/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, गोलीकांड के घायल को बाइक से लेकर पहुंचे जिला अस्पताल Bahraich1
बहराइच हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, गोलीकांड के घायल को बाइक से लेकर पहुंचे जिला अस्पताल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गोली लगने से घायल राम गोपाल को साथी बाइक से जिंदा हालत में जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। राम गोपाल बाइक पर ही घायल होकर तड़प रहे थे।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महराजगंज में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हो गई थी। जिसमें राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा को सरफराज उर्फ रिंकू सोनार पुत्र अब्दुल हमीद ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल राम गोपाल को पहले तहसीलदार ने अपना वाहन देने से मना कर दिया। एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर घायल राम गोपाल को लेकर उसके साथ बाइक से ही जिला अस्पताल शाम सात बजे पहुंच गए।

बाइक पर घायल बैठे राम गोपाल तड़प रहे थे। कुछ देर बाद उनका इलाज शुरू हुआ और इलाज के दौरान मौत हो गई। यह वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही सभी कह रहे हैं कि किसी न किसी वाहन से अगर समय से राम गोपाल को जिला अस्पताल भेजा जाता तो जान बच सकती थी।

बहराइच में बिना मान्यता के 495 मदरसे हो रहे संचालित, 40000 छात्र ले रहें तालीम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 495 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इनमें सदर और नानपारा तहसील क्षेत्र में इनकी संख्या सबसे अधिक है। इन मदरसों में फंडिंग से प्राप्त होने वाली राशि से ही सभी को वेतन दिया जाता है। नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले में 495 मदरसे बिना मान्यता के संचालित है। इन मदरसों को विभिन्न मद से फंड प्राप्त हो रही है।

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को प्राप्त हो रही फंडिंग की जांच और सत्यापन के लिए शासन की ओर से जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र भेजा गया है। यह पत्र बहराइच जिले में भी दो दिन पूर्व आया है। जिसमें निदेशक जे रीभा ने पत्र जारी कर इनके जांच एटीएस से करवाने की बात कही है।इनमें सबसे अधिक मदरसे नानपारा और सदर तहसील में संचालित हैं।

इन मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्राप्त होने वाले फंड से ही वेतन दिया जाता है। मालूम हो कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में 40 हजार और मान्यता प्राप्त मदरसों में 70 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन का पत्र आया है, इसके बारे में बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी से वार्ता हुई है। एटीएस की यूनिट जिले के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में फंडिंग की जांच कर रही है। जिसमें सभी को सहयोग के भी निर्देश दिए गए हैं।

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या एक नजर में

सदर तहसील 110

नानपारा 108

कैसरगंज 105

पयागपुर 70

मिहिपुरवा 58

महसी 44

औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में सभी प्रकार के उद्यमों, उद्योगों की स्थापना तेजी से हो रही है। उद्यम/उद्योग-धंधे स्थापित करने वाले उद्यमियों को हर स्तर पर सुविधा व सहयोग दिया जा रहा है। निवेश मित्र के माध्यम उद्यमियों को उद्यम स्थापना के क्रम में वांछित अनापत्ति/लाइसेन्स/अनुमति आदि को प्राप्त करने की पूर्णतया ऑनलाइन व्यवस्था की गई है जिससें उद्यमी समयबद्ध रूप से स्वीकृतियाँ आदि प्राप्त कर रहे है। तत्कम में विभाग की रोजगार परक योजना यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना को निवेश मित्र पोर्टल से लिंक करा दिया गया है जिससे आवेदन कर्ताओं को आवेदन करने में और अधिक सुविधा प्राप्त हो गयी है। उक्त के साथ ही पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का अनुश्रवण भी अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2020-21 से दिनाक 18.04.2024 तक कुल लगभग 2794180 उद्यम पंजीकृत हुये हैं।

