प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सामने डॉ. अजय और बृहस्पत सिंह के बीच हुआ जमकर विवाद, नाराज बैज भोजन छोड़ लौटे रायपुर
बलरामपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो बड़े नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने ही भिड़ गए. दोनों के बीच विवाद इतना हुआ कि बैज भोजन छोड़कर रायपुर रवाना हो गए. दरअसल यह घटना आज बलरामपुर सर्किट हाउस में उस वक्त घटी, जब दीपक बैज जिले के दौरे पर थे. बैज थाने में हुई स्वास्थ्यकर्मी गुरुचरण मंडल की मौत के मामले में मृतक परिवार से मिलने गए थे. उनके साथ जिले के बहुत से कांग्रेसी भी थे. कांग्रेस की ओर से गठित जांच दल के संयोजक डॉ. अजय तिर्की भी थे, वहीं पार्टी से निष्कासित नेता पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह भी थे.
बैज और अन्य नेता मृतक परिवार से मिलकर वापस भोजन के लिए जब सर्किट हाउस पहुंचे तो फोटो सेशन को लेकर डॉ. अजय तिर्की और बृहस्पत सिंह आपस में भिड़ गए. देखते-देखते कहासुनी जमकर विवाद और गाली-गलौज में पहुंच गया. स्थानीय नेताओं की ओर से मामला शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन विवाद बढ़ता ही चला गया. आखिर में पीसीसी अध्यक्ष बैज भोजन छोड़कर ही रायपुर रवाना हो गए. नाराज बैज को मनाने की कोशिश नेता करते रहे, लेकिन वे नहीं रुके.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अजय तिर्की यह कहते हुए नाराज हो गए कि पार्टी से निष्कासित नेता यहां कैसे आ गए ? उन्हें तो किसी ने बुलाया ही नहीं था. इसी बात से बृहस्पत सिंह गुस्सा हो गए. उन्होंने भी तिर्की को तल्ख लहजे में जवाब दे दिया. और फिर दोनों के बीच बहस इस कदर होने लगी की कमरे का दरवाजा बंद करना पड़ा.
इस मामले में डॉ. अजय तिर्की और बृहस्पत सिंह ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है, जबकि बलरामपुर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विवाद हुआ है, लेकिन अभी इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे.
Oct 26 2024, 22:40