शर्मा निर्मल वर्मा पूनम मिश्रा हरसेवक त्रिपाठी अविनाश त्रिपाठी हिमांशु द्विवेदी, रणविविजय दुबे , सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे
सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

गोरखपुर। आधुनिक भारत के निर्माता,'भारत रत्न' से सम्मानित लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व महान समाजवादी नेता चिंतक एवं विचारक आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई।

संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवाद के महानायक, दार्शनिक तथा शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्र देव का जन्म फैजाबाद के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था।


आचार्य जी की विद्वत्ता एवं त्यागमय जीवन का महात्मा गांधी जी भी बहुत सम्मान करते थे। आचार्य जी की अध्यक्षता में ही कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ था। बौद्ध दर्शन पर उनका गहन अध्ययन था। वह लखनऊ विश्वविद्यालय और वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे।


देश के प्रथम गृहमंत्री / उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे। देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों का भारत देश में सम्मिलन उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदृष्टि का ही परिणाम है। उन्होंने भारत की एकता एवं साप्रदायिक सद्भाव के लिए आर०एस०एस० पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया ।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य नीरज शाही मनुरोजन यादव रामजतन यादव राघवेंद्र तिवारी राजू एहतेशाम खान अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव अर्जून यादव अरशद हुसैन सन्तोष यादव पुजारी यादव मैना भाई सोहराब खान चर्चिल अधिकारी नजमुल हसन राहुल यादव अविनाश तिवारी एजाज अंसारी खालिक अली महेंद्र यादव इमरान खान बीडी अंसारी अनिल सुनील धनंजय सर्वेश सत्यदेव विनोद कुमार मोहम्मद बसीम फैजान अख्तर बब्बू खान आविद अली मोहम्मद सलीम शोयब अंसारी इरशाद अहमद गुफरान अंसारी आदि मौजूद रहे
उनवल नगर पंचायत में वर्षों पुराने जर्जर संपर्क मार्ग का निर्माण हुआ

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में स्थित जलेश्वरनाथ शिव मंदिर से नीलकंठ महादेव शिव मंदिर तक जाने वाला लगभग एक किलोमीटर लंबा दशकों पुराना खड़जा संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट फूट कर जर्जर हो चुका था। जिससे शिव भक्त श्रद्धालुओं को मंदिरों तक आने जाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।

बताया गया कि उक्त खडंजा संपर्क मार्ग का निर्माण वर्षों पहले नगर पंचायत के निवासी श्रीराम साहनी के द्वारा जनहित में व्यक्तिगत रूप से कराया गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष एड.महेश दूबे के द्वारा उक्त मार्ग पर नए सीसी रोड का निर्माण कराया गया है।

चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश दूबे के द्वारा अगरबत्ती कपूर जलाकर उक्त संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। संपर्क मार्ग का निर्माण होने पर नगरवासियों ने चेयरमैन की सराहना की और प्रसन्नता जताई है।

*एसडीएम तहसीलदार ने दलित बस्ती के बच्चों को दी मिठाईयां*

खजनी गोरखपुर।उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह और तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने ग्राम प्रधान के सौजन्य से भरोहियां गांव की दलित बस्ती में पहुंच कर छोटे बच्चों को दीपावली के उपहार के रूप में मिठाईयां दी, बच्चों को पटाखों से दूर रहने और मिठाइयां खा कर मिलजुल कर त्योहार मनाने की नसीहत देते हुए अधिकारियों ने उन्हें पटाखों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव भी बताए बच्चों को फुलझडियां जलाने और दिए जलाने की सलाह दी। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश प्रसाद और अन्य लोग भी मौजूद रहे।