उ०प्र० सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना, हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना, विशिष्ट शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना, 72 घण्टे में अभिस्वीकृति प्रमाण-पत्र निर्गमन, स्टाम्प ड्यूटी छूट और कारीगरों की सूची को ऑनलाइन कराया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों के विलम्बित भुगतान की समस्या के त्वरित निराकरण हेतु राज्य स्तर पर गठित फैसिलिटेशन काउसिंल की व्यवस्था को मण्डल स्तर पर विकेन्द्रीकृत किया गया है. जिससें उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके।

लोन मेला-उ०प्र० सरकार द्वारा लाकडाउन के विषम समय में एमएसएमई इकाईयों को लाभान्वित कराने हेतु ३ केडिट आनलाइन लोन मेला का आयोजन किया गया। प्रदेश के लोगों को रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु दिनाक 23-06-2021 को ऑनलाइन रोजगार संगम कार्यक्रम में लगभग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की इकाइयों को आनलाइन ऋण वितरण किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 09 जनपदों में सामान्य सुविधा केंद्र का ऑनलाइन शिलान्यास हुआ तथा ई-सेवा पोर्टल का भी शुभारम्भ किया गया। तत्क्रम में दिनांक 30-06-2022 को मिशन रोजगार के तहत रोजगार संगम लोन मेला समारोह का आयोजन करते हुए ऑनलाईन ऋण वितरण किया गया एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 05 जनपदो में सामान्य सुविधा केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन हुआ। 27 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर एक वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमएसएमई क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा रू० 20 हजार करोड का ऋण वितरण किया गया। दिनांक 03-01-2024 को एमएसएमई क्षेत्र हेतु रू0 51000 करोड के मेगा ऋण वितरण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा जनपद मथुरा, मेरठ, अमरोहा, सीतापुर के लिए 04 प्लेज पार्क हेतु चेक वितरण किया गया तथा 03 ओडीओपी सीएफसी जनपद सहारनपुर सम्भल, मुरादाबाद का लोकार्पण किया गया। ओडीओपी उत्पादों के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु निगम द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का विमोचन मा० मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम कलस्टर विकास योजना के अन्तर्गत 04 सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) स्थापित किये जा चुके है एवं 02 स्थापनाधीन है। 14 से 27 नवम्बर, 2021 के मध्य भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का सफलता पूर्वक आयोजन नई दिल्ली में किया गया जिसमें विभाग को “गोल्डन पुरस्कार” प्राप्त हुआ है। 14 से 27 नवम्बर 2022 के मध्य भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तर प्रदेश को फोकस राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्तमान में 14 से 27 नवम्बर, 2023 के मध्य आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन नई दिल्ली में भागीदारी के लिये फोकस राज्य उत्तर प्रदेश को विशेष प्रशंसा पदक से पुरस्कृत किया गया जिसमें एम0एस0एम0ई0 एवं एक जनपद एक उत्पाद के स्टॉल लगाये गये थे।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस)-ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में दिनांक 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक प्रथम यू0पी0आई0टी0एस0 का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया गया। उक्त शो में प्रदेश एक्सपोर्टर्स सहित ओडीओपी उत्पाद विभिन्न सेक्टर की इकाईयो तथा सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों ने अपने स्टॉल लगाये। शो में लगभग 70 देशों के ब्रायर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शो के माध्यम से प्रदेश में निवेश तथा एक्सपोर्ट बढ़ाने की दिशा में सफल प्रयास किया गया है। भारत सरकार द्वारा शासकीय क्रय हेतु पारदर्शी एवं गुणवत्ता परख व्यवस्था के अन्तर्गत सामान्य क्रय व्यवस्था लागू की गयी है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी अंगीकृत किया गया है उ0प्र0 में जेम सेल लखनऊ में स्थापित किया गया। उत्तर प्रदेश को सरकारी विभागों में देश में सबसे अधिक जैम पोर्टल पर क्रय किये जाने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। क्रेेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह-2023 के विभिन्न कैटेगरी के अवाडर््स में प्रदेश को छ कैटेगरी में प्रथम स्थान तथा 2 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

