जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की नई घटना! अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के वाहन पर गोलीबारी,सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अखनूर के बट्टल इलाके में सोमवार की सुबह को सेना के वाहन पर हमला हुआ. सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों के इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. आतंकवादियों ने सेना की एंबुलेंस को निशाना बनाया था.
अधिकारी ने कहा, सेना के एक वाहन पर बट्टल एरिया में गोलीबारी की गई. इस अटैक में कोई हताहत की खबर नहीं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही जानकारी दी गई कि सतर्क सैनिकों ने संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया.
पिछले हफ्ते भी हुआ वाहन पर हमला
पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हमले सामने आए थे. आतंकवादियों ने बारामूला जिले में सेना के वाहनों पर घात लगाकर अटैक किया था. इस अटैक में दो सैनिक और दो पोर्टर मारे गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले हफ्ते जब राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कर्मियों और पोर्टर को लेकर एक काफिला अफ्रावत रेंज में नागिन पोस्ट की ओर जा रहा था, तभी बोटापथरी में आतंकवादियों ने सेना के दो ट्रकों पर गोलीबारी की.
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है”
सेना के वाहन पर बोटापथरी में हुए अटैक की घाटी के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की थी और दुख व्यक्त किया था. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था, नॉर्थ कश्मीर के बोटापथरी इलाके में सेना के वाहनों पर जो हमला हुआ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. इस हमले में हताहत हुई और कुछ लोग घायल हुए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा, कश्मीर में हालिया हमलों की यह संख्या गंभीर चिंता की बात है. मैं इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं और जिन लोगों की जान गई उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं यह भी दुआ करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह और जल्द स्वस्थ हो जाएं.
6 मजदूरों की हुई मौत
इस हमले से पहले भी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर इलाके में एक टनल की कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला किया था और मजदूरों को निशाना बनाया था. आतंकवादियों के इस अटैक में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी.









Oct 28 2024, 13:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.1k