प्रदेश में तृतीय ग्राउण्ड बैंकिग सेरेमनी दिनांक 03 जून 2022 को आयोजित की गयी जिसमें एमएसएमई क्षेत्र के 159 उद्यमियों द्वारा उद्यम स्थापनार्थ शिलान्यास कराया गया जिसके अन्तर्गत रू0 1934.64 करोड की पूँजी निवेश आच्छादित है।प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन दिनांक 10-12 फरवरी, 2023 को किया गया, निवेश को आकर्षित करने हेतु एमएसएमई क्षेत्र में भी 8877 एमओयू हस्ताक्षरित करायें गये जिससे रू0 138127.45 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं जिन्हे धरातल पर लाने हेतु लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है जिससे अधिकाधिक रोजगार सृजन हो सकें। इसी क्रम में दिनांक 19.02.2024 को आयोजित ग्राउण्ड बेक्रिंग सेरेमनी / 4ण्0 में एमएसएमई क्षेत्र के 2605 एमओयू के रू0 39967.99 करोड के निवेश प्रस्तावों को शामिल किया गया।

प्रदेश में विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर दिनांक 17.09.2022 को 40 हस्तशिल्पियों को पुरस्कृत किया गया है। उ०प्र० सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 65 उद्यनियों को भी पुरस्कृत किया गया। विश्वकमा जयन्ती की पूर्व संध्या पर दिनांक 16.09.2023 को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किये गये। विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर दिनांक 17.06.2024 को हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को टूलकिट वितरित किये गये तथा एमएसएमई इकाईयों को रू0 50,000 करोड़ के ऋण वितरित किये गये।

ओडीओपीमार्ट डाट काम पोर्टल लॉन्च किया गया है। सभी ई-कामर्स बेवसाइड पर ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। ई-कामर्स बेवसाइड पर 20,000 से अधिक ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद बेचे जा रहे हैं। प्रदेश की उत्पादित वस्तुओं की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ रही है। देश के निर्यात में प्रदेश की भागीदारी को दोगुना करके प्रदेश के आर्थिक विकास के पथ को प्रशस्त करने के उद्देश्य से ‘एक्सपो मार्ट, लखनऊ एवं ग्रेटर नोयडा’ की स्थापना भी की गई है। विश्व प्रसिद्ध भदोही के कलात्मक ऊनी कालीनों एवं ऊनी दरियों के उत्पादन एवं निर्यात की अभिवृद्धि हेतु भदोही में ‘भदोही कार्पेट बाजार (एक्सपो मार्ट)’ की स्थापना की गयी है।

औद्योगिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु अभिनव प्रयास के रूप में पीएलईडीजीई योजना लायी गयी है. जिसके अंतर्गत 10 से 50 एकड़ तक के एम.एस.एम.ई. पार्क विकसित करने हेतु वांछित लागत रू0 50 लाख प्रति एकड की दर से 1ः वार्षिक साधारण ब्याज पर उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना के उत्साहवर्धन परिणाम प्राप्त हुए है एवं प्रदेश में अब तक कुल 11 प्लेज पार्कों की स्वीकृति जनपद अलीगढ़, सहारनपुर, कानपुर देहात, हापुड़ सम्भल, झांसी, मेरठ अमरोहा, सीतापुर, मथुरा एवं उन्नाव में की जा चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इन इकाईयों को अधिकतम रू0 5.00 लाख तक की सीमा तक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 02 इकाईयों को कुल रू0 10.00 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में 01 उद्यमी के सन्दर्भ में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है जो प्रकियाधीन है। प्रदेश के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नये सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना हेतु वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 के बजट में नई योजना के रूप में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” प्रारम्भ किया गया है जिसके लिये 1000 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।

कृषकों को पक्की रसीद उपलब्ध कराएं कृषि रक्षा रसायन विक्रेता

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा ने जिले के कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं को सचेत किया है कि कृषि रक्षा रसायनों का विक्रय निर्धारितएम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर कदापि न करें तथा अवैध रूप से कृषि रक्षा रसायन का भण्डारण, वितरण एवं विक्रय न किया जाय।

सभी विक्रेताओं को सुझाव दिया गया है कि स्टॉक पंजिका को अद्यतन रखा जाय। पंजिका में अंकित स्टॉक एवं प्रतिष्ठान एवं गोदाम में भण्डारित भौतिक स्टॉक में कोई अन्तर नहीं होना चाहिए। सभी विक्रेता लाइसेन्स पर अंकित प्राधिकार पत्र के अलावा अन्य किसी भी रसायनों की बिक्री न की जाय। किसानों को कीटनाशी रसायन का विक्रय फसल संस्तुतियों के आधार पर किया जाय तथा क्रेता कृषकों को कैश मेमो/पक्की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाये। अन्यथा की स्थिति में विरुद्ध कीटनाशी अधिनियम-1968 एवं नियमावली-1971 की सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यावाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, जिले में 29 अक्टूबर से संचालित होगा पुनरीक्षण अभियान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु 29 अक्टूबर 2024 से संचालित होने वाले अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी की जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 09, 10, 23 व 24 नवम्बर 2024 विशेष अभियान तिथियां होंगी। डीएम ने बताया कि निर्धारित समयावधि में प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 दिसम्बर 2024 निर्धारित है। जबकि निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों में जनपद के समस्त 2711 बूथ लेवल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पूर्वान्ह 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्त्तियां प्राप्त करेंगे। डीएम मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाते हुए अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।

डीएम ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन तिथि 29 अक्टूबर 2024 को मतदाताओं की बात की जाय तो जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 2591430 है जिसमें से पुरूष 1369351, महिला 1222018 जबकि अन्य की संख्या 61 है। विधानसभा निर्वाचन क्षे़त्रवार देखा जाय तो वि.नि.क्षेत्र बलहा में कुल मतदाता 371047 जिसमें पुरूष 197040, महिला 174000 व अन्य 07, मतदान केन्द्र 161, मतदेय स्थल 373, तैनात बीएलओ 373 व सुपरवाईज़र 38, वि.नि.क्षेत्र नानपारा में कुल मतदाता 351588 जिसमें पुरूष 185203, महिला 166381 व अन्य 04, मतदान केन्द्र 169, मतदेय स्थल 368, तैनात बीएलओ 368 व सुपरवाईज़र 38 तथा वि.नि.क्षेत्र मटेरा में कुल मतदाता 346747 जिसमें पुरूष 182845, महिला 163900 व अन्य 02, मतदान केन्द्र 199, मतदेय स्थल 375, तैनात बीएलओ 376 व सुपरवाईज़र 37 हैं।

इसी प्रकार वि.नि.क्षेत्र महसी में कुल मतदाता 342788 जिसमें पुरूष 181514, महिला 161272 व अन्य 02, मतदान केन्द्र 179, मतदेय स्थल 366, तैनात बीएलओ 366 व सुपरवाईज़र 30, वि.नि.क्षेत्र बहराइच में कुल मतदाता 405575 जिसमें पुरूष 212979, महिला 192561 व अन्य 35, मतदान केन्द्र 177, मतदेय स्थल 412, तैनात बीएलओ 412 व सुपरवाईज़र 41, वि.नि.क्षेत्र पयागपुर में कुल मतदाता 385837 जिसमें पुरूष 204289, महिला 181541 व अन्य 07, मतदान केन्द्र 256, मतदेय स्थल 420, तैनात बीएलओ 420 व सुपरवाईज़र 38 तथा वि.नि.क्षेत्र कैसरगंज में कुल मतदाता 387848 जिसमें पुरूष 205481, महिला 182363 व अन्य 04, मतदान केन्द्र 245, मतदेय स्थल 397, तैनात बीएलओ 397 व सुपरवाईज़र 40 हैं।

डीएम ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि बूथ लेबिल एजेन्टों की तैनाती कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध करा दें। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान की सफलता के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बीएलओ की बैठक कराएं तथा पुनरीक्षण अभियान के दौरान शिक्षण संस्थाओं पर फोकस कर विशेषकर 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु करने वाली छात्राओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े जाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथियों में मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय तथा घर-घर भ्रमण के दौरान सभी बीएलओ परिवार में आयी नई बहुओं का नाम अवश्य मतदाता सूची में जोड़े।

इस अवसर पर भाजपा से सुनील श्रीवास्तव, कांग्रेस से गोपीनाथ, समाजवादी पार्टी से जफर उल्लाह खां बन्टी, बीएसपी से अशर्फी लाल गौतम, अपना दल से सत्येन्द्र कुमार वर्मा सहित अपर जिला अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सहायक जिला निवार्चन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

कृषकों को पक्की रसीद उपलब्ध कराएं कृषि रक्षा रसायन विक्रेता

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा ने जिले के कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं को सचेत किया है कि कृषि रक्षा रसायनों का विक्रय निर्धारित एम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर कदापि न करें तथा अवैध रूप से कृषि रक्षा रसायन का भण्डारण, वितरण एवं विक्रय न किया जाय।

सभी विक्रेताओं को सुझाव दिया गया है कि स्टॉक पंजिका को अद्यतन रखा जाय। पंजिका में अंकित स्टॉक एवं प्रतिष्ठान एवं गोदाम में भण्डारित भौतिक स्टॉक में कोई अन्तर नहीं होना चाहिए। सभी विक्रेता लाइसेन्स पर अंकित प्राधिकार पत्र के अलावा अन्य किसी भी रसायनों की बिक्री न की जाय। किसानों को कीटनाशी रसायन का विक्रय फसल संस्तुतियों के आधार पर किया जाय तथा क्रेता कृषकों को कैश मेमो/पक्की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाये। अन्यथा की स्थिति में विरुद्ध कीटनाशी अधिनियम-1968 एवं नियमावली-1971 की सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यावाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि त्यौहारों विशेषकर दीपावली के दृष्टिगत समस्त चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर बर्न वार्ड को क्रियाशील रखते हुए तैनात चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर एम्बुलेन्स के साथ-साथ चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय।

जन्म मृत्यु पंजीकरण सीआरएस प्रणाली की समीक्षा के दौरान जिला चिकित्सालय महिला विंग में शत-प्रतिशत जन्म मृत्यु पंजीकरण न होने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अवशेष पात्र लोगों के गोल्डेन कार्ड बनवाये जायें। आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाये जाने के उद्देश्य से डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि गांवों का भ्रमण कर सभी पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जाय।

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन एवं अन्धता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि सरकारी चिकित्सालयों में मोतियाबिन्द के आपरेशन को बढ़ाया जाय तथा प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों से समन्वय कर मोतियाबिन्द के आपरेशन हेतु कैम्प आयोजित किये जायें।

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीबीटी लक्ष्य से कम पाये जाने पर जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शेष सभी लाभार्थियों के खातों में खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जाय। डीएम ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह अपने स्तर पर कार्यक्रम की समीक्षा कर उन्हें अवगत कराते रहें। डीएम ने यह भी कहा कि दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु भी शिविर का आयोजन किया जाय।

नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि स्थानों पर इन्फैन्टोमीटर, स्टेडियो-मीटर वजन मशीन आदि की कमी है। जिससे सभी प्रकार जांचें नहीं हो पारी है। डीएम ने निर्देश दिया कि वीएचएसएनसी खातों में उपलब्ध धनराशि से नियमानुसार आवश्यक उपकरणों का क्रय कर लिया जाये ताकि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की जांच प्रभावित न हो। डीएम ने समस्त अधीक्षकों को निर्देश दिया कि टीकाकरण सत्रों का प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आरसीएस कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। एमसीएच पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसी गति को बनाये रखने का निर्देश दिया। बैठक के अन्त में डीएम ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर, फखरपुर व हुज़ूरपुर के अधीक्षक, बीपीएम व बीसीपीएम को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया।

बैठक का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एम.एम. त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एम.एल. वर्मा, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मिठाई विक्रेताओं के साथ उपायुक्त राज्य कर ने की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कर राजस्व में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत उपायुक्त राज्य कर प्रशासन बहराइच के कार्यालय पर उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर बहराइच चन्द्रकेश गौतम द्वारा मिठाई विक्रेता व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में मिठाई निर्माण व्यवसाय में करदेयता पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान श्री गौतम द्वारा व्यापारियों को सुझाव दिया गया कि बिल/इन्वायस अनिवार्य रूप से जारी किया जाय। जिससे अधिकाधिक कर राजस्व का सृजन किया जा सके। बैठक में मौजूद व्यवसायियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि बिक्री के दौरान विभागीय दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।

बैठक के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अमर सिंह ने व्यापारियों को खाद्य अपमिश्रण एवं मानकों की जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षा की गई कि जनस्वास्थ्य के मद्देनज़र साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा मिष्ठान को तैयार करते समय किसी अधोमानक अथवा सेंथेटिक सामग्री का प्रयोग कदापि न किया जाय। इस अवसर पर मिष्ठान निर्माता व्यापारी सुशील मिश्रा, शुभम यज्ञसेनी, सुशील मिश्रा, सनोज कुमार, मानस यज्ञसेनी सहित अन्य व्यवसायी तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं राज्य कर विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दीपावली से पूर्व कार्मिकों को होगा वेतन का भुगतान: एसटीओ

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली पर्व के मद्देनज़र शासन द्वारा नियत तिथि से पूर्व 30 अक्टूबर 2024 को सरकारी कार्मिकों के माह अक्टूबर 2024 के वेतन का भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया है। श्री शरण ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि माह अक्टूबर 2024 का वेतन बिल तैयार कर डीडीओ पोर्टल पर दी गयी व्यवस्थानुसार भुगतान तिथि 30 अक्टूबर 2024 शेड्यूल करने के उपरान्त यथाशीघ्र कोषागार में बिल प्रेषित कराये, जिससे वेतन बिलो का ससमय पारण किया जा सके।

ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग में ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के पद पर चयनित जनपद के 06 अभ्यर्थियों एवं पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित 07 अभ्यर्थियों को विकास भवन सभागार में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह के दौरान एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिस तरह सरकार मिशन रोजगार को निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रकिया से सफल बनाने में जुटी है और लगातार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करा रही है, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में प्रदेश के हर युवा को सरकारी नौकरी मुहैया होगी। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली से पूर्व होनहार युवाओं को नियुक्ति-पत्र मिलने से उनके परिवार के लिये सरकार का बड़ा तोहफा है। मा. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कार्मिकों को निर्देश दिया कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) के पद चयनित शुभम तिवारी, रामकिंकर तिवारी, कुंवर प्रताप सिंह, विवेक श्रीवास्तव, राम निवास राना एवं अमरेश कुमार पाण्डेय व पंचायतीराज विभाग के नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी विशाल सिंह पटेल, सौरभ गौतम, घनश्याम, दिकरव सिंह, श्यामजी ओझा,कृष्ण कुमार एवं कु. निधि सिंह को जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए आसन्न त्यौहारों की बधाई दी। जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त कार्मिकों से अपेक्षा की कि जिस तरह सरकार द्वारा निष्पक्ष व्यवस्था से आपका चयन किया गया है, उसी तरह आप भी पूरी संजीदगी के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले निर्धन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुश्री श्रद्धा पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक देवव्रत शर्मा, सहायक विकास अधिकारी सुल्तान अहमद सिद्दीकी, वैदेही रमण वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अमित कुमार पदम् एवं पंचायतीराज विभाग के डी.पी.एम. सुनील चौरसिया व अनूप कुमार मौर्य तथा नवनियुक्त कार्मिकों के परिजन मौजूद रहे।